मध्यप्रदेश के प्रमुख समाधि एवं मकबरा
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सी समाधि ग्वालियर जिले में स्थित नहीं है ?
A. गिरधारी बाई की समाधि ✔
B. झलकारी बाई की समाधि
C. तानसेन की समाधि
D. रानी लक्ष्मी बाई की समाधि
Q.2 निम्न में से किसकी समाधि भोपाल जिले में स्थित है ?
A. मुमताज महल की कब्र
B. होशंगशाह का मकबरा
C. नवाब हसन सिद्धकी का मकबरा ✔
D. पीर बुधन का मकबरा
Q.3 बैजू बावरा की समाधि किस सम्भाग में है ?
A. ग्वालियर ✔
B. भोपाल
C. जबलपुर
D. इनमें से कोई नहीं
Q.4 निम्नलिखित में से किसकी कब्र/मकबरा/समाधि शिवपुरी में नहीं है ?
A. पीर बुधन का मकबरा
B. महारानी संख्या राजे सिंधिया की समाधि
C. तात्या टोपे की समाधि
D. झलकारी बाई की समाधि ✔
Q.5 कौन से मकबरे को भारत में संगमरमर की प्रथम इमारत कहा जाता है ?
A. दौलत खा लोदी का मकबरा
B. गौस मोहम्मद का मकबरा
C. नवाब हसन सिद्धकी का मकबरा
D. हुशंगशाह का मकबरा ✔
Q.6 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मकबरा कौन सा है ?
A. गौस मोहम्मद का मकबरा
B. हुशंगशाह का मकबरा
C. अब्दुल्लाह शाह चंगल का मकबरा
D. तानसेन का मकबरा ✔
Q.7 निम्न में से किसकी समाधि शिवपुरी में स्थित है किसे आगरा के ताजमहल के समान सुंदर इमारत माना जाता है ?
A. महारानी सांख्यराजे सिंधिया की समाधि ✔
B. बैजू बावरा की समाधि
C. गिरधारी बाई की समाधि
D. रानी लक्ष्मी बाई की समाधि
Q.8 किसकी समाधि/कब्र/मकबरे को बाद में आगरा के किले में ले जाया गया था ?
A. महारानी सांख्यराजे सिंधिया की समाधि
B. मुमताज महल की कब्र ✔
C. दौलत खा लोदी का मकबरा
D. बैजू बावरा की समाधि
Q.9 करना बाबा की समाधि कंहा स्थित है ?
A. जबलपुर
B. धार
C. ग्वालियर
D. होशंगाबाद ✔
Q.10 निम्नलिखित में से किस का मकबरा बुरहानपुर में स्थित है?
A. दौलत खा लोदी का मकबरा
B. मुमताज महल की कब्र
C. मोहम्मद गौस का मकबरा
D. a और b दोनो ✔
Q 11 . बुराहनपुर जिले में किसकी कब्र है
A गोना बेगम
B मुमताज महल ✔
C रानी दुर्गावंती
D लक्ष्मी बाई
Q 12. गिरधारी बाई की समाधि स्थल है
A मंडला ✔
B उज्जैन
C भोपाल
D सागर
Q 13. बैजू बावरा की समाधि स्थल है
A शिवपुरी
B भिंड
C अशोकनगर ✔
D नीमच
Q 14. बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल है
A बड़वानी
B हरदा
C देवास
D खरगोन ✔
Q 15. शिवपुरी में किस किस की समाधि स्थल है।
A तात्या टोपे
B माधवराव सिंधिया
C पिरबुधान
D सभी ✔
Q 16:- शिवपुरी मे किस वंश के दो व्यक्तिओ की समधिया है?
a) सिंधिया ✔
b) होल्कर
c) परमार
d) गोडवंश
Q17:- होश्ंगशाह का मकबरा किसलिया प्रसिद्ध है?
a) अपनी भव्यता के लीए।
b) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लीए ✔
c) विशेष शेली मे बने होने के लीए।
d) इनमे से कोई नही।
Q 18:- मध्यप्रदेश के बरेला मे किसकी समाधि है?
a) चेनसिंह
b) रानी साख्या राजे
c) रानी दुर्गवाती ✔
d) इने से कोई नही
Q 19:-पेशवा बाजीराव का समाधि स्थल है
a) खरगौन ✔
b) खंडवा
c) बुरहानपुर
d) हरदा
Q 20:- मध्य प्रदेश के किस शहर में बीबी की मस्जिद स्थित है-
a) खरगौन
b) खंडवा
c) बुरहानपुर ✔
d) हरदा
Q 21:- मुमताज महल की क्रब स्थित है
a) खरगौन
b) खंडवा
c) बुरहानपुर ✔
d) हरदा
Q 22:- मोहमद गौस के मकबरे का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया और कब करवाया-
a) शाहजहां
b) जहांगीर
c) बाबर
d) अकबर ✔
Q 23:- गिरधारी बाई की समाधि स्थित है-
a) मण्डला ✔
b) धार
c) ग्वालियर
d) भोपाल
Q 24:- नबाव हसन सिद्दकी का मकबरा स्थित है-
a) मण्डला
b) धार
c) ग्वालियर
d) भोपाल ✔
Q 25:- हुशंगशाह का मकबरा स्थित है-
a) मण्डला
b) माण्डू ( धार ) ✔
c) ग्वालियर
d) भोपाल
Q 26:-अब्दुल्ला शाह चंगल का मकबरा स्थित है-
a) मण्डला
b) धार ✔
c) ग्वालियर
d) भोपाल
27. मोहम्मद गौस का मकबरा कीज़ जगह स्तिथ है?
A धार
B ग्वालियर ✔
C मांडू
D उज्जैन
28. तानसेन का मकबर किस जगह स्तिथ है?
A इंदौर
B गुना
C ग्वालियर ✔
D माण्डू
29.रानीलक्ष्मी समाधि किस जगह पर स्थित है?
A माण्डू।
B शिवपुरी।
C ग्वालियर। ✔
D जबलपुर
Q.30 सुप्रसिद्ध मुस्लिम धर्म गुरु मशीन वाले बाबा की समाधि कहां है ?
A. ग्वालियर
B. जबलपुर ✔
C. खण्डबा
D. शिवपुरी
व्याख्या➖सुप्रसिद्ध मुस्लिम धर्म गुरु मशीन वाले बाबा की समाधि मध्यप्रदेश के जबलपुर मे हैं हजरत शहादत्त हुसैन नक़स्बदी इनका पूरा नाम है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )