All Exams like Railway RRB NTPC, GROUP D, RRB ALP, SSC CGL, SSC GD, SSC MTS, Banking, IBPS, NDA, RBI Assistant, Patwari, Delhi Police, Rajasthan Police, UP Police, MP Police, CDS, RAS, LDC Clerk, SBI PO-Clerk, Insurance, CAT, CTET में सफलता प्राप्त करने में Direction Reasoning का बहुत important roll रहता है इस लिए हम आपके लिए छोटा सा प्रयास कर रहे है जिसके माध्यम से आपकी सफलता प्राप्ति में हम आप का support कर सके
इस topic के questions को हल करने से पूर्व हमें दिशाओं के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है:-
Table of Contents
दिशाएं मुख्य रुप से चार प्रकार की होती हैं तथा चार सहायक दिशाए होती हैं।
चार मुख्य दिशाएं ( Direction ) :-
1. North उत्तर (कॉपी में उपर की तरफ)
2. South दक्षिण (कॉपी में निचे की तरफ)
3. East पूर्व (कॉपी में अपने दाईं तरफ)
4. West पश्चिमी (कॉपी में अपने बाईं तरफ)
Reasoning में Direction Reasoning ( अंग्रेजी वर्णमाला ) के अलावा SITTING ARRANGEMENT ( व्यवस्थित क्रम ) Concept and tricks समझने के लिए क्लिक करे
Sub Direction ( सहायक दिशाएं ) :-
1. उत्तर-पूर्व (उत्तर व पूर्व दोनो दिशाओं के बिच में)
2. दक्षिण – पूर्व (दक्षिण व पूर्व दोनो दिशाओं के बिच में)
3. दक्षिण – पश्चिम (दक्षिण व पश्चिम दोनो दिशाओं के बिच में)
4. उत्तर – पश्चिम (उत्तर व पश्चिम दोनो दिशाओं के बिच में)
Free Resoning Class and Video के लिए : Click Here
यह तो हैं अपनी आठों दिशाये और प्रत्येक दो क्रमागत दिशाओं के बिच 45’ का कोण बनता हैं तथा मुख्य दिशाओं के बिच 90’ का कोण बनता हैं।
Note:- किसी एक बिंदू पर खड़ा व्यक्ति दो तरह से घूम सकता है- दक्षिणावर्त (clockwise – घड़ी की सुई के घुमने की दिशा में) तथा वामावर्त्त (Anticlockwise-घड़ी की सुई के घुमने की विपरीत दिशा में)
Reasoning में Direction Reasoning ( अंग्रेजी वर्णमाला ) के अलावा Watch ( घड़ी सम्बंधी ) Concept and tricks समझने के लिए क्लिक करे
Memorable facts of Direction Reasoning ( स्मरणीय तथ्य )
- सूर्योदय के समय यदि कोई व्यक्ति पूर्व की ओर मुख किए हुए हो, तो उसकी छाया पश्चिम की ओर बनेगी।
- सूर्यास्थ के समय किसी वस्तु की छाया हमेशा पूर्व की ओर बनती है।
- यदि कोई व्यक्ति उत्तर की ओर मुख किए हुए है, तो सूर्योदय के समय उसकी छाया बांयीं ओर तथा सुर्यास्थ के समय उसकी छाया दायीं ओर बनती है।
- 12:00 बजे दिन में सूर्य ऊर्ध्वाधर दिशा में होता है। इसलिए इस समय छाया नहीं बनती है।
- किसी निश्चित बिन्दु से x मीटर क्षैतिज तथा y मीटर ऊर्ध्वाधर दिशा में गमन करने पर उसकी न्यूनतम दूरी होती है।
- दो बिंदूओं के बिच की सीधी दूरी का मतलब है उन बिंदूओं के बिच की न्यूनतम दूरी।
- किसी समकोण त्रिभुज के विकर्ण की दूरी या लम्बाई निकालना:-
- विकर्ण का वर्ग = ( लम्ब का वर्ग + आधार का वर्ग )
Free Reasoning PDF Download के लिए : Click Here
Direction Reasoning Practice Test
No of Questions-10
Share your Results:प्रश्न=1- एक स्थान से प्रारंभ करके A पूरब दिशा की और 3 किलोमीटर जाता है फिर बाएँ और मुड़कर 3 किलोमीटर चलता है वह इसके बाद फिर बाई और मुड़कर 3 किलोमीटर जाता है A अपने प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है?
प्रश्न=2- एक व्यक्ति अपने घर से चलना आरंभ करता है और उत्तर की ओर 8 किलोमीटर चलता है बाएं ओर घूम जाता है और 6 किलोमीटर चलता है फिर दाएं और घूम जाता है और 5 किलोमीटर चलता है अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है?
प्रश्न=3- एक रेलगाड़ी पश्चिम दिशा में 120 किलोमीटर चलती है फिर 30 किलोमीटर दक्षिण दिशा में और फिर स्टेशन पहुंचने से पहले 80 किलोमीटर पूर्व दिशा में चलती है रेलगाड़ी के आरंभिक बिंदु से स्टेशन किस दिशा में है?
प्रश्न=4- प्रताप अपने विद्यालय से प्रारंभ करके पूरब की ओर 7 किलोमीटर जाता है वह बाई और मुड़कर 4 किलोमीटर चलता है फिर दाएं और मुड़कर 2 किलोमीटर जाता है वह फिर दाएं और मुड़कर 3 किलोमीटर जाता है वह अब किस दिशा की ओर मुख किए हुए हैं?
प्रश्न=5- दक्षिण की ओर भाग रहा एक लड़का अपनी दाएं और घूमता है और भागता है फिर वह अपने दाएं ओर और अंत में अपनी बाईं ओर घूमता है अब वह किस दिशा में भाग रहा है?
प्रश्न=6- राजू उत्तर दिशा की ओर 30 मीटर चल कर बाएं मुड़ता है और 15 मीटर जाता है अब वह दाएं मुड़ कर 50 मीटर जाता है और अंत में दाएं मुड़ कर चलता है वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
प्रश्न=7- एक व्यक्ति दक्षिण की ओर जा रहा है 10 मीटर चलने के बाद वह बाएँ 90° मुड़ जाता है 15 मीटर चलने के बाद पुन: बाएँ 90° मुड़ जाता है अंतिम रूप में वह किस दिशा में चल रहा है?
प्रश्न=8- यदि आप उत्तर को चलते हैं उसके बाद दाएं मुड़ते हैं और फिर दाएं मुड़ जाते हैं और उसके बाद बाएं चलते हैं तो यह बताइए कि आप अब किस दिशा में हैं?
प्रश्न=9- रोहन पूर्व की ओर 50 मीटर चला फिर दाएं मुड़ा और 30 मीटर चला अब वह अपने आरंभ करने की स्थिति से किस दिशा में है?
प्रश्न=10- एक मनुष्य उत्तर पश्चिम की ओर मुंह करके खड़ा है वह पहले दक्षिणावर्त 90° फिर वामावर्त 135° घूमता है तो अब उस का मुंह किस ओर है?
Reasoning में Direction Reasoning Concept and Practice Test ( दिशा परीक्षण ) के अलावा अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में पढ़ने के लिए निचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करे
- Number Series Reasoning ( संख्या श्रृंखला )
- Miscellaneous ( विविध )
- BLOOD RELATION ( रिश्ता सम्बन्धी )
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
चिराग बालियान