April 9, 2023June 15, 2023 Lokesh Kumar Swami 0% 32 Directive Principles of State Policy MCQ Test | Indian Polity 1 / 15 1. भारत के कल्याणकारी राज्य आने का विचार पाया जाता है A. संविधान की प्रस्तावना में B. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में C. उपरोक्त दोनों में D. मूल अधिकार में कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व में किया गया है यह संविधान में भाग 4 के तहत अनुच्छेद 36-51 के अंतर्गत शामिल किए गए हैं साथ ही बारी देवगन की प्रस्तावना राजस्थान के उद्देश्यों का उल्लेख करती है कि राज्य अपने इंद्रियों को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता तथा प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता उपलब्ध द्वारा एक कल्याणकारी राज्य का प्रतीक है इस प्रकार प्रस्तावना एवं नीति निर्देशक तत्व दोनों में कल्याणकारी राज्य का विचार पाया जाता है। 2 / 15 2. राज्य के नीति निदेशक तत्व अध्ययन के लिए निम्न में से कौन से भागों में विभाजित किए जा सकते हैं A. समाजवादी B. गांधीवादी C. उदार बौद्धिकतावादी D. उपरोक्त सभी भारतीय संविधान के अंतर्गत राज्य नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख भाग 4 के अनुच्छेद 36 से 51 के तहत किया गया है राज्य के नीति निदेशक तत्व को सहज अध्ययन के लिए समाजवादी उदारबौधिदकता वादी गांधीवादी मानवअधिकार सामाजिक एवं आर्थिक कल्याण आदि भागों में विभाजित किया जा सकता है 3 / 15 3. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को पार्टी संविधान में शामिल किया जाने का उद्देश्य है A. राजनैतिक प्रजातंत्र को स्थापित करना B. सामाजिक प्रजातंत्र को स्थापित करना C. गांधीवादी प्रजातंत्र को स्थापित करना D. सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है सामाजिक आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना। यह उद्देश्य एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना में सहायक है । 4 / 15 4. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है A. नीति निर्देशक केंद्र सरकार के लिए और मौलिक अधिकार राज्यों के लिए B. राज्य के नीति निर्देशक सविधान का अंश नहीं है जबकि मौलिक अधिकार है C. निदेशक सिद्धांत प्रवर्तनीय नहीं है जबकि मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय है D. सभी कथन सत्य है राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत मौलिक अधिकारों से भिन्न है क्योंकि नीति निर्देशक सिद्धांत प्रवर्तनीय नहीं है जबकि मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय है। नीति निर्देशक सिद्धांत विधान के भाग 4 में वर्णित है और कल्याणकारी राज्य की स्थापना दिए दिए गए निर्देश है जबकि भाग 3 में वर्णित मौलिक अधिकार व्यक्तियों को राज्य के विरुद्ध दी गई सुरक्षा की गारंटी है 5 / 15 5. निम्नलिखित में से कौन सा एक संविधान का नीति निर्देशक तत्व नहीं है A. मधनिषेध B. गो संरक्षण C. पर्यावरण संरक्षण D. 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का उपबंध पहले अनुच्छेद 45 के तहत नीति निर्देशक तत्व था परंतु 86वे संविधान संशोधन के के बाद अनुच्छेद 21 का के तहत है आप मूल अधिकार बन गया है । अब अनुच्छेद 45 के तहत पूर्व देखभाल तथा 6 वर्ष से नीचे की आयु के बालकों के लिए शिक्षा की व्यवस्था को शामिल किया गया है 6 / 15 6. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई है A. ऑस्ट्रेलिया B. अमेरिका C फ्रांस D. आयरलैंड भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निदेशक तत्व की प्रेरणा हमारे संविधान निर्माताओं को वर्ष 1937 के आयरलैंड के संविधान से प्राप्त हुई 7 / 15 7. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक A. मौलिक अधिकार है B. राज्य के नीति निर्देशक तत्व का अंग है C. मौलिक कर्तव्य है D. आर्थिक अधिकार है समान कार्य समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का एक अंग है जो कि अनुच्छेद 39d में प्रदान किया गया है 8 / 15 8. मनरेगा कार्यक्रम निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है A. अनुच्छेद 43 B. अनुच्छेद 45 C. अनुच्छेद 37 D. अनुच्छेद 50 संविधान के भाग 4 के अनुच्छेद प्रोटीन में कहा गया है कि राज उपयुक्त विधान या आर्थिक संगठन द्वारा या किसी अन्य प्रकृति से कृषि के उद्योग के प्रकार के या अन्य प्रकार के सभी मजदूरों को काम निर्वाह मजदूरी व शिष्ट जीवन स्तर और अवकाश का संपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने वाली काम की दशाएं प्रदान करने का प्रयास करेगा 9 / 15 9. भारत में न्यायपालिका का कार्यपालिका से प्रथक्करण किससे व्यादेशित है A. संविधान की उद्देशिका दौरा B. निर्देशक तत्वों के द्वारा C. सातवीं अनुसूची द्वारा D. परंपरागत परिवारवाद द्वारा भारत में न्यायपालिका कार्यपालिका से राज्य की नीति निदेशक तत्व द्वारा व्यादेशित है। संविधान के अनुच्छेद 50 के अंतर्गत कार्यपालिका न्यायपालिका के पृथक्करण का उल्लेख है। 10 / 15 10. भारत के संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य आदर्श की घोषणा करता है A. राज्य के नीति के निर्देशक तत्व B. मूल अधिकार C. उद्देशिका D. सातवीं अनुसूची कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व में किया गया है यह संविधान में भाग 4 के तहत अनुच्छेद 36-51 के अंतर्गत शामिल किए गए हैं 11 / 15 11. निदेशक तत्व क्या है A. वाद योग्य है। B. अवाद योग्य है C. कठोर है D. लचीला है भारतीय सविधान में सामाजिक आर्थिक एजेंडे को साकार करने के लिए वाद योग्य और अवाद योग्य दोनों तरह की व्यवस्था है जिसमें मौलिक अधिकार वाद योग्य और नीति निदेशक तत्व अवाद योग्य है। 12 / 15 12. सविधान निम्न में से किसके शोषण के विरुद्ध अधिकार स्वीकृत करता है A. बच्चों के B. स्त्रियों के C. जनजातियों के D. उपरोक्त सभी सविधान में बच्चों स्त्रियों एवं जनजातियों के शोषण के विरुद्ध अधिकार को स्वीकृति प्रदान की गई है जबकि दलित शब्द का संविधान में उल्लेख नहीं है 13 / 15 13. निम्न में से कौन एक राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में सम्मिलित है A. राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा B. राज्य की फैक्ट्री को कानून के समक्ष समानता से मना नहीं करेगा C. राज्य किसी व्यक्ति को उसके धर्म जाति लिंग जन्म स्थान के आधार पर भेद नहीं करेगा D. अस्पृश्यता का प्रवर्तन 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व के तहत जोड़े गए अनुच्छेद 48क के अनुसार राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन तथा वन जीवों की रक्षा का प्रयास करें। 14 / 15 14. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का प्रावधान संबंधित है A. अनुच्छेद 50 B. अनुच्छेद 51 C. अनुच्छेद 46 D.अनुच्छेद 45 15 / 15 15. भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है A. मौलिक अधिकार B. मौलिक कर्तव्य C. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत D. उपरोक्त सभी भारतीय संविधान में भाग 4 के तहत राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है संविधान का अनुच्छेद 40 राज्यों के लिए ग्राम पंचायतों के गठन का प्रावधान किया है। NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 8% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte For more update, Please visit/subscribe our social media platforms. 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback
Comments