Table of Contents
General Knowledge Questions -18
विश्व , भारत, राजस्थान समसामयिकी
प्रश्न=1- मदरसा / मदारिस किसी से क्षणिक संस्था के लिए प्रयुक्त शब्द है यह किस भाषा से लिया गया है?
अ) अरबी
ब) फारसी
स) उर्दू
द) पर्शियन
अ) अरबी✔✔
प्रश्न=2- आदर्श मदरसा योजना के तहत राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा पंजीकृत ई श्रेणी के कितने मदरसों का चयन चालू वित्त वर्ष में मॉडल मदरसा के रूप में आधुनिकीकरण हेतु किया जाना है?
अ) ढाई सौ
ब) 350
स) 400
द) 500
द) 500✔✔
प्रश्न=3- हरिपुरा मांझी पेयजल परियोजना पर राजस्थान सरकार द्वारा 300 करोड़ खर्च कर किस जिले की जनता को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाएगा?
अ) कोटा
ब) बारां
स) झालावाड़
द) टोंक
अ) कोटा✔✔
इस योजना की अनुमानित लागत 297 करोड़ रुपए है कोटा जिले में कालीसिंध नदी पर स्थित हरीपुरा मांझी एनीकट से कोटा जिले के सांगोद पीपला प्रधान लाडपुरा विधानसभा के 207 गांव तथा 52 मजरे लाभान्वित होंगे
प्रश्न=4- राज्य में संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए कितने वर्ष का अकादमी अनुभव आवश्यक होगा?
अ) 7 वर्ष
ब) 8 वर्ष
स) 10 वर्ष
द) 11 वर्ष
स) 10 वर्ष✔✔
राज्य विधानसभा 6 सितंबर 2018 को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2018 को ध्वनिमत से पारित किया संस्कृत विद्यालय अधिनियम 1998 के अनुच्छेद चेहरे में किए संशोधनों के माध्यम से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानदंड के अनुसार राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपति पद के लिए प्रोफेसर पद पर 10 वर्ष का अनुभव अनिवार्य किया गया है
प्रश्न=5- निम्न कथनों पर विचार कर सही उत्तर का चयन करें?
1 होमगार्ड चयन समिति का गठन राज्य सरकार के स्तर पर करने को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है
2 राजकीय महाविद्यालय बिलाड़ा जोधपुर का नाम जंभोजी के नाम पर रखे जाने को स्वीकृति मिल गई है
3 राज्य मंत्रिमंडल में नर्सिंग अधीक्षक का एक ही पद करने के लिए नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया है
अ) केवल एक सही है
ब) 1 व 2 दोनों सही
स) एक तीन दोनों सही
द) सभी सही
स) एक तीन दोनों सही✔✔
राज्य मंत्रिमंडल की 18 जुलाई 2018 को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय महाविद्यालय बिरला का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय फैसला किया जाना है
प्रश्न=6- भारत सरकार द्वारा तेल गैस अन्वेषण हेतु 28 अगस्त 2018 को देश में आवंटित 51 तेल क्षेत्रों में से राजस्थान में कितने ब्लॉक आवंटित किया गया?
अ) 9
ब) 10
स) 11
द) 12
स) 11✔✔
आवंटित किए गए 51 तेल ब्लॉकों में 11 ब्लॉक बाड़मेर और जैसलमेर में है इन ब्लॉक में आने वाले 3 वर्षों में तेल खोज का कार्य शुरू होगा खोज के इस कार्य में कंपनियों करीब 10000 करोड़ का निवेश करेगी
प्रश्न=7- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टार्ट को बढ़ावा देने के लिए भामाशाह टेक्नो हब का उद्घाटन 23 अगस्त 2018 को कहां पर किया?
अ) अलवर
ब) भरतपुर
स) जयपुर
द) कोटा
स) जयपुर✔✔
प्रश्न=8- प्रदेश में पशुपालकों के आर्थिक विकास हेतु डेयरी विकास पर कितनी राशि में की जाएगी?
अ) 170.89 करोड़
ब) 100 करोड़
स) 70.89 करोड़
द) 50 करोड़
स) 70.89 करोड़
इसके तहत पाली श्री गंगानगर नागौर कोटा जयपुर भीलवाड़ा जोधपुर एवं बाड़मेर में डेयरी प्लांट लगाए जाएंगे
प्रश्न=9- कथन और कारण प्रकार के प्रश्न?
कथन * * छबड़ा सुपर थर्मल पावर प्लांट प्रदेश का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाला थर्मल पावर प्लांट बन गया है
कारण * * छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट में 607 मेगावाट क्षमता की पांचवी इकाई द्वारा 9 अगस्त 2018 को वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया
अ) कथन तथा कारण दोनों सही तथा कारण कथन की उचित व्याख्या
ब) कथन तथा कारण दोनों सही परंतु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं
स) कथन सही है किंतु कारण गलत है
द) कारण सही है किंतु कथन गलत था
अ) कथन तथा कारण दोनों सही तथा कारण कथन की उचित व्याख्या✔✔
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय विद्युत गृह में 607 मेगावाट क्षमता की पांचवी इकाई द्वारा 9 अगस्त 2018 को वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हो गया जिले के छबड़ा तहसील चौकी मोतीपुरा गांव में निर्माणाधीन छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल विद्युत परियोजना की स्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाई 5 के पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर यह इकाई प्रतिदिन 1.584 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन कर रही है
प्रश्न=10- जब दो या दो से अधिक विद्युत घटकों को आपस में जोड़ा जाता है तो उसके लिए सत्य कथन होगा?
अ) उन में विद्युत धारा नियत रहेगी परंतु विद्युत विभव बदल जाएगा
ब) उनमें विद्युत विभव नियत रहेगा परंतु विद्युत धारा बदल जाएगी
स) उसमें विद्युत विभव नियत रहेगा परंतु विद्युत धारा विभाजित हो जाएगी
द) उस में विद्युत धारा नियत रहेगी परंतु विद्युत विभव विभाजित हो जाएगा
द) उस में विद्युत धारा नियत रहेगी परंतु विद्युत विभव विभाजित हो जाएगा✔✔
TODAY MATH QUESTIONS
Que 11. तीन व्यक्तियों A,B तथा C का औसत भार 84 किलोग्राम है D के सम्मिलित होने पर इन चारों का औसत भार 80 किलोग्राम हो जाता है यदि जिसका भार D के भार से 3 किलोग्राम अधिक है A को प्रतिस्थापित कर दे तो B,C,D और E का औसत भार 79 किलोग्राम हो जाता है तब A का भार होगा
{A} 65 Kg
{B} 70 Kg
{C} 75 Kg✔
{D} 80 Kg
Que 12 . लगातार 26 विषम संख्याओं का औसत 100 है तो सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्या होगा-
A-73,123
B-75,125✔
C-73,125
D-75,135
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )