कोहलवर्ग का नैतिक विकास संबंधित प्रश्नोत्तरी | Kohlberg TheoryMay 20, 2023Lokesh Kumar SwamiPsychology Test Series 0% 84 Best of Luck कोहलवर्ग का नैतिक विकास संबंधित प्रश्नोत्तरी | Kohlberg Theory 1 / 15 1. किस अवस्था में बालक भय के निमित्त होकर नैतिक आचरण प्रकट करता है ! A) दंड उन्मुक्ता B) साधनात्मक उन्मुक्ता C) प्रशंसा सुनने की उन्मुक्ता D) व्यवस्था बनाए रखने की उन्मुक्ता 2 / 15 2. किस स्थिति में लोगों के नैतिक विकास की अवस्था सामाजिक आदेश, कानून, न्याय और कर्त्तव्यों पर आधारित होती है जैसे किशोर सोचते हैं कि समाज अच्छे से चले इसके लिए कानून के द्वारा बनाए गए दायरे के अन्दर ही रहना A) सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने पर आधारित नैतिक चिन्तन B) अच्छे आपसी व्यवहार व सम्बन्धों पर आधारित नैतिक चिन्तन C) सामाजिक अनुबन्ध, उपयोगिता और व्यक्तिगत अधिकारों पर आधारित नैतिक चिन्तन D) सार्वभौमिक नीति सम्मत सिद्धांतों पर आधारित नैतिक चिन्तन 3 / 15 3. किस अवस्था में बालक में सर्वाधिक नैतिकता होती है! A) पूर्व परंपरागत अवस्था B) परंपरागत अवस्था C) उत्तर परंपरागत अवस्था D) उपरोक्त सभी 4 / 15 4. नैतिक विकास बालक में होता है ! A) सामान्य से विशिष्ट की ओर B) विशिष्ट से सामान्य की ओर C) अंश से पूर्व की ओर D) सूक्ष्म से स्थूल की ओर 5 / 15 5. किस अवस्था में लोग एक पूर्व आधारित सोच से चीजों को देखते हैं। जैसे देखा गया है कि अक्सर बच्चों का व्यवहार उनके मां-बाप या किसी बड़े व्यक्ति द्वारा बनाए गए नियमों पर आधारित होता है। A) पूर्व परंपरागत अवस्था B) परंपरागत अवस्था C) उत्तर परंपरागत अवस्था D) उपरोक्त सभी 6 / 15 6. किस अवस्था में बालक सामाजिक परिपक्वता को दर्शाता है! A) पूर्व परंपरागत अवस्था B) परंपरागत अवस्था C) उत्तर परंपरागत अवस्था D) उपरोक्त सभी 7 / 15 7. किस अवस्था में बालक समाज की वास्तविक परंपराओं को ठीक प्रकार से नहीं समझता! A) पूर्व परंपरागत अवस्था B) परंपरागत अवस्था C) उत्तर परंपरागत अवस्था D) उपरोक्त सभी 8 / 15 8. किसे "नैतिक यथार्थवाद (Moral realism) का स्तर" भी कहते है! A) पूर्व परंपरागत अवस्था B) परंपरागत अवस्था C) उत्तर परंपरागत अवस्था D) उपरोक्त सभी 9 / 15 9. किस अवस्था में बालक पुरस्कार या लालच के निमित्त होकर नैतिक आचरण प्रकट करता है ! A) दंड उन्मुक्ता B) साधनात्मक उन्मुक्ता C) प्रशंसा सुनने की उन्मुक्ता D) व्यवस्था बनाए रखने की उन्मुक्ता 10 / 15 10. किसके आधार पर कोहलवर्ग ने बालक के नैतिक विकास को तीन चरणों में विभाजित किया! A) साक्षात्कार के आधार पर B) लिखित परीक्षा के आधार पर C) व्याख्या के आधार पर रेटिंग D) स्केल के आधार पर 11 / 15 11. किस अवस्था को "बंटनात्मक यथार्थवाद" कहते है! A) पूर्व परंपरागत अवस्था B) परंपरागत अवस्था C) उत्तर परंपरागत अवस्था D) उपरोक्त सभी 12 / 15 12. कोहलवर्ग के अनुसार किस समय को नैतिक तर्कणा वर्ष कहा गया है! A) 6 से 10 वर्ष B) 10 से 16 वर्ष C) 16 से 20 वर्ष D) 7 से 11 वर्ष 13 / 15 13. "जिसकी लाठी उसकी भैंस" यह कहावत किस अवस्था को प्रभावित करती है! A) पूर्व परंपरागत अवस्था B) परंपरागत अवस्था C) उत्तर परंपरागत अवस्था D) उपरोक्त सभी 14 / 15 14. चिंतन का सबसे निचला चरण माना गया है! A) पूर्व परंपरागत अवस्था B) परंपरागत अवस्था C) उत्तर परंपरागत अवस्था D) उपरोक्त सभी 15 / 15 15. किस अवस्था में व्यक्ति यह सोचने लगता है कि कुछ मूल्य, सिद्धांत और अधिकार कानून से भी ऊपर हो सकते हैं। व्यक्ति वास्तविक सामाजिक व्यवस्थाओं का मूल्यांकन इस दृष्टि से करने लगता है कि वे किस हद तक मूल अधिकारों व मूल्यों का संरक्षण करते है। A) सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने पर आधारित नैतिक चिन्तन B) अच्छे आपसी व्यवहार व सम्बन्धों पर आधारित नैतिक चिन्तन C) सामाजिक अनुबन्ध, उपयोगिता और व्यक्तिगत अधिकारों पर आधारित नैतिक चिन्तन D) सार्वभौमिक नीति सम्मत सिद्धांतों पर आधारित नैतिक चिन्तन NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 5% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback