General Knowledge Questions -12
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Quiz
Questions – 30
Share your Results:Que.1. रूठी रानी का महल एवं हजारेश्वर मंदिर जो कि अजंता और एलोरा की प्रतिमाओं से समानता रखते है , किस जिले में स्थित है-?
प्रश्न.2. भीलों का नेतृत्व करते हुये मोतीलाल तेजावत ने कौनसा आंदोलन प्रारंभ किया , जिसका प्रमुख उद्देश्य भारी लगान एवं बेगार से भीलों को मुक्त करवाना था ?
Que.3. राजस्थान का शास्त्रीय नृत्य हैं ?
Que.4. सुनहरी कोठी , जिसे शीशमहल भी कहा जाता है , यह कोठी बनी हुई है –.?
Que.5. कालीबाई जिसने डूंगरपुर पुलिस के हाथ से अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जिन्दगी दे दी , वह कहां की रहने वाली थी ?
प्रश्न-.6. किनके द्वारा करणी माता मंदिर के सफेद चूहों को अपना पूर्वज माना जाता है-.?
प्रश्न-7. अरावली पर्वतमाला के ढलानों पर मुख्यतः कौनसी फसल उगाई जाती है ?
प्रश्न-8. बूंदी तथा मुगल शैली का सामंजस्य प्रकट करने वाली चित्रकला शैली थी –.?
प्रश्न-9. खींचींवाड़ा के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्र था ?
प्रश्न- 10. बिजौलिया किसानों की समस्याओं के लिए प्रथम जांच आयोग किसकी अध्यक्षता में गठित किया गया ?
प्रश्न- 11 टाॅडगढ़ को राजस्थान मे विलय कब किया गया?
प्रश्न-12 गुर्जर जाती का वर्णन सर्वप्रथम किस अभिलेख में हुआ-.?
प्रश्न-13 महेन्द्रपाल उत्तराधिकारी था-.?
प्रश्न-14 निम्न में से कौनसा कथन राजस्थान की स्वतंत्रता आंदोलनकारी महिला भगवती देवी बिश्नोई के संदर्भ में गलत हे.?
प्रश्न-15 किसके शासन काल में मेवाड़ से शाहपुरा व प्रतापगढ़ को अलग कर पृथक रियासत की मान्यता प्रदान की ?
प्रश्न-16 औरंगजेब का प्रतिरोध करने वाला एकमात्र मेवाड़ महाराणा था ?
प्रश्न-17 नानक जी भील का संबंध किस आंदोलन से है?
प्रश्न-18 मेव किसान आंदोलन के बारें में सत्य है –.? 1 इसका मुख्यतः अलवर भरतपुर से संबंध है 2 यह आंदोलन 1932 में शुरू हुआ 3 इसका नेतृत्व डॉ. मोहमद अली ने किया
प्रश्न-19. सुमेलित करे - ठिकाना शासक 1.नीमराणा - A.हरेन्द्र सिंह 2.लावा - B.राजेंद्र सिंह 3.कुशलगढ - C.बंशप्रदीप सिंह कूट 1 2 3
प्रश्न-20 राजस्थान के एकीकरण में कुल कितना समय लगा ?
प्रश्न-21 73वे सविधान अनिधियम जो पंजायतराज से जुड़ा हुवा है यह राजस्थान में किस वर्ष लागू हुवा..?
प्रश्न-22 मरुस्थल विकास कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य की कितनी भाग्यदारी है..?
प्रश्न-23 सुखा सभावित क्षेत्र कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया.?
प्रश्न-24 लघु उपक्रम के लिए कितने रूपये निदेश की सीमा है..?
प्रश्न-25 राजस्थान के किस जिले में इंद्रप्रस्थ औधोगिक केन्द्र स्थित है..?
प्रश्न-26 अजमेर शहर की स्थापना किस ने की थी..?
प्रश्न-27 निम्बार्क सम्पर्दाय की पीठ कहा है..?
प्रश्न-28 मेवाड़ का मैराथन किसे कहा जाता है..?
प्रश्न-29 निम्न में से कौनसे जिला को "मोर" का प्रतीक मिला है..?
प्रश्न-30 सन् 2017-18 में राज्य में दालों का कुल उत्पादन हुवा..?
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )