Play Quiz
No of Questions-22
Share your Results: 1.भारत की सरकार ने झारखंड के किस जिले मे प्लास्टिक पार्क बनाने की मंजूरी दे दी।
2.किस देश ने 2018 के वित मंत्रियों और सेट्ल बैक के गवनर्स की पहली जी 20 बैठक की मेजबानी की।
3.परमवीर चक्र विजेताओं से.सम्बंधित पुरस्कार परमवीर परवाने किसने लिखी।
4.2018 को किस वस्तु को.राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है।
(5) खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के लिए अधिनियम के लागू होने की तिथि से कितने वर्ष के भीतर शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में स्वच्छ सामुदायिक शौचालय के निर्माण का प्रावधान किया गया है---?
(6) अटल पेंशन योजना में किस आयु वर्ग के व्यक्तियों को समाहित किया गया है --?
(7) प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना में किस आयु वर्ग के व्यक्तियों को समाहित किया गया है ----?
(8)निशक्तजन अधिनियम कब अस्तित्व में आया--?
Q9 'न्याय आपके द्वार' योजना कब शुरु की गयी?
Q10. बालिकाओं के लिए 'लाडो रानी योजना' किस जिले द्वारा शुरु की गयी है?
Q11. 'सघन मिशन इन्द्रधनुष' के बारे में सत्य कथन का चयन कीजिए? 1. 8 अक्टूबर 2017 को शिशु टीकाकरण के लिए इसकी शुरुआत की गयी। 2. यह मिशन 14 जिलों में चलाया जा रहा है। 3. शिशु मृत्यु दर को 28 पर लाने का लक्ष्य रखा गया है।
Q12. पालनहार योजना का आदर्श वाक्य है?
Q13. अन्नपूर्णा रसोई योजना के बारे कौनसा कथन सत्य है? 1. इसकी शुरुआत 15 दिसम्बर 2016 में जयपुर से शुरु हुई। 2. गरीबों और जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य है। 3. हाल ही में इसके दूसरे चरण की शुरुआत अजमेर से की गयी है।
Q14. बेम योजना किससे सम्बन्धित हैं ?
Q15. गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना में चयनित को राशि दी जाती हैं ?
Q16. कथन -(1)मनरेगा में 150 दिन रोजगार मिलेगा कथन-(2) 50 दिन का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी कथन-(3) 100 दिन जो श्रमिक काम पूरा करेगा उसको स्वरोजगार हेतु 2100 रुपये की नकद राशि दी जायेगी ?
Q17. डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम कब से क्रियान्वित किया जा रहा है?
Q18. निम्न में कौनसा क्षेत्रीय कार्यक्रम सबसे ज्यादा जिलो में लागू है?
Q19. अटल पेंशन योजना से जुड़ने की अधिकतम आयु है
Q20. राजस्थान में जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रदान की जाती है? 1- गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को निःशुल्क अन्य सुविधाएं 2- यह केंद्र सरकार के सहयोग से चलाई जा रही है। 3- यह पूर्णतः राज्य सरकार द्वारा संचालित है। सत्य कथन है-
Q21. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से संबंधित सत्य कथन है? 1. केंद्र व राज्य का अनुपात 60:40 है 2. इसके अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना प्रारंभ की गई है 3. ड्रिप व फवारा सिंचाई पद्धति के प्रभावी जल प्रबंधन की व्यवस्था है 4. जैविक ग्राम का चयन कर जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जाता है उपर्युक्त में से सही कथन है-
Q22. बेटी जन्म के प्रति सकारात्मक सोच व स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री राजश्री योजना किसके स्थान पर चलाई जा रही है?
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )