मेवाड़ का गुहिल वंश संबंधित प्रश्नोत्तरी | राजस्थान इतिहास 3 Comments / Rajasthan History Test Series / By Lokesh Kumar Swami 0% 308 मेवाड़ का गुहिल वंश संबंधित प्रश्नोत्तरी | राजस्थान इतिहास 1 / 45 1. आहड़ में वराह मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? A) अल्लट (आलूराव) B) क्षेमसिंह C) तेजसिंह D) बप्पा रावल 2 / 45 2. निम्न में से किस कवि ने राणा प्रताप के स्वाभिमान को जीवित बनाए रखा ? A) चक्रपाणि मिश्र B) हरिदास झाला C) कवि पृथ्वीराज राठौड़ D) रामा सांदू 3 / 45 3. निम्न में से किसे अकबर ने 1578 ईस्वी में कुंभलगढ़ पर अधिकार करने के लिए भेजा? A) शाहबाज खान B) महत्तर खान C) जलाल खान D) सलावत खान 4 / 45 4. निम्न में से किस शासक की प्रथम छतरी आहाड़ में बनी जिसके बाद आहाड़ सिसोदिया वंश के शासकों का शाही श्मशान घाट कहलाया? A) राणा उदय सिंह B) राणा प्रताप C) राणा अमर सिंह D) राणा जगत सिंह 5 / 45 5. वीर सेनानायक जयमल- फत्ता किसके सेनापति थे? A) राणा कुंभा B) राणा सांगा C) राणा उदय सिंह D) राणा प्रताप 6 / 45 6. उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी में बैजनाथ मंदिर का निर्माण किसने कराया? A) जगत सिंह द्वितीय B) भीम सिंह C) संग्राम सिंह द्वितीय D) सज्जन सिंह 7 / 45 7. बप्पा रावल को एक स्वतंत्र प्रतापी और विशाल राज्य का स्वामी बताया? A) ओझा ने B) गोपीनाथ ने C) कर्नल टॉड D) चार्ल्स मार्टन ने 8 / 45 8. 1857 ईस्वी की क्रांति के समय मेवाड़ के शासक कौन थे? A) महाराणा भीमसिंह B) जगत सिंह द्वितीय C) महाराणा स्वरूप सिंह D) सज्जन सिंह 9 / 45 9. हरित राशि में अपने जीवन का अंतिम समय जानकर बप्पा को क्या वरदान दिया? A) तुम मेवाड़ के शासक बनोगे B) तुम ऋषि बनकर अपने शिष्यों का उद्धार करो C) दोनों D) दोनों नही हरित राशि ने अपने जीवन का अंतिम समय जानकर बप्पा को वरदान दिया कि तुम मेवाड़ के शासक बनोगे और तुम्हारे वंशजों के हाथ में मेवाड़ का राज्य कभी नहीं जाएगा इस वरदान के साथ-साथ हरित राशि ने बप्पा को आर्थिक सहयोग भी किया और यह भी कहा कि तुम्हारा संबोधन रावल होगा 10 / 45 10. उसके शौर्य के सामने अरब आक्रमण का ज्वार भाटा टकराकर चकनाचूर हो गया यह कथन किसने कहा? A) ओझा B) गोपीनाथ शर्मा C) कर्नल टॉड D) चार्ल्स मार्टन ब्रिटिश विद्वान चार्ल्स मार्टन ने लिखा है कि उसके सूर्य के सामने अकबर आक्रमण का ज्वार भाटा टकराकर चकनाचूर हो गया 11 / 45 11. निम्नलिखित में से किसने हल्दीघाटी युद्ध को खमनोर का युद्ध कहा? A) अबुल फजल B) बदायूनी C) आसफ खान D) कर्नल टॉड 12 / 45 12. महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ संगीत राज कितने को कोषों विभक्त है? A) 7 B) 4 C) 9 D) 5 13 / 45 13. किसने मेवाड़ की सीमा को ईरान व खुरासन तक बढ़ाया और प्रथम बार अरब खलीफा ओं के आक्रमणों व धर्म परिवर्तन के प्रयासों पर अंकुश लगाया? A) राणा उदयसिंह B) राणा सांगा C) पृथ्वीराज चौहान D) बप्पा रावल फतूहल बलिदान नामक अरबी ग्रंथ का लेखक बताता है कि अब भारत में पुनः मूर्ति पूजा आरंभ हो गई इस प्रकार बाबा ने मेवाड़ की सीमा को ईरान इराक वर खुरासन तक बढ़ाया और प्रथम बार अरब खलीफा ओं के आक्रमणों व धर्म परिवर्तन के प्रयासों पर अंकुश लगाया 14 / 45 14. किसने लिखा है कि इसमें संदेह नहीं की बापा हिंदुस्तान का बड़ा पराक्रमी प्रतापी वह तेजस्वी महाराजाधिराज हुआ उसने अपने पूर्वजों के प्रताप बड़प्पन व पराक्रम को पुनः स्थापित किया? A) ओझा B) गोपीनाथ शर्मा C) कर्नल टॉड D) श्यामल दास कविराजा श्यामल दास ने लिखा है कि इसमें संदेह नहीं की बापा हिंदुस्तान का बड़ा पराक्रमी प्रतापी व तेजस्वी महाराजाधिराज हुआ उसने अपने पूर्वजों के प्रताप बड़प्पन व पराक्रम को पुनः स्थापित किया 15 / 45 15. मेवाड़ में सर्वप्रथम चित्रकला की शुरुआत किसने करवाई ? A) बप्पा रावल B) अलट C) तेज सिंह D) गुहिल 16 / 45 16. भारत में सबसे प्राचीन जीवित राजवंश के नाम से जाना जाता है? A) गुहिल B) चालुक्य C) परमार D) चौहान 17 / 45 17. मेवाड़ के गुहिल वंश शासकों में किसका नाम महत्वपूर्ण है? A) बप्पा रावल B) पृथ्वीराज चौहान C) महाराणा सांगा D) उदय सिंह मेवाड़ के गुहिल वंश शासकों को में बप्पा रावल का महत्वपूर्ण स्थान है 18 / 45 18. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथ कुंभा की रचना नहीं है? A) कलानिधि B) रसिकप्रिया C) सूधा प्रबंध D) नृत्य रतन कोष 19 / 45 19. राजपूताने की सबसे प्राचीन मेवाड़ शुगर मिल (भूपालसागर मिल) स्थित है? A) उदयपुर B) चित्तौड़गढ़ C) प्रतापगढ़ D) भीलवाड़ा 20 / 45 20. महाराजा उदय सिंह का राज्याभिषेक कहां हुआ? A) चित्तौड़ B) उदयपुर C) खमनोर D) कुंभलगढ़ 21 / 45 21. अकबर ने उदयपुर पर अधिकार कर लेने के बाद उसे क्या नाम दिया? A) मोमिनाबाद B) मूहम्मदाबाद C) शाहजहाँ बाद D) अकबराबाद 22 / 45 22. हरित राशि किस्मत के सन्यासी थे? A) पाशुपत B) लकुलिश C) दोनों D) दोनों नहीं हरित राशि पशुपत पुलिस में दीक्षित एक सन्यासी थे बा पानी हरित राशि की खूब सेवा की यह समय प्रतिकूल परिस्थितियों का था जिस तरह से चाणक्य ने चंद्रगुप्त को तैयार किया उसी तरह हरित राशि में बाबा को उसी तरह से शिक्षित और प्रशिक्षित किया 23 / 45 23. अफगान आक्रमणकारी नादिरशाह ने जब दिल्ली पर आक्रमण (1739 ईस्वी में) किया तब मेवाड़ का शासक कौन था? A) महाराणा राजसिंह B) रामसिंह द्वितीय C) जगत सिंह द्वितीय D) सज्जन सिंह 24 / 45 24. महाराणा करण सिंह द्वारा निर्मित दिल खुश महल व कर्ण विलास महल कहां स्थित है? A) उदयपुर B) चित्तौड़गढ़ C) भीलवाड़ा D) राजसमंद 25 / 45 25. निम्न में से किसने मुगल सम्राट अकबर पर अपनी तलवार से प्रहार किया A) ईश्वरदान चौहान B) करमचंद पवार C) जयमल-फत्ता D) कल्लाजी राठौड़ 26 / 45 26. बप्पा के वंशजों का मेवाड़ पर कितने वर्षों तक अधिकार रहा? A) 1100 B) 1300 C) 1500 D) 1700 हरित राशि की भविष्यवाणी के अनुसार बप्पा रावल के वंशज सन 1947 में भारत आजाद होने तक मेवाड़ पर शासन करते रहे इस प्रकार बप्पा के वंशजों का मेवाड़ पर 1300 वर्षों तक अधिकार रहा 27 / 45 27. पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान कर किसे कुंभलगढ़ में बनवीर के प्रकोप से सुरक्षित बचाया? A) विक्रमादित्य B) उदय सिंह C) जगमाल D) पृथ्वीराज 28 / 45 28. नागदा के जंगलों में गाय चराते हुए बप्पा रावल का संपर्क किस ऋषि से हुआ ? A) विश्वामित्र B) चाणक्य C) महर्षि D) हरित बप्पा रावल का बचपन मेवाड़ के एकलिंग जी के पास नागदा गांव में व्यतीत हुआ इस पर सभी विद्वान एकमत हैं यहां नागदा के जंगलों में गाय चराते हुए बप्पा का संपर्क हरित राशि नामा ऋषि से हुआ 29 / 45 29. 1734 ई में हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की? A) जगत सिंह द्वितीय B) भीम सिंह C) संग्राम सिंह द्वितीय D) सज्जन सिंह 30 / 45 30. मुगल सम्राट अकबर ने किन दो वीरों की वीरता से प्रसन्न होकर आगरा के लाल किले के मुख्य द्वार पर प्रतिमाएं लगाई? A) गोरा-बादल B) जयमल-फत्ता C) झाला-बीदा D) झाला-अज्जा 31 / 45 31. किस राजकुमार को उड़वा राजकुमार के नाम से जाना जाता है? A) प्रताप को B) कुँवर पृथ्वीराज C) कुँवर चूंडा को D) विक्रमादित्य को 32 / 45 32. किसके शासनकाल में श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णी नामक ग्रंथ चित्रित किया गया जिसके चित्रकार कमल चंद्र थे ? A) शेमसिंह B) तेजसिंह C) समरसिंह D) रतनसिंह 33 / 45 33. निम्न में से किस राजपूत शासक ने "विजय काटधातु की उपाधि धारण की थी A) महाराजा राजसिंह B) महाराणा साँगा C) महाराणा कुम्भा D) महाराजा जसवंत सिंह 34 / 45 34. राजस्थान के किस ऐतिहासिक दुर्ग के मुख्य द्वार पर जयमल फत्ता की मूर्तियां स्थित है? A) चित्तौड़ B) जूनागढ़ C) रणथंभोर D) कुंभलगढ़ 35 / 45 35. भामाशाह जिसने अपनी सारी संपत्ति राणा प्रताप के चरणों में समर्पित कर दी इनका संबंध किस जिले से था? A) उदयपुर B) चित्तौड़गढ़ C) नागौर D) पाली 36 / 45 36. वीर कल्लाजी राठौड़ का योगदान मेवाड़ के लिए किस वर्ष में रहा ? A) 1567 ई में B) 1534 ई में C) 1562 ई में D) 1554 ई में 37 / 45 37. एकलिंग जी से कोई 3 किलोमीटर किस दिशा में बप्पा रावल का अंतिम संस्कार किया? A) पूरब B) उत्तर C) पश्चिम D) दक्षिण एकलिंग जी से कोई 3 किलोमीटर उत्तर दिशा में बप्पा रावल का अंतिम संस्कार किया गया इस अंतिम संस्कार को आज की बप्पा रावल के नाम से जाना जाता है जहां पर बप्पा रावल का मंदिर नुमा समाधि स्थल बना हुआ है 38 / 45 38. महाराजा उदय सिंह ने आधुनिक उदयपुर शहर को कब बसाया? A) 1569 ई में B) 1579 ई में C) 1559 ई में D) 1549 ई में 39 / 45 39. बापा को कई वर्षों का संस्थापक व शासक के रूप में मान्यता प्रदान कर मनुष्यों में पूजनीय और अपने कीर्ति से चिरंजीवी माना है ? A) कर्नल टॉड B) चार्ल्स मार्टन C) गोपीनाथ शर्मा D) इतिहासकार ओझा कर्नल टॉड ने बापा को कई वर्षों का संस्थापक व शासक के रूप में मान्यता प्रदान कर मनुष्यों में पूजनीय और अपनी कीर्ति से चिरंजीवी माना है 40 / 45 40. त्याग व वीरता की मूर्ति पन्नाधाय की छतरी कहां स्थित है? A) गिलूंड (राजसमंद) B) चित्तौड़गढ़ C) अजबगढ़ (अलवर ) D) तिमनगढ़( करौली) 41 / 45 41. गुहिल का पालन पोषण किसने किया था ? A) फूलवती B) पुष्पवती C) कमलावती D) मायावती 42 / 45 42. बप्पा का स्थान मेवाड़ के इतिहास में अग्रणी स्वीकार किया है वह धर्म निष्ठ था यह कथन है? A) इतिहास का ओझा B) डॉक्टर गोपीनाथ शर्मा C) कर्नल टॉड D) चार्ल्स मार्टन डॉक्टर गोपीनाथ शर्मा ने बाप्पा का स्थान मेवाड़ के इतिहास में अग्रणी है स्वीकार किया है 43 / 45 43. हरिदास झाला निम्न में से किसके सेनापति थे? A) राणा उदय सिंह B) राणा प्रताप C) राणा अमर सिंह D) राणा जगत सिंह 44 / 45 44. निम्नलिखित में से किसने हल्दीघाटी युद्ध को जेहाद का युद्ध (धर्म के लिए लड़ा गया युद्ध) कहा-? A) अबुल फजल B) बदायूनी C) आसफ खान D) कर्नल टोड 45 / 45 45. चित्तौड़ दुर्ग में तुलजा भवानी मंदिर का निर्माण किसने कराया ? A) उदय सिंह B) बनवीर C) राणा कुंभा D) राणा सांगा NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 6% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte For more update, Please visit/subscribe our social media platforms. 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback
Pingback: पाली जिला दर्शन | मारवाड़ | Rajasthan District in Hindi
Pingback: Coding and Decoding MCQ Quiz | Free Online Reasoning Test
Very nice