Email or Electronic Mail इंटरनेट द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सूचना का प्रवाह होता है एक समय था जब ईमेल से सिर्फ सामान्य टेक्स्ट संदेश ही भेजे जा सकते थे पर अब ईमेल में नियमित रूप से ग्राफिक्स, फोटो तथा कई प्रकार की फाइलों को जोड़ दिया गया है
विश्व भर से लोग एक दूसरे को ईमेल भेजते हैं अपने परिजनों अपने सहकर्मियों मित्रों को ईमेल भेज सकते हैं ईमेल भेजने या प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के पास इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा, एक ईमेल प्रोग्राम और ईमेल अकाउंट की आवश्यकता होती है व्यापक रूप से सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाले ई मेल प्रोग्राम है, Microsoft Office Outlook, Gmail, Yahoo Mail आदि
E-Mail (इलेक्ट्रॉनिक मेल) = कोई सूचना इलेक्ट्रॉनिक रुप से एक कम्यूटर से दूसरे कम्यूटर को भेजना। E-Mail भेजने व प्राप्त करने के लिए किसी इंटरनेट सर्वर का ई-मेल पता होना चाहिए।
E-Mail पता (प्रारुप) =
- इसके दो मुख्य भाग – User name and Domain Name
- ई-मेल पते के मध्य खाली स्थान ( blank space ) नहीं होना चाहिए।
- इसे बनाने के लिए छोटे अक्षरों का प्रयोग किया जाता है।
Compose mail – इसका प्रयोग करके हम किसी को भी मेल कर सकते हैं।
Quiz
Question – 47
Share your Results:1ई-मेल का पूर्ण रूप क्या है।
2.ई-मेल क्या है।
3.ई-मेल के लिये जरूरी चीजे क्या है।
4.ई मेल के लिये पता कौन प्रदान करता है।
5.प्रेषक को वापस लौट आने वाला मेल क्या कहलाता है।
6.व्यवसायिक कंपनियो के द्वारा ई मेल के जरिये भेजा गया संदेश क्या कहलाता है।
7 डीएनएस का तात्पर्य हैं।
8 . यूआरएल का पूरा नाम क्या हैं।
9वर्ल्ड वाइड वेब किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था।
10 वेबपेज के ऐड्रस को यह कहते हैं।
प्रश्न=11.ई-मेल एड्रेस के दूसरे हिस्से के साथ कौनसा शब्द जुड़ा रहता है-?
प्रश्न=12.ई-मेल भेजते समय कौनसी लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है-?
प्रश्न=13.ई-मेल अटैचमेंट क्या होता है-?
प्रश्न=14.जंक ई-मेल को और किस नाम से जाना जाता है-?
प्रश्न=15.WWW का पूरा नाम है-?
प्रश्न=16.गूगल द्वारा इंटरनेट पर चलाई जा रही सामाजिक नेटवर्क सेवा कौनसी है/थी-??
प्रश्न=17.इनमें से एक नेटवर्क है-?
प्रश्न=18.पहली बार ई-मेल भेजा गया था-?
प्रश्न=19.कौनसा नेटवर्क प्रोटोकॉल ई-मेल भेजने के लिए प्रयोग किया जाता है-?
प्रश्न=20.इंटरनेट में एक हाई स्पीड डाटा लिंक वाली शक्तिशाली मशीन क्या कहलाती है-?
प्रश्न 21.इंटरनेट समुदाय में अति प्रतिष्टित व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होता है-?
प्रश्न 22.ARPA क्या है-?
प्रश्न 23.ई-मेल में बीसीसी कॉलम का अर्थ है-?
प्रश्न 24.ई-मेल भेजना निम्नलिखित के समान है-?
प्रश्न 25.ई-मेल विभिन्न ई-मेल खातों को किसके माध्यम से भेजी जाती है-?
26. निम्न में से कौनसा वेब ब्राउजर है-
27. वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं:
28.इंटरनेट पर सर्चिंग कितने प्रकार से की जाती है:
29. URL क्या है-
30. इंटरनेट एक्सप्लोरर को सर्वप्रथम कोनसी विण्डोज़ में लागू किया गया था-?
31. google chrome ब्राउजर कब रिलीज किया गया-?
32. निम्न में से किसके माध्यम से internet access करने के लिए मॉडेम की आवश्यकता नहीं होती-?
33. TCP तथा IP मिलकर इन्टरनेट की जिस भाषा का निर्माण करते है उसे क्या कहते है-?
34. भारत का मुख्य ISP(internet service provider) है-?
35. Mail server निम्न में से किसके द्वारा text प्रयोग करता है-?
36.बैंको में हस्ताक्षर को आजकल किस विधि द्वारा जांचा जाता है-?
37. HTML विकसित हुई थी-?
38. ईथरनेट सिस्टम की टोपोलॉजी है-?
39. HTML किस प्रकार की Language है-?
40.भारत में वाईमैक्स की सुविधा उपलब्ध कराने वाली पहली कंपनी है
41. सूचनाओं के स्थानांतरण के लिए बनाए गए नियमों के समूह को कहते हैं
42.वेब डिजाइनिंग हेतु प्रयुक्त होता है
43. इंटरनेट के प्रयोग के समय स्वयं खुलने वाला विंडो जिसमें किसी विषय विशेष पर सूचना रहती है
44. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल में स्टोर फाइलों को खोजने के लिए प्रयोग किया जाता है
45. टोकन रिंग की एक प्रकार है
46.LAN में कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त टोपोलॉजी है
47. बज क्या है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
thnx so much for provided best notes all subject
prem raj choudhary nagaur rajasthan 7976245790