Learning Plateau ( अधिगम पठार )
सीखते समय या अधिगम करते समय जब हमारी सीखने की गति अचानक रुक जाती है तो इसे अधिगम का पठार कहते है
जब अधिगम की दर में लंबे समय तक स्थिरता की स्थिति हो अर्थात ना तो अधिगम वक्र में चढ़ाव आ रहा है और ना अधिगम वक्र में उतारा रहा है इस स्थिरता को अधिगम पठार कहते हैं
यह अधिगम का पठार नई चीजों को सीखने में ; एक अवस्था से दूसरी अवस्था में सीखने पर ; काम की जटिलता होने पर ; रुचि का अभाव थकान कार्य की उदासीनता ; गलत आदतों से सीखने पर आदि कारणों से होता है
Play Quiz
No of Questions-15
Share your Results:1.अधिगम के किस सिद्धान्त का मत है कि अभिप्रेरणा से उत्पन्न क्रियाशीलता (Operant) ही सीखने के लिए उत्तरदायी है-
2."व्यवहार में उत्तरोत्तर अनुकूलन की प्रक्रिया ही अधिगम है।" यह कथन है-
3."यदि शिक्षण-विधियों में इन नियमों या सिद्धान्तों का अनुसरण किया जाता है, तो सीखने का कार्य अधिक संतोषजनक होता है।" किसने कहा है-
4.थार्नडाइक ने अधिगम के तीन प्रमुख नियम बताये है। निम्न में से कौन-सा नियम इन प्रमुख नियमो में शामिल नहीं है-
5.अधिगम के स्थानपन्नता सिद्धान्त के प्रवर्तक है-
6.मैस्लो के अनुसार मनुष्य में बी-प्रेरक (B-motive) कितने होते है ?
7.जब अधिगम करते समय हम ऐसी स्थिति में आ जायें कि हमारी सीखने की क्रिया की उन्नति बिल्कुल रुक जाती है तो इस स्थिति को कहते है-
8."जब सीखने की गति समान हो" तो अधिगम (सीखने) का कौनसा वक्र होता है ?
9.अधिगम के कौनसे वक्र में अधिगम प्रारम्भ में तीव्र और अंत में मन्द होता है ?
10.अधिगम (सीखने) के उन्नतोदर वक्र में अधिगम होता है-
11.कोहलर ने अपने विशेष प्रयोग किस पर किये ?
12."Beyond Freedom and Dignity" किसकी रचना है ?
13.डिशैल के अनुसार अधिगम प्रक्रिया के कितने सोपान है ?
14.कक्षा में सीखे गए जोड़-गुणा-भाग आदि के ज्ञान का प्रयोग बालक बाजार में क्रय की गई वस्तुओं के मूल्य के हिसाब-किताब में करता है,यह है-
15."अनुकूलित-अनुक्रिया" सिद्धान्त के प्रवर्तक आई.पी. पॉवलाव कहाँ के निवासी है ?
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
चन्द्रेश कुमार, Rahul Jhalawad, धर्मवीर शर्मा अलवर