भारत की स्थिति और विस्तार MCQ Test | Indian Geography 0% 73 भारत की स्थिति और विस्तार MCQ Test | Indian Geography 1 / 40 1. निम्नलिखित में से कौन सा देश है क्षेत्रफल में भारत से बड़ा है? A) ईरान B) फ्रांस C) मिस्र D) चीन 2 / 40 2. निम्नलिखित में से किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी स्थलीय सीमा है? A) बांग्लादेश B) पाकिस्तान C) चीन D) म्यांमार 3 / 40 3. . सर्वाधिक तटीय सीमा किस राज्य/के०शा०प्र०की है ? A) गोआ B) A & N C) गुजरात D) लक्षद्वीप 4 / 40 4. भारत की सबसे लम्बी सीमा हैं A) चीन B) पाकिस्तान C) म्यांमार D) बाग्लादेश 5 / 40 5. भारत के केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे छोटी जलीय सीमा किसकी है A) पांडिचेरी B) लक्षदीप C) दमन व दीव D) दादर नगर हवेली 6 / 40 6. भारत का प्राचीन नाम था? A) आर्यावर्त B) हिंदूवर्त C) इरावत D) सिन्धुवर्त 7 / 40 7. भारत की उत्तर से दक्षिण तक कि लम्बाई हैं A) 3214 B) 2933 C) 3314 D) 2339 8 / 40 8. निम्नलिखित याम्योत्तर में से कौन सा भारत का मानक याम्योत्तर है? A) 69°30`पूर्व B) 75°30`पूर्व C) 82°30`पूर्व D) 90°30`पूर्व 9 / 40 9. भारत के कितने राज्य पड़ोसी देशों से स्थलीय सीमा बनाते हैं ? A) 15 B) 16 C) 17 D) 18 10 / 40 10. भारत का पड़ोसी देशों के साथ सीमा विस्तार का अवरोही क्रम होगा ? A) बांग्लादेश, पाकिस्तान, चीन B) बांग्लादेश, नेपाल, चीन C) बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान D) बांग्लादेश, चीन, नेपाल 11 / 40 11. भारत की तट रेखा को कितने भागों में बांटा जा सकता हैं A) 3 B) 4 C) 2 D) 5 12 / 40 12. बांग्लादेश से 3 दिशाओं से गिरा हुआ राज्य है? A) मेघालय B) मणिपुर C) त्रिपुरा D) असम 13 / 40 13. सिंधु को इंडस नाम दिया ? A) ईरानियों ने B) यूनानियो ने C) आर्यों ने D) सेल्युकस ने 14 / 40 14. फ्रांस की बस्ती चंद्र नगर का भारत में विलय कब हुआ? A) 1961 B) 1949 C) 1956 D) 1964 19 जून 1949 15 / 40 15. शिपकिला प्रसिद्ध पर्वतीय दर्र हैं A) हिमाचल प्रदेश B) जमू कश्मीर C) सिकिम D) उत्तराखंड 16 / 40 16. भारत के जिस राज्य की सीमा किसी अन्य देश से नही मिलती हैं वह हैं A) पंजाब B) मेघालय C) त्रिपूरा D) हरियाणा 17 / 40 17. भारत का मानक देशान्तर किस राज्य से नही गुजरता है ? A) उत्तर प्रदेश B) मध्य प्रदेश C) झारखंड D) छत्तीसगढ़ 18 / 40 18. भारत के सबसे दक्षिण स्थान को इंगित करता है A) कन्याकुमारी B) नागरकोइल C) इन्द्रीरा प्वाइंट D) रामेश्वर 19 / 40 19. अगर आप एक सीधी रेखा में राजस्थान से नागालैंड की यात्रा करें तो निम्नलिखित नदियों में से किस एक को आप पार नहीं करेंगे? A) यमुना B) सिंधु C) ब्रह्मपुत्र D) गंगा 20 / 40 20. भारत के कितने अंतरिक राज्य हैं जिनकी सीमा किसी देश या सागर से नहीं लगती? A) 4 B) 5 C) 6 D) 7 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड तेलंगाना और हरियाणा 21 / 40 21. भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रखला कोनसी हैं A) हिमालय B) विंध्याचल C) सतपुड़ा D) अरावली 22 / 40 22. पांडिचेरी कितने राज्यो में अवस्थित है A) 2 B) 3 C) 4 D) 1 23 / 40 23. मानक देशांतर रेखा और कर्क रेखा पर उभयनिष्ठ कितने राज्य स्थित है ? A) 1 B) 2 C) 3 D) 4 24 / 40 24. बाग्लादेश से किन राज्यों की सीमा लगती हैं A) मिजोरम B) असम C) मेघालय D) सभी 25 / 40 25. सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला है? A) जैसलमेर B) बाड़मेर C) लेह D) कच्छ 26 / 40 26. . निम्नलिखित में से उन देशों के समूह को चुनिए जिसमें सम्मिलित सभी देश क्षेत्रफल में भारत देश से छोटे है ? A) पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, अफगानिस्तान B) चीन, ऑस्ट्रेलिया, क्यूबा, ब्राज़ील C) फ्रांस, कनाड़ा, अफगानिस्तान, ईराक D) म्यांमार, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईराक 27 / 40 27. निम्न में से कौन सा अक्षांशीय विस्तार भारत की संपूर्ण भूमि के विस्तार के संदर्भ में प्रासंगिक है A) 8°41`उ. से 35°7`उ. B) 8°41` उ. से 35°7`उ. C) 8°4`. उ. से 37°6`उ. D) 6°45. उ .से 37°6`उ. 28 / 40 28. सत्य कथन हैं A) सम्पूर्ण देश का क्षेत्रफल लगभग32.87लाख वर्ग किलोमीटर हैं B) क्षेत्रफल के अनुसार भारत का विश्व मे सातवा स्थान है C) भारत का आकार जापान से9 गुना,इग्लैंड से 14 गुना बड़ा हैं D) सभी 29 / 40 29. निम्नलिखित में से कौनसे द्वीप अपतट द्वीप नही है ? A) लक्षद्वीप B) दमन और दीव C) पांडिचेरी D) दादर व नगर हवेली 30 / 40 30. मैक मोहन रेखा का निर्धारण हुआ? A) 1914 मे B) 1918 में C) 1942 में D) 1924 में 31 / 40 31. तट रेखा के सम्बंध में सत्य कथन हैं A) भारत के क्षेत्रफल की दृष्टि से इसकी तट रेखा बहुत ही कम लम्बी हैं B) इसकी लम्बाई 6100किलोमीटर हैं जो प्रायः सीधी एव सपाट हैं C) पूर्वी तट के दीपों में हेयर,पम्बन,हरिकोटा तथा पश्चिमी दीपो में लक्षद्वीप व ट्रम्बे दिप मुख्य हैं D) सभी 32 / 40 32. डियागो गार्सिया द्वीप पर किस ने सैन्य अड्डा स्थापित कर रखा है? A) ऑस्ट्रेलिया ने B) इंग्लैंड ने C) यूएसए ने D) भारत में 33 / 40 33. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है ? A) कच्छ B) लेह C) जैसलमेर D) बाड़मेर कच्छ क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला है, जो कि 45,652 किलो मीटर स्क्वायर के क्षेत्र में फैला हुआ है. 2011 के जनगणना के हिसाब से इस जिले में केवल 20,92,371 लोग रहते हैं. और इस जिले की जनसंख्या घनत्व है, मात्र 46. यह जिला पूरी तरीके से रेगिस्तान युक्त है. और यहां पर पानी की बहुत ही ज्यादा कमी है. कच्छ समुद्र से लगा हुआ है. इसलिए यहां पर नमक का उत्पादन भी ज्यादा होता है. 34 / 40 34. भारत की उत्तरी पूर्वी त्रि-संधि पर मिलने वाले देशों का सही जोड़ निम्नलिखित में से कौनसा है ? A) भारत, तिब्बत, चीन B) भारत, चीन, म्यांमार C) भारत, तिब्बत, भूटान D) भारत, चीन, भूटान 35 / 40 35. डियागो गार्सिया द्वीप स्थित है ? A) आर्कटिक महासागर B) अटलांटिक महासागर C) हिंद महासागर D) प्रशांत महासागर 36 / 40 36. डमान को निकोबार से अलग करने वाली जलराशि का नाम क्या है A) मनार की खाडी B) अंडमान सागर C) 10डिग्री चेनल D) 11डिग्री 37 / 40 37. भारत का पश्चिमतम देशांतर क्या है A) 68डिग्री 7 मिनट पश्चिमी देशांतर B) 68डिग्री7 मिनट पूर्वी देशांतर C) 69डिग्री30 पूर्वी देशांतर D) 69डिग्री30 पश्चिमी देशांतर 38 / 40 38. भारत के दक्षिणतम बिंदु पिगमालियन पॉइंट की भूमध्य रेखा से दूरी कितनी है A) 876 किलोमीटर B) 676 किलोमीटर C) 776 किलोमीटर D) 786 किलोमीटर 39 / 40 39. . भारत के कुल कितने मानक समय है A) दो B) 3 C) एक D) एक भी नहीं 40 / 40 40. भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान, व चीन से मिलती है ? A) अरुणाचल प्रदेश B) मेघालय C) पश्चिमी बंगाल D) सिक्किम NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 26% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? Send feedback