Agriculture, Industry and Services Sectors Quiz
राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजना ( Rajasthan’s major irrigation project )
राजस्थान में देश के कुल सतही जल का मात्र 1.16 प्रतिशत जल उपलब्ध है। इंदिरा गांधी नहर राजस्थान की सबसे बड़ी तथा महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है। बीसलपुर बांध राज्य की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है।
राज्य में न्यूनतम सिंचाई, सिंचित क्षेत्र के आधार पर चुरू में व राज्य के कुल सिंचित क्षेत्रफल के आधार पर राजसमंद जिले में तथा अधिकतम सिंचाई गंगानगर व हनुमानगढ़ में होती है।
राजस्थान में गेहूं की फसल का सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है। इसके पश्चात सरसों व कपास का स्थान आता है। राजस्थान में सिंचाई के प्रमुख साधन
कुएं एवं नलकूप :-
राज्य में कुओं एवं नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई (65.67 प्रतिशत) होती है। कुओं एवं नलकूपों से सिंचाई जयपुर (सर्वाधिक), भरतपुर, अलवर, उदयपुर व अजमेर जिलों में होती है। जैसलमेर के पूर्व में स्थित चन्दन नलकूप मीठे पानी का थार का घड़ा कहलाता है।
नहरें :-
भारत में सर्वाधिक सिंचाई नहरों द्वारा लगभग 39 प्रतिशत भाग पर होती है। राजस्थान में 32.84 प्रतिशत क्षेत्र पर नहरों द्वारा सिंचाई एवं 1.02 प्रतिशत क्षेत्र पर अन्य साधनों द्वारा सिंचाई होती है।
राज्य में नहरों द्वारा सिंचाई श्रीगंगानगर ( सर्वाधिक), हनुमानगढ़, जैसलमेर, भरतपुर, कोटा, बूंदी, बारां, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व चुरू जिलों में होती है।
तालाब :-
राजस्थान में तालाबों द्वारा 0.47 प्रतिशत सिंचाई होती है। राजस्थान के दक्षिणी एवं दक्षिणी-पूर्वी भागों में तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है।भीलवाड़ा जिले में तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है।
उदयपुर, पाली, राजसमंद, चितौड़गढ़, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बूंदी, टोंक आदि अन्य जिले है जहां तालाबों द्वारा सिंचाई होती है। जैसलमेर में तालाबों के स्थान पर खड़ीन का उपयोग किया जाता है।
कृषि यंत्रो के कस्टम हायरिंग केन्द्रो की स्थापना ( Establishment of custom hiring centers of agricultural machinery) :- राज्य सरकार गरीब किसानो को उन्नत एव महंगे कृषि यंत्रो का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य के सभी विकाश खण्डों में ‘कस्टम हायरिंग केन्द्रो’ की स्थापना कर रही है जहाँ से किसान उन यंत्रो को आवश्यकता अनुसार किराये पर ले सकते है
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट( Global Rajasthan Agritech Meet- GRAM) 2016
9 से 11 ,नवम्बर 2016 को सीतापुर ,जयपुर में ग्राम का आयोजन किया गया। ग्राम का मूल उद्देश्य कृषि के क्षेत्र में विकास दर बढ़ाकर सतत विकास एवं आर्थिक तरक्की के माध्यम से किसानो की आय दुगुनी करना एवं उसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है
Note:- इजरायल ग्राम का भागीदार देश बना।
- ग्राम में हरियाणा में कुरुक्षेत्र के सुनारिया गांव से आया 9 करोड़ का मुर्रा नस्ल का पाडा(युवराज) आकर्षण का केंद्र बना ।
- दूसरी ग्राम का आयोजन :-24,26 मई 2017 को कोटा में किया गया ।
- तीसरी ग्राम का आयोजन 7,9 नवम्बर 2017 को उदयपुर में किया गया।
राज्य में खजूर की खेती के लिए 12 जिलो का चयन किया गया है।
देश के पहले आर्गेनिक राज्य सिक्किम की तरह डुंगरपुर को पहला ऑर्गेनिक जिला बनाया गया। राज्य की पहली ऑर्गेनिक मण्डी डूंगरपुर में बनाई गयी।
लसाडिया(उदयपुर) में लघु वन उपज मण्डी स्थापित की गयी। एशिया की सबसे बड़ी फल सब्जी मण्डी मुहाना(जयपुर) में स्थित है। राज्य को गेंहू के सर्वाधिक उत्पादन के लिए कृषि कर्मण अवार्ड मिला है। राज्य में दो कृषि निर्यात जोन -धनिया और जीरे के लिए किर्यशील है।
कृषि के विकास में कार्यरत संस्थाएं (Organizations engaged in the development of agriculture)
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-नई दिल्ली (1929)
- काजरी-सेंट्रल एरिड जोन रिसर्च इंस्टीट्यूट-जोधपुर (1959) विश्व बैंक के सहयोग से
- केंद्रीय कृषि फार्म-एशिया का सबसे बड़ा यांत्रिक कृषि फार्म- सूरतगढ़ (1959) रूस के सहयोग से
- जैतसर कृषि फार्म-गंगानगर- (1956) कनाडा के सहयोग से
- बेर खजूर अनुसंधान संस्थान (जोडबीड़) बीकानेर-1978
- राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र (सेवर) भरतपुर-1993
- राष्ट्रीय बीजीय अनुसंधान केंद्र (तबीजी) अजमेर-1994
- राजस्थान हॉर्टिकल्चर एंड नर्सरी डेवलपमेंट सोसाइटी -जयपुर-2006
Play Quiz
No of Question- 22
स- विश्व बैंक✔ द-2009-10से(वर्ष 2015-16 से इस मिशन का नाम राष्ट्रीय आयुष मिशन कर दिया गया है इसमें केंद्र और राज्य का भी योगदान 60:40 है पूर्व में यह सौ प्रतिशत केंद्र प्रवर्तित का फर्श 2015-16 से वित्त पोषण केंद्र और राज्य का 60:40% कर दिया गया ✔ स- राजस्थान(योजना काल में यद्यपि मोटे अनाजों के अधीन बोए गए क्षेत्र में कमी हुई है लेकिन मोटे अनाजों के उत्पादन में देश में राजस्थान प्रथम स्थान पर है इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र का स्थान है )✔ द- दक्षिणी राजस्थान(कांगण़ी सूखे की स्थिति में पशुओं के लिए चारा प्रदान करती है )✔ द- आद्र दक्षिणी पूर्वी मैदानी खंड✔ स- तृतीय✔ द- कृषि बागवानी और पशुपालन से(कृषि बागवानी और पशुपालन में रोजगार के अवसर की संभावनाओं के मद्देनजर हर जिले में Knowledge Integrated Skill Modules For Agriculture Animals Husbandry Training-KISMAT योजना लागू की जाएगी ✔ स- राजसमंद✔ ब- कस्टम हायरिंग सेंटरकृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के प्रमुख उद्देश्य के साथ सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अंतर्गत यह अनूठी योजना शुरू की गई है कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार कृषि यंत्र और उपकरण किराए पर प्राप्त कर सकेंगे जिससे उन्हें इस तरह के महंगे उपकरण खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी ✔ अ- जयपुर(सेमिनार 23 से 27 फरवरी 2017 तक दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान परिसर में सियाम के सभागार में आयोजित की गई थी) ✔ अ- कृषि में युवाओं को आकर्षित करना प्रशिक्षित करना एवं बनाए रखना(ARYA-Attracting and Retaining Youth in Agriculture इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कृषि कार्य और कृषि संबंधित आय पैदा करनेवाले उद्यमों में आकर्षित कर उन्हें गांव से पलायन करने से रोकना है ✔ स- मुहाना मंडी (जयपुर)(वर्ष 2008 में मुहाना मंडी का शुभारंभ हुआ था )✔ ब- पांचवी(इन केंद्रों की स्थापना 1978 में की गई थी )✔ अ- 21 मार्च 2017 को(इस मौके पर श्रीमती वसुंधरा राजे ने भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर की आधारशिला भी रखी )✔ ब- बोरानाडा-जोधपुर✔ अ- ब्लू पॉटरी✔ अ- जर्मनी✔ अ- राजस्थान संपर्क✔ ब- चित्तौड़गढ़ जिले के भावलिया गांव में✔ द- जोधपुर(सरकार ने जोधपुर पाली बाड़मेर बीकानेर और श्री गंगानगर में ग्वार के लिए कृषि निर्यात जोन स्थापित किए हैं ✔ अ- सिलोरा,किशनगढ़✔ स- 8 जून 2009(बीड़ी(BIDI) के स्थान पर RIPB का गठन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया गया है ✔ द- आठवीं✔ ब- 3 फरवरी 2016(रील का गठन 1981 में हुआ था )✔ ब- 1 अप्रैल 1993(1 अप्रैल 1993 को तीन कताई मिलो राजस्थान सहकारी कताई मिल- गुलाबपुरा (भीलवाड़ा )गंगापुर सहकारी कताई मिल-गंगापुर (भीलवाड़ा )व श्री गंगानगर कताई मिल-हनुमानगढ़ तथा गुलाबपुरा की सहकारी जिनिंग मिल को मिलाकर राजस्थान राज्य सरकारी स्पिनिंग व जिनिंग मिल्स संघ लि.(SPINFED) की स्थापना की गई ✔प्र-1.. बीज प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा (जयपुर) किसके सहयोग से स्थापित किया गया??
प्र-2.. राष्ट्रीय औषध पादप मिशन कब प्रारंभ किया गया??
प्र-3.. मोटे अनाजों के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य है??
प्र-4..कांगणी किस क्षेत्र की फसल है??
प्र-5.. निम्न में से राजस्थान के कौन से कृषि जलवायु खंड में सोयाबीन की खेती महत्वपूर्ण स्थान रखती है??
प्र-6.. कृषि सुधारों के लिए नीति आयोग द्वारा जारी Agriculture Marketing and Farmers Friendly Reforms Index मैं राजस्थान का देश में स्थान है??
प्र-7.. किस्मत योजना संबंधित है??
प्र-8.. उपलब्ध क्षेत्र के प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक व्यर्थ पठारी भूमि क्षेत्र राज्य के किस जिले के अंतर्गत आता है??
प्र-9.. राजस्थान के लघु व सीमांत किसानों तक कृषि मशीनरी का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसकी स्थापना की शुरुआत की गई है??
प्र-10.. देश में पहली बार सरसों और तिलहन पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कहां आयोजित की गई??
प्र-11.. आर्या योजना का उद्देश्य है??
प्र-12.. राजस्थान की सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी कहां स्थित है??
प्र-13.. राजस्थान के सभी जिलों में जिला उद्योग केंद्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई??
प्र-14.. देश की पहली राज्य स्तरीय आईपी टेलीफोन हॉटलाइन शुरू की गई??
प्र-15.. राज्य में परंपरागत हस्तशिल्प और दस्तकारी को संरक्षण और प्रोत्साहन देने के लिए जोधपुर हैंडीक्राफ्ट मेगा क्लस्टर कहां विकसित किया जा रहा है??
प्र-16.. हाल ही में जयपुर के किस उद्योग ने विकास आयुक्त हस्तशिल्प के सहयोग से भौगोलिक उपदर्शन में रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया है??
प्र-17.. राजस्थान के अलवर में दुनिया की सबसे बड़ी चटनी बनाने वाली इकाई की स्थापना करने वाली कंपनी डॉक्टर ओएकर किस देश की खाद्य पदार्थ निर्माता कंपनी है??
प्र-18.. राजस्थान में सामान्य जन की शिकायतों और सुझावों के निवारण का एकीकृत वेब पोर्टल है??
प्र-19.. लाफार्ज सीमेंट द्वारा राजस्थान के किस स्थान पर सीमेंट संयंत्र स्थापित किया गया है??
प्र-20.. केंद्र सरकार ने किस स्थान पर ग्वार गम प्रयोगशाला की स्थापना को स्वीकृति दी है??
प्र-21.. प्रदेश की पहली बोगी फ्रेम उत्पादक कंपनी आशिका कमर्शियल प्राथमिक लिमिटेड कहां पर स्थित है??
प्र-22.. निवेशकों की समस्याओं का समाधान कराने के उद्देश्य से राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (RIPB) का गठन कब किया गया??
प्र-23.. राज्य में औद्योगिक विकास पर सर्वाधिक व्यय किस पंचवर्षीय योजना में किया गया??
प्र-24.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रिल) कंपनी को भारी उद्योग विभाग के अधीन एक स्वतंत्र केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में परिवर्तित करने की मंजूरी कब दी गई??
प्र-25.. स्पिनफैड की स्थापना कब की गई??