All Exams like Railway RRB NTPC, GROUP D, RRB ALP, SSC CGL, SSC GD, SSC MTS, Banking, IBPS, NDA, RBI Assistant, Patwari, Delhi Police, Rajasthan Police, UP Police, MP Police, CDS, RAS, LDC Clerk, SBI PO-Clerk, Insurance, CAT, CTET में सफलता प्राप्त करने में Calendar Reasoning का बहुत important roll रहता है इस लिए हम आपके लिए छोटा सा प्रयास कर रहे है जिसके माध्यम से आपकी सफलता प्राप्ति में हम आप का support कर सके
Calendar Reasoning topic के questions को हल करने से पूर्व हमें Year, Month and days के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है:-
Table of Contents
Year ( वर्ष ) :- को हम दो भागो बाटते है।
सामान्य वर्ष ( General Year ) :-
वह वर्ष जिसमे 4 का पूरा-पूरा भाग नहीं जाये, वह वर्ष सामान्य वर्ष कहलाता है। अर्थात अगर किसी वर्ष में हम 4 का भाग देने पर शेषफल शून्य नहीं आये। सामान्य वर्ष में दिनों की संख्या 365 होती है।
जैसे:- 1991, 1997, 2007, 2009, 2013 इत्यादि
लीप ( Leap Year )
वह वर्ष जिसमे 4 का पूरा-पूरा भाग चला जाये, वह वर्ष लीप वर्ष कहलाता है।अर्थात अगर किसी वर्ष में हम 4 का भाग देने पर शेषफल शून्य आये। लीप वर्ष में दिनों की संख्या 366 होती है।
जैसे:- 1998 , 1997, 2000, 2004, 2012 इत्यादि
Reasoning में Calendar ( कलैण्डर ) के अलावा BLOOD RELATION ( रिश्ता सम्बन्धी ) Concept and tricks समझने के लिए क्लिक करे
Century ( शताब्दी ) :- को हम दो भागो बाटते है।
सामान्य शताब्दी ( General Century )
वह शताब्दी जिसमें 400 का पूरा-पूरा भाग नहीं जाये, सामान्य शताब्दी कहलाती है। अर्थात अगर किसी शताब्दी में हम 400 का भाग देने पर शेषफल शून्य नहीं आये।
जैसे:- 700 , 1300, 2100, 2500, 3100 इत्यादि
लीप शताब्दी ( Leap Century )
वह शताब्दी जिसमें 400 का पूरा-पूरा भाग चला जाये, लीप शताब्दी कहलाती है। अर्थात अगर किसी शताब्दी में हम 400 का भाग देने पर शेषफल शून्य आये
जैसे:- 800 , 1200, 2000, 2400, 3200 इत्यादि
विषम दिन
किसी भी महीने ,वर्ष… आदि के दिनों की संख्या में 7 का भाग लगाकर विषम दिनों की संख्या देखी जाती है
जैसे :- 22 दिन में विषम दिनों की संख्या
22÷7 का शेषफल =(7×3+1) =1(शेषफल)
एक महीने (30 दिन) में विषम दिनों की संख्या
= 30÷7का शेषफल
=(7×4+2)
=2(शेषफल)
किसी भी दिन में 7 दिन जोड़ने या घटाने से वही दिन प्राप्त होता है जैसे :-सोमवार + 7 दिन = सोमवार
यदि 15 फरवरी = रविवार है तो 15 + 7 =22 फरवरी = रविवार
या 15 – 7 = 8 फरवरी = रविवार होगा
Reasoning में Calendar ( कलैण्डर ) के अलावा Number Series Reasoning ( संख्या श्रृंखला ) Concept and tricks समझने के लिए क्लिक करे
साधारण वर्ष का पहला वह अंतिम दिन समान होता है
जैसे :-1 जनवरी 1987 को रविवार है ,तो 31 दिसंबर को भी रविवार होगा
लीप वर्ष में पहले दिन की तुलना में अंतिम दिन 1 दिन और बढ़ जाता है
जैसे :-1 जनवरी 2004 = रविवार है, तो 31 दिसंबर = रविवार +1 = सोमवार होगा
Free Resoning Class and Video के लिए : Click Here
Calendar Reasoning Important Fact :-
दिन ( Day )
दिन की संख्या 7 होती है रविवार , सोमवार, मंगलवार, बुधवार ,गुरुवार ,शुक्रवार ,शनिवार
महीने ( Months )
महीने की संख्या 12 होती है जनवरी ,फरवरी, मार्च अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
Remember facts for Calendar Reasoning :-
जनवरी , मार्च , मई, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर एवं दिसंबर महीने में 31 दिन होते है।
अप्रैल, जून, सितंबर, अक्टूबर एवं नवंबर महीने में 30 दिन होते है।
फरवरी माह 28 या 29 दिन का होता है।
विषम दिन ( Odd day )– किसी भी माह , वर्ष आदि के दिनों की संख्या में 7 से भाग देने पर जो बचता है वह उसका विषम दिन होता है।
जैसे -जनवरी के महीने में विषम दिनों की संख्या जनवरी में दिनों की संख्या – 31
अब 31 को 7 से भाग देने पर 3 शेष बचता है, जनवरी में विषम संख्या -3
जैसे- 2000
इसमें हम 4 का भाग देंगे तो 500 बार पूरा पूरा भाग चल जाएगा शेषफल कुछ भी नहीं बचता है इसलिए यह लीप वर्ष है।
यदि शेषफल बचता है तो वह साधारण वर्ष होगा। जैसे -2002
इसमें 4 का भाग देने पर भागफल 500 आता है तथा शेषफल 2 बच जाता है इसलिए यह साधारण वर्ष होगा।
Reasoning में Calendar ( कलैण्डर ) के अलावा Series ( श्रेणी ) Concept and tricks समझने के लिए क्लिक करे
Tricks to solve Calendar Question ( कैलेंडर प्रश्नों को हल करने की विधि ) –
नीचे दी गई विधि का प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से प्रश्नों को हल कर सकते हैं-
वर्ष का संख्या ज्ञात करना ( Find out the number of years )- 1999 में 99 में लिखा जाएगा जैसे 1987 इसमें इस केवल 87 लिखा जाएगा
- 2001=101
- 2000 से जब भी हम वर्ष की संख्या ज्ञात करेंगे तो उसमें हम सो से शुरु करके करेंगे जैसे\
- 2001 – 101
- 2002- 102
- 2005- 105
- 2017- 117
Remember – वर्ष 1999 तक वर्ष का दहाई का अंक दिया जाता है जबकि 2000 और उसके बाद के वर्षों के लिए सैकड़ों संख्या लिया जाता है।
निम्न महीनों के प्रथम दिन समान होते हैं
1. फरवरी-मार्च , नवंबर
2. जनवरी , अक्टूबर
3. अप्रैल, जुलाई
4. सितंबर, दिसंबर
निम्न महीनों के अंतिम दिन समान होते हैं
1. जनवरी-फरवरी ,अक्टूबर
2. मार्च, जून
3. अप्रैल, दिसंबर
4. अगस्त, नवंबर
Free Reasoning PDF Download के लिए : Click Here
Calendar Reasoning Practice Test
No of Questions-49
Please select 2 correct answers Share your Results: Q. 1•किसी महीने की 3 तारीख मंगलवार है,तो उस महीने की 29 तारीख को कौन-सा दिन होगा?
Q.2• 26 जनवरी 1975 कौन-सा दिन था?
Q.3•किसी वर्ष के सितंबर माह की 7 तारीख रविवार है,तो अगले महीने की 7 तारीख को कौन-सा दिन होगा?
Q.4•5जुन से लेकर 31 जुलाई के मध्य कितने रविवार होंगे ?
Q.5प्रथम स्वतंत्रता दिवस जो 15 अगस्त 1947 को मनाया गया,कौन-सा दिन था?
6.कलेण्डर की शुरुआत किसने की थी?
7. कलेण्डर की शुरआत कब की गई थी?
8. ईस्वी सन के पहले वर्ष की पहली तारीख को कोनसा वार था?
9. 2 जनवरी 2 AD को कोनसा दिन था?
10. यदि 5 जनवरी 1996 को सोमवार है तो 2 अक्टूबर 1995 को सप्ताह का कोनसा दिन था?
11. यदि किसी वर्ष 17 जून को गरुवार है तो उसी वर्ष 20 दिसम्बर को कोनसा दिन होगा?
12. यदि 12 अक्टूबर 1997 को शनिवार था तो इसी तारीख को वर्ष 2008 में कोनसा दिन होगा?
13. यदि 29 सितम्बर को रविवार था तो 30 दिसम्बर 1906 को कोनसा दिन होगा?
14. 26 जनवरी 1998 से 15 मई 1998 तक (दोनों दिन को सम्मिलित करते हुए ) कितने दिन होंगे?
15.किसी महीने की 2 तारीख रविवार को पड़ती है तो उसी महीने की 31 तारीख को कोनसा दिन होगा?
16. जनवरी (1ए. डी.) को कोनसा वार था ?
17. किसी सप्ताह का प्रथम दिन कोनसा वार होता है ??
18. अगर पहला दिन शनिवार हो तो 17 से आगे तीन गिनने पर कोनसा वार होगा ?
19. 7 जून 1999 को बुधवार था तो 15 अक्टूबर को कोनसा वार था ?
20. यदि 1 फरवरी 1960 को बुधवार हो तो 3 मार्च 1960 को कोनसा दिन होगा ?
Q.21•प्रताप को ठीक से याद है कि उसकी माँ का जन्म दिन 23 अप्रैल से पूर्व, परंतु 19 अप्रैल के बाद है। जबकि उसकी बहन को ठीक प्रकार से याद है कि उसकी माँ का जन्म दिन न तो 22 अप्रैल को और न ही उसके बाद है।उसकी माँ का जन्म दिन कब है?
Q.22• अंजली को याद है कि पूजा का जन्मदिन 25 मई के बाद लेकिन 30 मई के पूर्व है, परंतु उसके पिता को याद है कि पूजा का जन्मदिन 28 मई के बाद लेकिन 31 मई के पूर्व है। बताएँ की पूजा का जन्मदिन किस तारीख को है?
Q.23• एक लीप ईयर में कितने घंटे होते हैं।
Q.24• यदि किसी देश में राष्ट्रीय दिवस X महीना के चौथे शनिवार को मनाया गया हो, बताएँ कि राष्ट्रीय दिवस कितने तारीख को मनाया गया था? यदि उस माह की पहली तारीख मंगलवार को पढ़ती हो।
Q.25• शुक्रवार को एक आयोजित सम्मेलन के स्थान पर पहुंचकर मैंने जाना कि मैं निर्धारित दिन के 2 दिन पूर्व ही पहुंच गया हूँ ।यदि में आगामी बुधवार को वहाँ पहुँचता तो कितने दिन विलंब हो जाती?
Q.26• यदि किसी वर्ष (जो लीप वर्ष न हो) का पहला दिन शुक्रवार हो, तो उस वर्ष अंतिम- दिन कौन सा होगा?
Q.27• निम्नलिखित विकल्पों में से कौन- सा लीप वर्ष नहीं है?
Q.28• यदि किसी माह का तीसरा दिन सोमवार है तो निम्नलिखित में से उस महा के 21वाँ से 5 वाँ दिन कौन सा होगा?
Q.29• यदि परसों शनिवार है, तो कल से 3 दिन पहले कौन-सा दिन था?
Q.30• यदि 1 जुलाई मंगलवार है तो उसी वर्ष का 31 अगस्त को कौन-सा दिन होगा?
प्रश्न-31.. 17 जून 1998 को सप्ताह का कौन सा दिन था??
प्रश्न32.. श्रीमान राष्ट्रपति की हत्या 3 अगस्त 1986 को हुई थी वह सप्ताह का कौन सा दिन था??
प्रश्न-33.. यदि 1980 में गणतंत्र दिवस शनिवार को था तो उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस किस दिन था??
प्रश्न-34.. मार्च 1,2008 को शनिवार था मार्च 1,2002 को कौन सा दिन था??
प्रश्न-35.. यदि 15 सितंबर 2008 को शुक्रवार था तो 15 सितंबर 2009 को कौन सा दिन था??
प्रश्न-36.. सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था शशिकान्त का जन्म सुरेश से 6 दिन पहले हुआ था उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को पढ़ा था शशिकान्त किस दिन जन्मा था??
प्रश्न-37.. किसी माह की 5 तारीख सोमवार के 2 दिन बाद आती है तो उस माह की 19 तारीख से पहले कौन सा दिन होगा??
प्रश्न-38.. यदि किसी महीने के तीसरे शुक्रवार को 16 तारीख है तो उसी महीने के चौथे मंगलवार को कौन सी तारीख पड़ेगी??
प्रश्न-39.. 26 जनवरी 2011 से 23 सितंबर 2011 (इनमें दोनों दिन शामिल है) तक दिनों की संख्या बताइए??
प्रश्न-40.. किसी शताब्दी वर्ष का प्रथम दिन कौन सा नहीं हो सकता है??
प्रश्न-41.. यदि किसी वर्ष जो कि अधिवर्ष हो उसका पहला दिन शुक्रवार हो तो उस वर्ष का अंतिम दिन कौन सा होगा??
42.जोगाराम को याद है कि व अपनी माँ से किसी विशेष महीने की 13 तारीख के ठीक बाद वाले शनिवार को मिला था । यदि उस महीने की पहली तारीख शुक्रवार को हो तो अपनी माँ से किस तारीख को मिला था?
43. किसी महीने में 3 दिन बाद 4 तारीख को शनिवार आता है उसी महीने की 27 तारीख को कोनसा दिन होगा?
44. यदि वर्ष 1997 में gantant दिवस रविवार को मनाया जाता है तो उस वर्ष savtantta दिवस किस दिन मनाया जायेगा?
45. यदि 20 जनवरी 1993 को सोमवार था तो 20 जनवरी 2004 को कोनसा दिन होगा?
46. यदि 2 अगस्त 2005 को शुक्रवार था तो 5 अगस्त 2001 को कोनसा दिन होगा?
47. यदि 5 जनवरी 1991 को सोमवार रहा हो तो बताओ 5 जनवरी 1990 के 20 दिन के बाद जिसमे 5 दिन घटाने पर कोनसा दिन होगा?
48. यदि 26 जनवरी के बाद तीसरे दिन रविवार पड़ता है तो पिछले वर्ष 26 दिसम्बर को कोनसा दिन था?
49. यदि किसी महीने का चौथा दिन गरुवार है तो निम्न में से कोनसा दिन उस महीने की 19 तारीख से पहले पांचवा दिन होगा?
Reasoning में Calendar Reasoning Concept and Practice Test ( कलैण्डर ) के अलावा अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में पढ़ने के लिए निचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करे
- Number Series Reasoning ( संख्या श्रृंखला )
- Miscellaneous ( विविध )
- BLOOD RELATION ( रिश्ता सम्बन्धी )
Reasoning के अलावा other subject के Notes details जानकारी को पढ़ने और उन से संबधित Practice Test देने के लिए निचे दिए गए Topics पर क्लिक करे
- Computer Science important topics and Practice Test
- English Practice important topics and Test
- Geography important topics and Practice Test
- Rajasthan important topics and Practice Test
- UTTAR-PRADESH important topics and Practice Test
- MadhyaPradesh important topics and Practice Test
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
विजय कुमार महला झुंझुनूं, लोकेश सम्राट सवाई माधोपुर, जोगाराम बेनिवाल, बाड़मेर, सुख लाल गुर्जर, रामनारायण, चूरू, चिराग बालियान,