गुहिल वंश इतिहास संबंधित प्रश्नोत्तरी | Rajasthan History MCQs 2 Comments / Rajasthan History Test Series / By Lokesh Kumar Swami 0% 144 गुहिल वंश इतिहास संबंधित प्रश्नोत्तरी | Rajasthan History MCQs 1 / 28 1. किस मेवाड़ शासक ने वागड़ में अपना राज्य स्थापित किया? A) सामंत सिंह B) समर सिंह C) जैत रसिया D) रतन सिंह बागड़ में सामंत सिंह ने अपना राज्य स्थापित किया 2 / 28 2. निम्नलिखित में से किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है ? A) मिफ्ता उल फुतूह B) तुगलकनामा C) नूह ए सीपेयर D) खाजाइन उल फूत्तूह 3 / 28 3. -कीर्ति-स्तंभ के सूत्रधार कौन थे? A) रायमल B) पृथ्वीराज C) कुंभा D) जेता कीर्ति-स्तंभ के सूत्रधार जेता थे जिसकी सहायता इनके पुत्र नापा व पूंजा ने की थी। यह स्तंभ 120 फुट ऊँचा तथा 30 फुट चौड़ा है। इसमें 157 सिढ़ियाँ है। यह नौ मंजिला है अतः इसे नौखण्डा महल भी कहते है। 4 / 28 4. चंपानेर की संधि किन राज्यों के बीच हुई? A) मालवा और मेवाड़ B) मेवाड़ और गुजरात C) मालवा और गुजरात D) मेवाड़ और मारवाड़ 5 / 28 5. गोहिल वंश का वह शासक जो अपने नाम के तांबे के सिक्के चलवाए A) शिलादित्य B) अपराजित C) कालभोज D) अल्हप बप्पा रावल के वंशज अल्लट [951-953] ने अपने नाम के तांबे के सिक्के चलाए 6 / 28 6. अलाउद्दीन के सैनिक अभियान में एक योद्धा तथा प्रत्यय दृष्टा के रूप में भाग लेने वाला पार्शियन लेखक कौन था? A) अमीर खुसरो B) जियाउद्दीन बरनी C) अबुल फजल D) निजामुद्दीन 7 / 28 7. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है? A) चित्तौड़ का दूसरा साका 1535 में हुआ B) मुहणौत नैणसी के अनुसार मेवाड़ के 84 दुर्ग में से 32 महाराणा कुंभा ने बनवाए C) गागरोन का युद्ध 1519 में मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी द्वितीय मेवाड़ महाराणा सांगा के मध्य हुआ D) चित्तौड़ दुर्ग का प्रथम साका 1303 में हुआ था अलाउद्दीन खिलजी और रतनसिंह के मध्य युद्ध हुआ कवि श्यामलदास के अनुसार मेवाड़ के 84 दुर्ग में से 32 महाराणा कुंभा ने बनवाए 8 / 28 8. मेवाड़ मे सर्वप्रथम नोकरशाही को लागू किया? A) रावल खुमाण B) गुुहादित्य C) अल्लट D) अम्बा प्रसाद अल्लट ने हूण राजकुमारी हरिया देवी से शादी की और मेवाड़ मे सर्वप्रथम नोकरशाही को लागू किया 9 / 28 9. नागदा से अपनी राजधानी बदलकर नई राजधानी आहड को किसने बनाया A) कालभोज B) अल्हट C) खुमाण प्रथम D) रणसिंह बप्पा रावल के वंशज अल्लट ने आहट को अपनी दूसरी राजधानी बनायाI 10 / 28 10. नागदा से राजधानी बदलकर नई राजधानी आहड़ किस शासक ने बनाई? A) रतन सिंह B) समर सिंह C) अल्लट D) जैत्र सिंह अल्हट में नागदा से राजधानी बदलकर नई राजधानी आहड़ को बनाई और वहां पर वराह मंदिर का निर्माण करवाया। 11 / 28 11. मेवाड़ का वह शासक कौन है जो राणा बनने से पहले मुगल दरबार में रहा तथा जिसके लिए राणा की पदवी का फरमान भी मुगल दरबार से भेजा गया? A) जगत सिंह B) राज सिंह C) कर्ण सिंह D) स्वरूप सिंह महाराणा करण सिंह 1620 से 28 ईसवी इनके राज्याभिषेक उत्सव पर जहांगीर ने राणा की पदवी का फरमान और खिलअत भेजे यह मेवाड़ का पहला शासक था जो शासक बनने से पहले मुगल दरबार में रहा जिसके लिए राणा की पदवी का फरमान मुगल दरबार से भेजा गया 12 / 28 12. दिल्ली दरबार में भाग लेने वाले मेवाड़ के महाराणा थे ? A) महाराणा स्वरूप सिंह B) महाराणा सज्जन सिंह C) महाराणा फतेह सिंह D) महाराणा भूपाल सिंह 1877 में लॉर्ड लिटन द्वारा आयोजित दिल्ली दरबार में महाराणा सज्जन सिंह ने भाग लिया 1881 को गवर्नर जनरल लॉर्ड रिपन ने चित्तौड़ आकर महाराणा को जी सी एस आई का खिताब दिया 13 / 28 13. भुताला का युद्ध किसने जीता। ? A) रतन सिंह B) समर सिंह C) अल्लट D) जैत्र सिंह 14 / 28 14. 1679 ईस्वी में मुगल सम्राट औरंगजेब तथा राणा राज सिंह के मध्य उत्पन्न कटुता का प्रमुख कारण था? A) औरंगजेब द्वारा 1679 मे हिंदुओं पर पुनः जजिया कर लगाना B) औरंगजेब द्वारा गोचर भूमि को अधिकार में कर लिया जाना C) राणा राज सिंह द्वारा किशनगढ़ नरेश की पुत्री चारुमति से विवाह कर लेना D) राणा राज सिंह द्वारा औरंगजेब की हिंदू विरोधी नीति का विरोध करना 15 / 28 15. हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों और महाराणा के सैनिकों के साथ साथ दोनों पक्षों के जिन हाथियों ने बहुत वीरता दिखाई थी उनके नाम थे? A) चेतक गजाला नीला गज सिंह B) लूणा राम प्रसाद गजमुक्त गजराज C) सोम समीर अक्षयराज दिन D) शक्ति रामप्रताप सुमेरू सोनू 16 / 28 16. मेवाड़ के शासक जब भी राजधानी छोड़कर कहीं दूसरी जगह जाते तो वह उससे पूर्व एकलिंग जी की आज्ञा लेते थे इसे ही क्या कहते हैं।? A) आज्ञा लेना B) अवज्ञा करना C) आसकां लेना D) इनमे से कोई नहि मेवाड़ के शासक जब भी राजधानी छोड़कर कहीं दूसरी जगह जाते तो वह उससे पूर्व एकलिंग जी की आज्ञा लेते थे इसे ही “आसकां लेना” कहते हैं। 17 / 28 17. चम्पानेर की संधि हुई थी? A) 1453 ई B) 1454 ई C) 1455 ई D) 1456 ई 18 / 28 18. रावल शाखा का अंतिम शासक कौन था A) तेज सिंह B) समर सिंह C) रतन सिंह D) सामंसिंह यह समरसिंह का पुत्र था जो [1301-1303] में शासक रहा I 👉रचनसिहं गुहिलों की रावल शाखा का अंतिम शासक था 19 / 28 19. गुहिल वंश का वास्तविक संंस्थापक किसे माना जाता है ? A) गुुहादित्य B) बप्पा रावल C) रावल खुमाण D) इनमे से कोई नही गुहिल वंश का वास्तविक संंस्थापक बप्पा रावल को माना जाता है 20 / 28 20. 1657 ईस्वी के मुगल उत्तराधिकारी संघर्ष में मेवाड़ के किस महाराणा से औरंगजेब ने सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया ? A) करण सिंह B) जय सिंह C) राज सिंह D) भगत सिंह 21 / 28 21. गागरोन का युद्ध हुआ था ? A) 1519 B) 1518 C) 1520 D) 1521 1519 मैं महाराणा सांगा और महमूद के बीच गागरोन का युद्ध लड़ा गया जिसमें महाराणा सांगा विजयी हुए 22 / 28 22. राजस्थान में कहॉं पर गुहिल शासकों ने लम्बे समय तक शासन करने के बाद चौहानो की अधिनता को स्वीकार कर लिया ? A) आबू B) सांचोर C) चाकसू D) चित्तौड़ राजस्थान में चाकसू पर गुहिल शासकों ने लम्बे समय तक शासन करने के बाद चौहानो की अधिनता को स्वीकार कर लिया । 23 / 28 23. किस शासक के समय पहली बार गुहिलों को अपने मूल प्रांत चित्तौड़ को छोड़ना पड़ा ? A) नरवाहन B) महाराणा प्रताप C) शक्ति कुमार D) राणा कुंभा शक्ति कुमार के समय पहली बार गुहिलों को अपने मूल प्रांत चित्तौड़ को छोड़ना पड़ा क्योंकि इसके शासनकाल के समय मालवा के शासक मूंज आहड़ को नष्ट कर चित्तौड़ दुर्ग और उसके आसपास के प्रदेश पर अपना अधिकार कर लिया 24 / 28 24. यह कथन किस के बारे में कहा जाता है कि “वह एक झटके में दो भैंसो की बलि देता था, 35 हाथ की धोती और 16 हाथ का दुपट्टा पहनता था। उसकी खड़ग 32 मन की थी। वह 4 बकरों का भोजन करता था और उसके सेना में 12 लाख 72 हजार सैनिक थे।” ? A) समर सिंह B) बप्पा रावल C) जैत्र सिंह D) इनमे से कोई नही 25 / 28 25. गुहिल वंश दो शाखाओं में किसके समय विभाजित हुआ A) रणसिंह B) क्षेमसिंह C) अल्हट D) समर सिंह 26 / 28 26. सारंगपुर का युद्ध कब हुआ? A) 1436 ई B) 1434 ई C) 1437 ई D) 1456 ई सारंगपुर का युद्ध 1437 ई मे हुआ। कुंभा व मालवा के शासक महमूद खिलजी व के मध्य लड़ा गया जिसमें महमूद खिलजी की हार हुई। 27 / 28 27. मुहणौत नैणसी गुहिलों की कितनी शाखाओं के वर्णन किसने किया है ? A) 24 B) 22 C) 20 D) 26 राजस्थान के अबुल फजल मुहणौत नैणसी नें गुहिलों की 26 शाखाओं का वर्णन किया है जबकि चौहानों की सभी शाखाओं का वर्णन किया है 28 / 28 28. गोहिल वंश का प्रथम शासक कौन था जो सोने के सिक्के चलाए A) नागदितीय B) बप्पा रावल C) शिलादित्य D) अल्हट शिव का उपासक, बप्पा ने सोने के सिक्के चलाएं नागदा में दो मंदिर बने हुए है। बड़ा मंदिर सास व छोटा मंन्दिर बहू का मंदिर कहलाता है। 👉उनके एक स्वर्ण सिक्के पर त्रिशूल का चिन्ह है तथा दूसरी तरफ सूर्य का अंकन हैI NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 6% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte For more update, Please visit/subscribe our social media platforms. 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback
Pingback: Introduction to Science MCQ Quiz | GS Question Answer
Ok