Q.1 अम्रता देवी के नेतृत्व में खेजड़ली गांव में किस वर्ष 363 स्त्री-पुरुषों ने वनों को बचाने के लिए वरक्षो से लिपट कर बलिदान दिया था?
Q.2 राष्ट्रीय वन नीति वर्ष 1952(1988) के अनुसार, कुल भू-भाग का लगभग कितना % वन क्षेत्र होना चाहिए ?
Q.3 केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है ?
Q.4 राज में सदाबहार वन कहा पाए जाते हैं ?
Q.5 निम्न में से कोनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
Q.6 राज में कल्पवृक्ष किसे कहा जाता हैं ?
Q.7 निम्न में से किस अभयारण्य में राज्य पक्षी गोडावण प्रमुख रूप से पाया जाता है ?
Q.8 राज में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है ?
Q. 9 इनमे से कोनसा सही नहीं है ?
Q.10 राज का कौनसा राष्ट्रीय उद्यान में नम भूमि स्थल है, जहा प्रवासी पक्षी आते हैं ?
Q.11 राज में वनों को कितने भागो में बांटा गया है ?
Q.12 किस प्रकार के वनों में पशु चराने एवं लकड़ी काटने पर पूर्णतः प्रतिबंध होता है ?
Q.13 काले हिरणों के लिए कौनसा अभयारण्य है ?
Q.14 सेवण घास किस जिले में पाई जाती है ?
Q.15 विश्व का एकमात्र व्रक्ष मेला कहा लगता हैं ?