सभी परीक्षाओं जैसे CTET, UPTET, MPTET, Super Tet, KVS, DSSSB, REET, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT, UP Board, MP Board, Rajasthan Board आदि सभी को ध्यान में रखे हुए इस Free Online बालक का सामाजिक विकास संबंधित प्रश्नोत्तरी में Psychology से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये 

0%
66

Best of Luck


बालक का सामाजिक विकास संबंधित प्रश्नोत्तरी | MCQs on CDP

1 / 15

1. किस माह में शिशु अपने पराए लोगों को पहचाने लगता है

2 / 15

2. किस माह में शिशु में सामाजिक विकास होने लगता है!

3 / 15

3. किस अवस्था में बालक में सर्वाधिक सामाजिक विकास होता है!

4 / 15

4. जब बालक 13 या 14 वर्ष की आयु में प्रवेश करता है तब उसके प्रति दूसरों के और दूसरों के प्रति उसके अनुभवों में वरन् उसके सामाजिक संबंधों में भी परिवर्तन करने लगते हैं!

5 / 15

5. बाल अवस्था में बालक अपने शिक्षक का तो सम्मान करता है पर उसका परिहास करने की अपनी प्रवृत्ति का दमन नहीं कर पाता है!

6 / 15

6. कितने वर्ष का बालक घर के कार्यों में सहयोग करने लगता है जैसे खाना खाते समय नमक उठाना टीवी देखते समय रिमोट उठाना!

7 / 15

7. "जन्म के समय शिशु ने तो सामाजिक प्राणी होता है और न असामाजिक, पर वह इस स्थिति में बहुत समय तक नहीं रहता है!"

8 / 15

8. किस वर्ष में बालक का सामाजिक व्यवहार आत्म केंद्रित हो जाता है।

9 / 15

9. किस अवस्था में बालक खेलों के माध्यम से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना सीखने लगता है।

10 / 15

10. सामाजिक विकास की लचीली अवस्था माना गया है!

11 / 15

11. किस अवस्था में बालक को मैं ऑडीपास ग्रंथि तथा बालिकाओं में एलेक्ट्रा ग्रंथि का विकास हो जाता है!

12 / 15

12. किस अवस्था को 'स्थिति व महत्व की अभिलाषा वाली अवस्था' कहा गया है!

13 / 15

13. किस माह में वाला क्रोध एवं प्रेम में अंतर करने लगता है!

14 / 15

14. बालक की औपचारिक शिक्षा प्रारंभ हो जाती है!

15 / 15

15. बालक सामूहिक खेलों में रुचि लेना प्रारंभ कर देता है!

Your score is

The average score is 9%

0%

आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे?
How many stars out of 5 would you like to give this exam?

नीचे दिए गए महत्वपूर्ण Notes & Test Series को जरूर पढ़ें –

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *