General Knowledge Questions -5
प्रश्न 1 = निम्नलिखित में से एक कृतिम परितंत्र का उदाहरण है ?
【अ】 हरबेरियम
【ब】 ग्रीन हाउस
【स】 खेत ✔
【द】 हाइड्रोपोनिक्स के पौधे
क्योंकि खेत मनुष्य तैयार करता है और यह जीवो के साथ अंतर्संबंध का कारण बनता है इसलिए यह एक परितंत्र है
प्रश्न 2 = यूकेलिप्टस को निम्नीकरण के लिए पर्यावरण मित्र की बजाय पर्यावरण शत्रु घोषित किया गया है ?
【अ】 पत्तियों में जहरीले रसायन
【B】 इसके द्वारा अत्यधिक जलग्रहण क्षमता ✔
【स】 पत्तियों के कारण आसपास फैला प्रदूषण
【द】 उपरोक्त सभी
प्रश्न 3 = समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं ?
【अ】 फाइटोप्लैक्टोन ✔
【ब】 समुद्री घास
【स】 mixo जीवाणु
【द】यूप्लैक्टोन
प्रश्न 4 = निम्नलिखित कथन और कारण की जांच कर सही उत्तर का चुनाव करें ?
कथन A = कोयला आधारित तापीय बिजलीघर अम्लीय वर्षा का अंशदाई कारण होते हैं
कारण B = कोयले के जलने पर कार्बन के आक्साइड है तथा कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जित होते हैं
【अ】 कथन और कारण दोनों सही है और कारण कथन की पुष्टि करता है
【ब】 कथन और कारण दोनों सही है लेकिन कारण कथन की पुष्टि नहीं करता है ✔
【स】 कारण सही है कथन गलत है
【द】 कथन सही है कारण गलत है
अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण सल्फर डाइऑक्साइड है
प्रश्न 5 = 13 जनवरी से 3 फरवरी 2018 के मध्य न्यूजीलैंड में खेली गई अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान के किस खिलाडी को शामिल किया गया है ?
【अ】 साक्षी फोगट
【ब】 अपूर्वी चंदेला
【स】 कमलेश नगरकोटी ✔
【द】 अजरुद्दीन
16 सदस्य भारतीय टीम में कमलेश के अलावा और राहुल चाहर भी शामिल थे
प्रश्न 6 = सितंबर 2017 में राजस्थान की महिला शॉटपुट खिलाड़ी जिन्होंने नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता?
【अ】 कचनार चौधरी ✔
【ब】 अरुंधती चौधरी
【स】 स्वाति दूध वाल
【द】 ललिता
राजस्थान की कचनार चौधरी ने चेन्नई में नेशनल ओपन एथलेटिक्स में ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व करते हुए शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता
प्रश्न 7 = मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना के बारे में सत्य कथन नहीं है?
【अ】 यह योजना 24 मई 2017 को प्रारंभ की गई
【ब】 खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायतें बनाने के उद्देश्य से योजना प्रारंभ की गई
【स】 खुले में शौच मुक्त तथा अन्य सफाई के कार्यों हेतु योजना बनाई गई ✔
【द】 वेंकैया नायडू द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद ली गई झालावाड़ जिले की भाषा ग्राम पंचायत से इसका शुभारंभ हुआ
प्रश्न 8 = जनसाधारण की किसी भी समस्या के लिए राजस्थान संपर्क पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने का आदेश किस योजना के तहत है ?
【अ】 प्रथम कार्यवाही योजना
【ब】 इंदिरा प्रदेश योजना
【स】 राज विकास ✔
【द】 स्वच्छ ग्राम योजना
प्रश्न 9 = केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने 12 अगस्त 2016 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देश में तेजी से बढ़ते स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में किस एक को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया?
【अ】 भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ✔
【ब】 जननी सुरक्षा योजना
【स】 जन औषधि केंद्र खोलने हेतु योजना
【द】 उपरोक्त सभी
प्रश्न 10 = निम्नलिखित प्रश्नों में सत्य कथन बताएं
【अ】 सूरज की ऊर्जा का मुख्य स्रोत संलयन क्रिया है ✔
【ब】 सूरज की ऊर्जा का मुख्य स्रोत उसके सतह का ताप है
【स】 सूरज की ऊर्जा का मुख्य स्रोत हिलियम का हाइड्रोजन में बदलने की क्रिया है
【द】 जब सूरज की सतह पर संपूर्ण हीलियम समाप्त हो जाएगा तब इसका अंत हो जाएगा
प्रश्न 11 = भीम ऐप की बात फरवरी 2017 में कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कौनसी सर्विस की शुरुआत की गई ?
【अ】 भारत कैशलेस
【ब】 Paytm
【स】 inprQ
【द】 भारत क्यूआर कोड ✔
इससे आपको पेमेंट करने के लिए मर्चेंट की ID और फोन नंबर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी
प्रश्न 12 = किस तिथि को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ?
【अ】 21 जून 2015✔
【ब】 21 जून 2014
【स】 21 जून 2016
【द】 21 जून 2017
प्रश्न 13 = निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
【अ】 डी वी सदानंद गौड़ा –पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ✔
【ब】 अनंत कुमार– रसायन उर्वरक संसदीय कार्य
【स】 जगत प्रकाश नड्डा -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री
【द】 अनंत गीते -भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्री
यह स्टेटिस्टिक्स एवं प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन के लिए हैं
प्रश्न 14 = निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
【अ】 डॉ जितेंद्र सिंह –राज्य मंत्री श्रम और रोजगार मंत्रालय ✔
【ब】 गिरिराज सिंह– सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय
【स】 मनोज सिन्हा –रेल मंत्रालय
【द】 राज्यवर्धन सिंह –राठौर युवा मामले और खेल मंत्रालय
यह पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय के राज्य प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय परमाणु ऊर्जा विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग में है
प्रश्न 15 = प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पहली किस्त के लिए कितने हजार रुपए जारी किए गए थे ?
【अ】 55,000
【ब】 30,000 ✔
【स】 40,000
【द】 45,000
प्रश्न 16 = एशिया के कौन से देश में मार्च 2018 में हिंदी सचिवालय का उद्घाटन किया गया ?
【अ】 नेपाल
【ब】 भारत
【स】 इंडोनेशिया
【द】 मॉरीशस ✔
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 मार्च 2018 को मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय का उद्घाटन किया तथा विश्व हिंदी सचिवालय का लोगो तथा अर्ली लर्निंग प्रोग्राम भी लॉन्च किया
प्रश्न 17 = इनमें से कौनसे व्यक्तित्व का 14 मार्च 2018 को निधन हो गया यह भौतिक से संबंधित है ?
【अ】 ओस्टवाल्ड
【ब】 प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग्स ✔
【स】 आइगनवर्ग
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 18 = लाइम क्लोराइड किसे कहते हैं ?
【अ】 बिना बुझे चूने को
【ब】 ब्लीचिंग पाउडर को ✔
【स】 बुझे हुए चूने को
【द】 शुष्कता उत्पन्न करने वाले पदार्थ
Caocl2(cao को लाइम कहते हैं)
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
Thanks