राज्य विधानमंडल संबंधित प्रश्नोत्तरी | विधानसभा तथा विधान परिषद 0% 48 राज्य विधानमंडल संबंधित प्रश्नोत्तरी | विधानसभा तथा विधान परिषद 1 / 28 1. निम्न में से किस अनुच्छेद के तहत् राज्यपाल विधानसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय से एक सदस्य नाममत करता है- अनुच्छेद 330 अनुच्छेद 331 अनुच्छेद 332 अनुच्छेद 333 2 / 28 2. भारत के किस राज्य में विधान परिषद नही है? बिहार कर्नाटक मध्यप्रदेश महाराष्ट्र 3 / 28 3. .वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कौन हैं? मुरली मनोहर जोशी सी. पी. जोशी बी. डी.कल्ला कैलास मेघवाल 4 / 28 4. किसी भी दशा में विधानपरिषद के सदस्यों की संख्या किस संख्या से कम नही होगी ? 60 50 40 70 5 / 28 5. किस अनुसूची के उपबंधओं के आधार पर किसी सदस्य की निरर्रता को लेकर उठे विवाद का फैसला विधानसभा अध्यक्ष कर सकता है 8 अनुसूची 9 वी अनुसूची 10 वीं अनुसूची 5 अनुसूची 6 / 28 6. विधानसभा के संबंध में सही नही है- विधानसभा का गठन अनुच्छेद 170 में SC ST के स्थानों का आरक्षण अनुच्छेद 333 में न्यूनतम सदस्य संख्या 60 है अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव अनुच्छेद178 7 / 28 7. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य विधान परिषद् की अधिकतम और न्यूनतम सदस्य संख्या निश्चित की गयी है ? 169 171 170 252 8 / 28 8. किस संविधान संशोधन के तहत मध्य प्रदेश के लिए भी विधान परिषद की स्थापना का उपबंध किया गया था 7वे 8वे 9वे 10वें 9 / 28 9. निम्न में से वह राज्य कौनसा है जिसके विधानसभा के कुछ सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं सिक्किम, नागालैण्ड अरुणाचल प्रदेश, , गोवा मिजोरम, नागालैण्ड सिक्किम उपयुक्त में से कोई नहीं 10 / 28 10. पहली विधानसभा का समय है 1952-1957 1952-1956 1951-1956 1954-58 11 / 28 11. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य विधानसभा की अधिकतम व न्यूनतम सदस्य संख्या निश्चित की गयी है ? 169 171 170 252 12 / 28 12. किस वर्ष परिसीमन आयोग नहीं बनाया गया 1952 1954 1972 2002 13 / 28 13. निम्न में से ऐसे कौनसे राज्य हैं जिनमें पहले विधानपरिषद् थी परन्तु वर्तमान में नहीं है तमिलनाडु पंजाब पश्चिम बंगाल उपयुक्त सभी 14 / 28 14. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता हैं? राष्ट्रपति राज्यपाल प्रधानमंत्री मुख्य चुनाव आयुक्त 15 / 28 15. यदि किसी राज्य विधानसभा के निर्वाचन मे निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपना क्षिप्त राशि खो देता हैं तो उसका अर्थ है कि-- मतदान बहुत कम हुआ बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर विजय बहुत कम मतों से बनी निर्वाचन लडनेवाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी 16 / 28 16. राज्य की पहली महिला विधायक कौन थी? कमला बेनीवाल यशोदा देवी ज्योति मिर्धा सोना देवी बावरी 17 / 28 17. राज्य /संघ शासित क्षेत्र की विधानसभाओं मे कम से कम 60 सदस्य होंगे ,लेकिन अपवाद स्वरूप कितने राज्य है। 2 3 4 5 18 / 28 18. विधानसभा अध्यक्ष की शक्तियों में शामिल नहीं है कार्यवाही और अन्य कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए वह व्यवस्था और शिष्टाचार बनाए रखता है विधानसभा में कोरन की अनुपस्थिति में विधानसभा की बैठक को स्थगित या निलंबित कर सकता है मत बराबर की स्थिति पर वह निर्णायक मत दे सकता है उपरोक्त में से कोई नहीं 19 / 28 19. विधानमण्डल में प्रयोग की जाने वाली भाषाओ का उल्लेख कौनसे अनुच्छेद मिलता है ? 178 में 210 में 211 में 209 में 20 / 28 20. . संविधान के किस भाग में राज्य विधानमंडल का उल्लेख है पांचवें छठे सातवें आठवें 21 / 28 21. विधान सभा के सदस्यो की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है 350 400 450 500 22 / 28 22. विधान परिषद में सदस्य संख्या के बारे में सही नही है? सदस्य संख्या विधानसभा के एक तिहाई से अधिक नही होगी कुल सदस्य का 5/6अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं 1/12 सदस्य राज्यपाल द्वारा नामनिर्दिष्ट होते हैं कुल सदस्य संख्या का 1/3 विधानसभा द्वारा निर्वाचित 23 / 28 23. .किन दो राज्यों के जोडों मे विधानसभा सीटों की संख्या बराबर हैं। बिहार व तमिलनाडु कर्नाटक व मध्यप्रदेश हरियाणा व छतीसगढ़ पंजाब व ओडिशा 24 / 28 24. भारत पाक युद्ध के समय राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन थे बरकतुल्ला खा मोहनलाल सुखाड़िया हरिदेव जोशी जयनारायण व्यास 25 / 28 25. राजस्थान में प्रथम निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार का गठन हुआ- 26 जनवरी,1952 2 फरवरी,1952 3 मार्च,1952 15 मार्च,1952 26 / 28 26. किस राज्य में विधान परिषद् नही है बिहार मध्य प्रदेश कर्नाटक तेलंगाना 27 / 28 27. राजस्थान में राज्यमंत्री तथा संसदीय सचिव की व्यवस्था शुरू हुई जयनारायण व्यास मोहनलाल सुखड़िया हरदेव जोशी भैरोसिंह शेखावत 28 / 28 28. राज्य विधानपरिषद के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किसके द्वारा किया जाता हैं। परिसीमन आयोग निर्वाचन आयोग संसद राष्ट्रपति NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 39% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte For more update, Please visit/subscribe our social media platforms. 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback