Madhya Pradesh ki Janjatiya Quiz
मध्यप्रदेश की जनजातियां
Qu 1:- मध्यप्रदेश मे 2011 मे अनुसूचित जाती ओर जन जाती का संयुक्त प्रतिशत कितना है?
a) 24.4%
b) 36.70% ✔
c) 40%
d) 50%
Qu2:- राज्य मे कितनी जंजातियों विशेष रूप से पिछड़ी घोषीत है?
a) 4
b) 3 ✔
c) 2
d) 8
Qu3:- राज्य की विशेष पिछड़ी जनजाति नही है?
a) सहरिया
b) बेगा
c) भरिया
d) ऊराव ✔
Qu 4:- कोनसी जनजाति घोड़ो को छूना भी पाप समाजती है?
a) गौड़
b) मुड़िया ✔
c) उरोव
d) बेग
Qu 5:- ‘करमा नश्य’ किस जनजाति से संबन्धित है?
a) मुड़िया
b) उरोव
c) बेगा ✔
d) भरिया
Qu6:- गोटूल पाटा नामक मश्यू गीत किस जनजाति से संबंधित है?
a) गोड़
b) ऊरोव
c) मुड़िया ✔
d) कमार
Qu7:- “उडद दाल” को शुभ संकेत के रूप मे प्रयुक्त करते है?
a) कमार
b) अगरिया ✔
c) बेग
d) भतरा
Qu 8:- बहेलिया श्रेणी की जन जाती है?
a) पारधी ✔
b) बिरहोर
c) पणडो
d) अगरिया
Qu9:- कोनसी जनजाति पातालकोट मे आदिम युगीन जीवन बिता रही है?
a) भरिया ✔
b) हल्बा
c) भतरा
d) बिझवार
Qu10:- ‘खेरमाता’ किस जनजाति की ग्राम्य देवी है?
a) गोड ✔
b) हल्बा
c) कोरकु
d) बेना
Qu11:- मध्यप्रदेश मे सबसे बड़ा अनु.जाती समूह है?
a) महार
b) जाटव ✔
c) घसिया
d) चिकबा
Qu12:- सर्वाधिक अनुसूचित जातियो संख्या के हिसाब से किस जिले मे है?
a) उज्जैन
b) इंदौर ✔
c) सागर
d) दतिया
Q.13- छिन्दवाड़ा के पातालकोट में निवास करने वाली जनजाति है।
A. बैगा
B. भरिया ✔
C. गोंड
D. सहरिया
Q.14 कौन सी जनजाति अपने आपको राजपूत मानती है?
A. भील
B. गोंड
C. कोरकू ✔
D. बैगा
Q.15 गोंड शब्द की उतपत्ति कोड से हुई है जिसका अर्थ है ?
A. टोटम
B. पहाड़ ✔
C. खेत
D. धनुष
Q.16 भीलो के घर को कहते है ?
A. कू ✔
B. फला
C. चिमता
D. इनमे से कोई नही
Q.17 गोल घेघेड़ा उत्सव कोंन सी जनजाति मनाती है ?
A. भील ✔
B. सहरिया
C. विनाका
D. कोल
Q.18 किस जनजाति के पंचायतो को गोहिया कहा जाता है ?
A. कोल ✔
B. सहरिया
C. पार्थी
D. अगरिया
Q.19 सहरिया जनजाति किस जिले में पाई जाती है ?
A. गुना
B. श्योपुर
C. शिवपुरी
D. उपरोक्त सभी ✔
Q.20 लहँगी नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है ?
A. गोंड
B. भील
C. बैगा
D. सहरिया ✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )