इस पोस्ट में हमने उन सभी Computer Terminology को सम्मिलित किया है जो पिछली परीक्षाओ में आ चुकी है और भविष्य में होने वाली Banking, SSC CGL, SSC MTS, RAS, Rajasthan Police, UP Police, MP Police, Bihar Police, Haryana Police, Patwari, LDC, High Court, Lekhpal, RSCIT, CTET, TET, DSSSB, etc. exams में आने की अत्यधिक सम्भवना है आप ध्यान पूर्वक पढ़ कर आपकी होने वाली परिक्षा में अच्छे प्राप्त कर सकते हैं
Basic Computer Terminology
HTML – Hyper text markup language.
HTTP – Hyper text transfer protocol
GUI – Graphic user interface
MICR – Magnetic ink character recognition.
OCR – Optical character recognition.
WLL – Wireless in Local Loop.
CLASS – Computer literacy And studies in school.
GIF – Graphics interchange format.
USB – Uniform serial bus.
Wi Fi – Wireless fidelity.
UPC – Universal product code.
CAL- COMPUTER BASED LEARNING
CBL – Computer Based Learning
Static Ram – यह ऐसी मेमोरी होती है जो डाटा तभी तक स्टोर कर रखती है जब तक विद्युत सप्लाई जारी रहती है।
TOPOLOGY- यह एक नेटवर्क में जुड़े विभिन्न कंप्यूटरों की स्थिति को बतलाता है।
WAP- Wireless access point का संक्षिप्त रूप है यह एक डिवाइस है जिसके द्वारा विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक वायरलेस नेटवर्क बनाया जाता है।
For Participate in Computer Terminology MCQs Test – Click Here
कम्प्यूटर की सहायता द्वारा अनुदेशन : Computer Assisted Instruction (CAI)
कम्प्यूटर आधारित अनुक्रमित अनुदेशन में प्राय चार बिन्दुओ पर अधिक बल दिया जाता है-
- ड्रिल और अभ्यास ( Drill and practice )
- ट्यूटोरियल ( Tutorial )
- प्रश्नोत्तर ( Quiz )
- निदानात्म्क परीक्षण ( Diagnostic test )
स्टाफ व विद्यार्थियों के अनुपात की समस्या से निजात पाने के लिए CAL या CBL का सहारा लिया गया| CALवास्तव में एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसकि विषय वस्तु लेक्चर नोट्स से कुछ अधिक होती है इसमें कंप्यूटर को अधिगम का एक आधार माना जाता है। इन परिस्थितियों में एक लेक्चर (व्याख्यान )को कंप्यूटर से पुस्ट या बेहतर बनाया जा सकता है ।
Computer Science Part-2 ( विज्ञान एवं प्राधोगिकी – कम्प्यूटर विज्ञान )
वर्तमान शिक्षण विधियों में निहित सीमाओं को कंप्यूटर आधारित अधिगम से काफी हद तक निपटा जा सकता है। कंप्यूटर आधारित आधारित अधिगम के अनेक लाभ भी है एक वेब पेज को किसी भी समय कहीं भी दूरस्थ स्थानों पर उपयोग में लाया व access किया जा सकता है|
- पुस्तकालय की सीमा बंधनों से इस तकनिक में निजात मिलती है।
- पाठ्यक्रम का संपूर्ण वर्णनात्मक प्रस्तुतीकरण आसानी से सुलभ होता है।
- इसकी विषय वस्तु का संशोधन एवं स्तरीकरण (Updation) भी किया जा सकता है ।
- पाठ्यक्रम के संपूर्ण विषय वस्तु का गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुतीकरण करना ही इस तकनीक का मुख्य धेय्य होना चाहिए।
Computer Basic Knowledge ( कंप्यूटर की सामान्य जानकारी )
COMPUTER AIDED LEARNING : CAL
एक शैक्षिक वातावरण की व्याख्या करती है जहां कंप्यूटर का एक प्रोग्राम या अनुप्रयोग उपयोगकर्ता की विशेष विषय के अधिगम में मदद करता है यहां मुख्य बात शब्द ‘मदद’ में निहित है इसका मतलब है प्रोग्राम ही एकमात्र तरीका नहीं है व और भी कई तरीके समावेशित हो सकते हैं।
Computer Science Part-1 ( कम्प्यूटर विज्ञान )
Computer PDF Download करने के लिए – Click Here
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
संदीप भाटी, रावला मंडी श्री गंगानगर, जयराम नागौर, Jayram, रमेश जी डामोर