निर्वाचन
Que. 1 = कौनसा अधिकारी मतदान अधिकारियों के सहयोग से मतदान केंद्र पर मतदान कार्य सम्पन्न करवाता है ?
【a】Election officer
【b】SDM officer
【c】पीठासन अधिकारी ✔
【d】सभी
Que.2 मतदान होता है ?
【a】स्थाई
【b】पर्यन्त
【c】गुप्त ✔
【d】कोई नहीं
Que.3 = लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) किस पद्ति के तहत करवाये जाते है ?
【a】संक्रमण प्रणाली
【b】फर्स्ट पास्ट दी पोस्ट ✔
【c】स्वतंत्र रूप
【d】सभी
Que.4 = D E O होता हैं ?
【a】Chief election officer
【b】Chief Secretary
【c】 Election officer
【d】District election officer ✔
Que.5 = भारतीय चुनाव आयोग ( Indian Election Commission) कितने सदस्यीय निकाय हैं ?
【a】2
【b】3 ✔
【c】4
【d】5
Que.6 = Vishwanath pratap singh प्रधानमंत्री बने थे तब चुनाव किस वर्ष हुए थे ?
【a】1980
【b】1984
【c】1989 ✔
【d】1991
Que.7 = पहले आम चुनाव के बाद 1953 में कितने दलों को राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई थी ?
【a】2
【b】4 ✔
【c】8
【d】10
Que.8 = लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव वयस्क मताधिकार के आधार पर सम्पन्न होंगे, किस अनुच्छेद में बताया गया है ?
【a】324
【b】325
【c】326 ✔
【d】328
Que.9 = मतदान की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई थी किस संसोधन के तहत ?
【a】41वे
【b】51 वे
【c】35 वे
【d】61 वे ✔
Que.10 = मतदान की उम्र 21 से 18 वर्ष तो यह संसोधन अधिनियम प्रभावी रूप से लागू कब किया गया था ?
【a】26 जनवरी 1952
【b】28 जून 1975
【c】26 नवम्बर 1982
【d】28 मार्च 1989 ✔
Que.11 किस वर्ष से निर्वाचन आयोग मतपत्रों के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (Electronic Voting Machines) का उपयोग कर रहा है ?
【a】 1980
【b】 1990
【c】 1998✔
【d】 2004
Que.12 किस वर्ष के लोकसभा चुनाव में EVM का पूर्ण प्रयोग किया गया ?
【a】 2004✔
【b】 2009
【c】 2014
【d】 2019
Que.13 निम्नलिखित में से EVM के लाभ है ?
【a】 ईवीएम से अवैध और संदेहास्पद मतों की संभावना समाप्त हो जाती है जो कि चुनाव विवादों और चुनाव याचिकाओं का प्रमुख कारण रहा है।
【b】 इसमें मतगणना की प्रक्रिया आसान और द्रुत हो जाती है।
【c】 कागज की खपत कम होती है और पर्यावरण पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
【d】 उपर्युक्त सभी✔
Que.14 लोकसभा चुनाव निर्वाचन (Lok Sabha election) की किस पद्धति के अनुसार किया जाता है ?
【a】 समानुपातिक निर्वाचन प्रणाली।
【b】 अनुपातिक निर्वाचन प्रणाली।
【c】 फस्ट पास्ट ऑफ द पोस्ट प्रणाली✔
【d】 उपरोक्त सभी
Que.15 लोकसभा और विधानसभा चुनाव वयस्क मताधिकार के आधार पर संपन्न होंगे संविधान के किस अनुच्छेद में इसका उल्लेख है ?
【a】 अनुच्छेद 324
【b】 325
【c】 326✔
【d】 329
Que.16 किस वर्ष निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू की ?
【a】 वर्ष 1990
【b】 वर्ष 1991✔
【c】 1968
【d】 1975