Home » Indian Mineral Resources MCQ Test | For All ExamsIndian Mineral Resources MCQ Test | For All Examsby Lokesh Kumar SwamiJuly 20, 2023 0% 74 Indian Mineral Resources MCQ Test | For All Exams 1 / 32 1. चीन संसार का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक देश था ? A) 1998 B) 1997 C) 1999 D) 2000 वर्ष 1999 में चीन संसार का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक देश था इसके बाद ब्राजील ऑस्ट्रेलिया भारत से तथा रूस का स्थान था लोहे का विश्व व्यापार काफी बड़ी मात्रा में होता है 2 / 32 2. मेसबी खान प्रसिद्ध है ? A) सुपीरियर झील क्षेत्र की सबसे बड़ी खान B) सुपीरियर झील क्षेत्र की सबसे छोटी खान C) दक्षिणी अप्लेशियन क्षेत्र में स्थित खान D) डेंगर फील्डक्षेत्र में स्थित खान सुपीरियर झील क्षेत्र की में मेसाबी खान विश्व की सबसे बड़ी खानों में से एक है जिसका उच्च कोटि का लोग भंडार लगभग समाप्त प्राय है 3 / 32 3. भारत में खनिजों के वितरण के संदर्भ में निम्न कथनों (सही)पर विचार कीजिये 1. उत्तर-पश्चिमी प्रदेश के खनिज धारवाड़ क्रम की शैलों से संबद्ध हैं। 2. तांबा तथा ज़िंक उत्तर-पश्चिमी प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज हैं। 3. गुजरात मुख्यतः अपने लौह अयस्क निक्षेपों के लिये जाना जाता है। 4. दक्षिण-पश्चिम पठार प्रदेश में उच्च कोटि के लौह अयस्क के साथ मैंगनीज़ तथा चूना-पत्थर भी पाया जाता है। A) केवल 1 और 2 B) केवल 3 और 4 C) केवल 1, 2 और 4 D) केवल 2, 3 और 4 गुजरात में पेट्रोलियम के भंडार अधिक हैं तथा यह पेट्रोलियम निक्षेपों के लिये जाना जाता है। अतः कथन (3) सही नहीं है। 4 / 32 4. भारत मे सर्वाधिक हीरा निम्न में से किस स्थान से निकाला जाता हैं A) किवलोंन B) पन्ना C) गोलकुंडा D) जयपुर 5 / 32 5. कथन-(A): भारत में 98% कोयला गोंडवाना चट्टानों से प्राप्त होता है। कारण-(R): गोंडवाना चट्टान पश्चिम मध्य प्रदेश,बंगाल, झारखंड और ओडिशा में पाए जाते हैं। Codes: A) A और R सही हैं और R, A का सही विवरण है B) A और R सही हैं लेकिन R, A का सही विवरण नहीं है C) A सही हैं लेकिन R गलत है D) A और R सही नहीं है 6 / 32 6. टगस्टन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध डेगाना खान किस राज्य में है A) उड़िसा B) राजस्थान C) छत्तीसगढ़ D) पंजाब 7 / 32 7. लोरेन नॉरमाड़ी पिरेनीज कहाँ के लोह अयस्क क्षेत्र हैं? A) फ्रांस B) ब्रिटेन C) स्वीडन D) जर्मनी लोरेन में यूरोप का सर्वाधिक संचित भंडार पाया जाता है उत्पादन का 95% यहीं से प्राप्त होता है 8 / 32 8. निम्नलिखित को सुमेलित करें a. पश्चिम बंगाल 1. रानीगंज b. झारखंड 2. झरिया c. मध्य प्रदेश 3. सुहागपुर d. ओडिशा 4. हिमगिरी Code: a b c d A) 1 2 3 4 B) 4 3 2 1 C) 4 1 3 2 D) 1 4 2 3 9 / 32 9. हाल ही में स्वर्ण भंडार मिला है A) हट्टी में B) कोलार में C) रामगिरि में D) सोनभद्र 10 / 32 10. झारखंड में कोयले की खाने निम्न में से है A) लोहरदगा B) रांची C) झरिया D) जमशेदपुर 11 / 32 11. भारत में तांबा का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-? A) मध्य प्रदेश B) झारखंड C) राजस्थान D) आन्ध्र प्रदेश तांबा उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश (59.85%) पहले स्थान पर है, जिसमें मध्य प्रदेश का बालाघाट क्षेत्र तांबा उत्पादन के लिये अधिक महत्त्व रखता है। 🌹मध्य प्रदेश के बाद उत्पादन में क्रमशः राजस्थान (28%), झारखंड (11%) का स्थान आता है। आन्ध्र प्रदेश में थोड़ी मात्रा में इसके भंडार हैं। 🌹तांबा भंडार (copper reserve) की दृष्टि से राजस्थान (50%) पहले स्थान पर है, इसके बाद मध्य प्रदेश (24%) तथा झारखंड (19%) का स्थान आता है। बाकी 7% आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक में है। 12 / 32 12. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 1. लौह अयस्क के प्रगलन में बॉक्साइट का प्रयोग किया जाता है। 2. मैंगनीज़ का प्रयोग एल्यूमिनियम के विनिर्माण में किया जाता है। 3. अभ्रक एक अधात्विक खनिज है, जिसका उपयोग मुख्यतः विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में किया जाता है। A) केवल 3 B) केवल 1 और 2 C) केवल 2 और 3 D) तीनो गलत 🌹लौह अयस्क के प्रगलन में बॉक्साइट का नहीं, बल्कि मैंगनीज़ का (कच्चे माल के रूप में ) प्रयोग किया जाता है। मैंगनीज़ का उपयोग लौह-मिश्र धातु विनिर्माण में भी किया जाता है। 🌹बॉक्साइट अयस्क का प्रयोग एल्यूमिनियम के विनिर्माण में किया जाता है। बॉक्साइट मुख्यतः टरश्यरी निक्षेपों में पाया जाता है तथा लैटराइट चट्टानों से संबद्ध है। 13 / 32 13. राजस्थान की खेतड़ी-परियोजना किसके उत्पादन के लिए है A) जस्ता B) अल्युमिनियम C) सोना D) तांबा 14 / 32 14. अभ्रक की प्रप्ति होती हैं A) जलोढ़ निक्षेप से B) आग्नेय शैलों C) अवसादी शैलों D) कोई नही 15 / 32 15. निम्नलिखित में से कौन अभ्रक का उत्पादक नहीं है? A) झारखंड B) आंध्र प्रदेश C) राजस्थान D) तमिलनाडु 16 / 32 16. राजस्थान का रोहाली हाल ही में किस कारण चर्चा में रहा A) यूरेनियम के लिए B) स्वर्ण भंडार के लिए C) अभ्रक के लिए D) टंगस्टन 17 / 32 17. बाबाबुदन की पहाड़िय में मिलता हैं A) मेंगनिज B) यूरेनियम C) अभ्रक D) लोह अयस्क 18 / 32 18. मीथेन गैस के कारण कोयला क्षेत्र के श्रमिकों में पाए जाने वाले दो बहुत ही सामान्य बीमारियां कौन कौन सी हैं? A) क्षय रोग और अस्थमा B) कैंसर और अस्थमा C) अस्थमा और कुष्ठ रोग D) उपरोक्त सभी 19 / 32 19. भारत में जादुगुड़ा नामक यूरेनियम की सबसे बड़ी खान हैं A) झारखंड B) उड़ीसा C) आंध्र प्रदेश D) केरल 20 / 32 20. देश का विशालतम पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र है A) अंकलेश्वर ( गुजरात) B) मुंबई हाई क्षेत्र C) डिगबोई असम D) कृष्णा गोदावरी क्षेत्र 21 / 32 21. बिसरामपुर किसके खनन के लिए प्रसिद्ध हैं A) मेंगनीज B) लौह अयस्क C) ताम्र अयस्क D) कोयला 22 / 32 22. भारत में खनिजों के वितरण के संदर्भ में निम्न कथनों (सही)पर विचार कीजिये 1. उत्तर-पश्चिमी प्रदेश के खनिज धारवाड़ क्रम की शैलों से संबद्ध हैं। 2. तांबा तथा ज़िंक उत्तर-पश्चिमी प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज हैं। 3. गुजरात मुख्यतः अपने लौह अयस्क निक्षेपों के लिये जाना जाता है। 4. दक्षिण-पश्चिम पठार प्रदेश में उच्च कोटि के लौह अयस्क के साथ मैंगनीज़ तथा चूना-पत्थर भी पाया जाता है। A) केवल 1 और 2 B) केवल 3 और 4 C) केवल 1, 2 और 4 D) केवल 2, 3 और 4 गुजरात में पेट्रोलियम के भंडार अधिक हैं तथा यह पेट्रोलियम निक्षेपों के लिये जाना जाता है। अतः कथन (3) सही नहीं है। 🌹इसके साथ ही गुजरात में नमक के भी समृद्ध स्रोत हैं। जहाँ तक बात लौह अयस्क की है तो 95% लौह अयस्क भंडार ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु राज्यों में स्थित हैं। 23 / 32 23. मैगनीज उत्पादन में शीर्ष 3 देशों का स्थान क्रमशः है? A) चीन दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया B) भारत चीन दक्षिण अफ्रीका C) दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया भारत D) ऑस्ट्रेलिया भारत चीन 24 / 32 24. देश का समृद्धत्तम खनिज क्षेत्र है ? A) छोटा नागपुर का पठार पेटी B) मध्यवर्ती पेटी C) दक्षिण पेटी D) दक्षिण पश्चिम पेटी छोटा नागपुर का पठार पेटी मुख्यतः प्राचीन नीस एवं ग्रेनाइट शैलों से संयुक्त है यह देश का समृद्ध खनिज क्षेत्र है 25 / 32 25. बैलाडीला तथा दिल्ली राजहरा क्षेत्र किस के लिए प्रसिद्ध है A) बाक्साइट B) लोह अयस्क C) अभ्रक D) स्वर्ण 26 / 32 26. केरल के तट पर मोनोजाइट रेत के रूप में निम्नलिखित में से क्या पाया जाता है? A) क्रोमाइट B) यूरेनियम C) थोरियम D) ग्रेफाइट 27 / 32 27. भारत मे पाया जाने वाला अधिकांश लोह अयस्क कोनसा है A) मैग्नेटाइट B) लिमोनीट C) हेमेटाइट D) हेपेटाइट 28 / 32 28. बुल्फ्रेम अयस्क से प्राप्त होता है A) टंगस्टन B) सोना C) बाक्साइट D) मैग्नीज 29 / 32 29. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे पुरानी रिफाइनरी है? A) चेन्नई B) डिगबोई C) जामनगर D) पानीपत 30 / 32 30. तेल और प्राकृतिक गैस आयोग की स्थापना कब हुई? A) 1950 B) 1951 C) 1952 D) 1956 31 / 32 31. कोडरमा खनन क्षेत्र से निम्न में से कोनसा खनिज प्राप्त होता हैं A) अभ्रक B) ताँबा C) पीतल D) लोहा 32 / 32 32. आग्नेय शैलो में पाए जाने वाले खनिज है? A) मैग्नीज क्रोमियम कोबाल्ट टंगस्टन B) एस्बेस्टस पाइराइट बोरान निकल C) जिप्सम मेगनीज क्रोमियम D) डोलोमाइट वेनेडियम निकल NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 10% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.