Lord Curzon’s Administration
( लार्ड कर्जन का प्रशासन )
कर्जन के सुधार कार्य ( Curzon improvements )
लॉर्ड कर्ज़न के द्वारा किये गये कुछ महत्त्वपूर्ण सुधार कार्य इस प्रकार हैं :-
पुलिस सुधार ( Police reform )
पुलिस सुधार के अन्तर्गत कर्ज़न ने 1902 ई. में ‘सर एण्ड्रयू फ़्रेजर’ की अध्यक्षता में एक ‘पुलिस आयोग’ की स्थापना की। 1903 ई. में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में आयोग ने पुलिस विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि, यह विभाग पूर्णतः अक्षम, प्रशिक्षण से रहित, भ्रष्ट एवं दमनकारी है।
आयोग द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर सभी स्तरों में वेतन की वृद्धि , प्रशिक्षण की व्यवस्था, प्रान्तीय पुलिस की स्थापना व केन्द्रीय गुप्तचर विभाग की स्थापना की व्यवस्था की गई।
शैक्षिक सुधार ( Educational improvement )
शैक्षिक सुधारों के अन्तर्गत कर्ज़न ने 1902 ई. में ‘सर टॉमस रैले’ की अध्यक्षता में ‘विश्वविद्यालय आयोग’ का गठन किया। आयोग द्वारा दिये गए सुझावों के आधार पर विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 ई. पारित किया गया। इस अधिनियम के आधार पर विश्वविद्यालय पर सरकारी नियन्त्रण बढ़ गया।
विश्वविद्यालय की सीनेट में मनोनीत सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई। गैर सरकारी कॉलेजों का विश्वविद्यालयों से सम्बन्धित होना अत्यधिक कठिन बना दिया गया।
आर्थिक सुधार ( Economic recovery )
आर्थिक सुधारों के अन्तर्गत कर्ज़न ने 1899-1990 ई. में पड़े अकाल व सूखे की स्थिति के विश्लेषण के लिए ‘सर एण्टनी मैकडॉनल’ की अध्यक्षता में एक ‘अकाल आयोग’ की नियुक्ति की। आयोग ने कहा कि, अकाल सहायता व अनुदान में दी गई सहायता पर अनावश्यक बल दिया गया। आयोग ने कहा कि, कार्य करने में सक्षम लोगों को उनके कार्य में ही सहयोग करना चाहिए।
Quiz
Question – 23
Share your Results:प्रश्न=1.भारत में लॉर्ड कर्जन के शासन की तुलना औरंगजेब से किसने की-?
प्रश्न=2. भारतीय मुद्रण एवं पत्र द्वारा अधिनियम के अनुसार अंग्रेजी पौंड में विधि ग्राहा(Legal tender) कब बना-?
प्रश्न=3.सन 1900 में स्थापित अकाल आयोग के अध्यक्ष कौन थे-?
प्रश्न=4.रेलवे सुधार आयोग की स्थापना कब की गई-?
प्रश्न=5. पुलिस आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया-?
प्रश्न=6.पुरातत्व विभाग का प्रथम महानिदेशक कौन बना-?
प्रश्न=7.कृषि अनुसंधान संस्था,पूसा(बिहार)की स्थापना कब की गई-?
प्रश्न=8.बंगाल विभाजन की घोषणा कब की गई-?
प्रश्न=9.गोपाल कृष्ण गोखले ने भारत सेवक समाज की स्थापना कहा कि-?
प्रश्न=10.द एसोसिएट्स प्रेस ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब की गई-?
प्रश्न 11.विश्व विद्यालय आयोग का गठन किस की अध्यक्षता में किया गया-?
प्रश्न 12.अभिनव भारत की स्थापना कब की गई-?
प्रश्न 13.भारत में लार्ड कर्जन का कार्यकाल(वायसराय पद)कितने वर्षों का रहा-?
प्रश्न 14.पं मदन मोहन मालवीय और पं दीनदयाल शर्मा ने स्थापना की-?
प्रश्न 15.श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इण्डिया होमरूल सोसायटी की स्थापना कहा की-?
16.लार्ड कर्जन की 1901 में बनाई गई सिंचाई योजना का नाम था-
17.कर्जन ने उत्तर पश्चिमी सीमावर्ती प्रांत के लिए कौन सा अभियान शुरू किया था-?
18.लार्ड कर्जन के समय भारत की कौन-सी विश्व विरासत प्रदूषण की समस्या के लिए उस वक्त चर्चाओं में रही थी-?
19.कर्जन की नियुक्ति के समय ब्रिटेन का सम्राट कौन था-?
20.कर्जन ने पुलिस सुधार के लिए किसकी अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया-?
21.लार्ड एल्गिन के बाद 1899 ईसवी में लॉर्ड कर्जन भारत का वायसराय बनकर आए थे भारत का वायसराय बनने के पूर्व भी कर्जन कितने बार भारत आ चुके थे-?
22.लार्ड कर्जन के बारे में यह किसने कहा कि भारत में किसी अन्य वायसराय को अपना पद संभालने से पूर्व भारत की समस्याओं का इतना ठीक ज्ञान नहीं था जितना कि लार्ड कर्जन को lकर्जन ने जनमानस की आकांक्षाओं को पूर्ण रुप से अवहेलना करते हुए भारत में ब्रिटिश हुकूमत को पत्थर की चट्टान पर खड़ा करने का प्रयास किया-?
23.कर्जन की नीतियों के किस अंग्रेज समर्थक ने कहा कि भारत में राष्ट्रीयता का प्रारंभ कर्जन ने ही किया है वह है -?
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
शंकर जी सीकर, रमेश डामोर सिरोही, नागर, बलवंत दान जी देवल