General Science Questions for Competitive Exams
सामान्य विज्ञान : ऊष्मा ऊर्जा तथा उष्मीय घटनाएं
1. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है क्योंकि:
A) अधिक दाब के कारण, उबलते समय पानी का ताप कम हो जाता है।
B) चारों ओर से बंद होने के कारण वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है।
C) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है। ✔
D) प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है।
2. प्रेशर कुकर में खाना शीघ्रतापूर्वक बन जाता है क्योंकि:
A) बढ़ा हुआ दाब क्वथनांक को बढ़ा देता है। ✔
B) भाप का अपव्यय नहीं होता।
C) भाप खाने को शीघ्रता से पका देती हैं।
D) जल निरंतर तापमान पर खौल जाता है।
3. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती हैं क्योंकि:
A) पानी जमने पर फैलता है। ✔
B) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती हैं।
C) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है।
D) पानी गर्म करने पर फैलता हैं
4. जलयुक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है तो पानी का स्तर:
A) नीचे गिरेगा
B) ऊपर उठेगा
C) वही रहेगा ✔
D) नीचे गिरना ऊपर उठना पानी के तापक्रम पर निर्भर करेगा।
5. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक हैं?
A) जल
B) पारा ✔
C) बेन्जीन
D) चमड़ा
6. कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक क्या नियंत्रित करता है?
A) केवल तापक्रम
B) केवल आर्द्रता एवं तापक्रम ✔
C) केवल दाब एवं तापक्रम
D) आर्द्रता दाब एवं तापक्रम
7. किस ताप पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
A) 4℃ ✔
B) 0℃
C) – 4℃
D) – 8℃
8. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
A) द्रवण
B) वाष्पीकरण ✔
C) ऊर्ध्वपातन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. जब बर्फ पिघलती है तब:
A) आयतन बढ़ता हैं।
B) आयतन घटता हैं। ✔
C) द्रव्यमान बढ़ता है।
D) द्रव्यमान घटता है।
10. मोटर कार में शीतलन तंत्र ( Radiator ) किस सिद्धांत/ किन सिद्धांत पर कार्य करता है ?
A) केवल चालन
B) केवल संवहन ✔
C) केवल विकिरण
D) चालन एवं विकिरण दोनों।
11 = बहते जल का तापमान डिग्री सेल्सियस में होता है ?
A 0
B 100
C 4 ✔
D 50
12 = पानी का त्रिक बिंदु होता है ?
A 273.15 K ✔
B 100
C 500.15
D 600
13 = ऊष्मा के बारे में सत्य कथन ?
A ऊष्मा उच्च ताप से निम्न ताप की ओर अथवा निम्न ताप से उच्च ताप की ओर स्वत ही जा सकती है
B जब किसी निकाय को ऊष्मा दी जाती है तो यह उष्मा 100% कार्य में बदल जाती है इसीलिए जूल ने कहा है कि उष्मा ऊर्जा का ही एक रूप है
C ऊष्मा पदार्थ की ठंडक या गर्मी की माप है
D उपरोक्त सभी असत्य हैं ✔
14 = किसी वस्तु के 1 डिग्री तापमान को पढ़ाने के लिए आवश्यक उस्मा की मात्रा कहलाती है ?
A गुप्त ऊष्मा
B विशिष्ट ऊष्मा ✔
C एकांक वृद्धि उष्मा
D उपरोक्त सभी
15 = वह तापमान कौन होता है जिस पर फॉरेनहाइट और सेंटीग्रेड पैमाना एक हो जाते हैं ?
A -40 ✔
B 100
C 40
D 300
16 = बर्फ के हिमांक और क्वथनांक के बीच का अंतर फारेनहाइट में कितना होता है ?
A 121
B 180 ✔
C 212
D 0
17 = बर्फ के हिमांक और क्वथनांक के बीच का अंतर केल्विन स्केल में कितना होता है ?
A 200
B 100 ✔
C 273
D 373
18 = निम्नलिखित में से कौन सा एक रिलेशन सही है ?
A 273+°K=C
B 273+°C=K ✔
C 273.15+180=k
D उपरोक्त में से कोई नहीं
19 = जल का क्वथनांक फारेनहाइट में होगा ?
A 212 ✔
B 100
C 312
D 400
20 = पानी का हिमांक फारेनहाइट में होगा ?
A 34
B 32 ✔
C 0
D 180
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )