Table of Contents
Madhya Pradesh Rivers Part 03 (मध्यप्रदेश की नदियां)
10. कुंवारी नदी
- यह सिन्ध की सहायक नदी है इसका उद्गम शिवपुरी जिला में हैँ।
- यह मुरैना के पाठर के जल विभाजक द्वारा चम्बल तथा कुनू से पृथक हो जाती हैं।
- पूर्व में चम्बल नदी के सामान्तर बहती हुई भिण्ड जिले की लहार तहसील के निकट सिन्ध नदी से मिल जाती हैँ।
11. टोंस (तमसा ) नदी
- इस नदी का उद्गम सतना जिले की कैमूर पहाड़ी से होता है !
- यह सिरसा उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में मिल कर समाप्त हो जाती है बिहड़ का बैलन की सहायक नदियां है !
12. गार नदी
- यह नदी सिवनी जिले का लखना स्थान से निकलकर कोयले की संकरी घाटी में से प्रवाहित होती है !
- यह उत्तर की ओर प्रवाहित होकर नर्मदा नदी में बाये किनारे जाकर मिल जाती है !
13. छोटी तवा नदी
- यह नदी बैतूल जिले में अपना आवना तथा शुकता नदियों से मिलकर बनती है !
- यह खाडबा बुरहानपुर होते हुए खंडवा के उत्तर में आवना से मिल जाती है !
14. शक्कर नदी
- यह नर्मदा के बाईओर की सहायक नदी है इसका उद्गम छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से 18 किलोमीटर उत्तर से हुआ है !
- यह सतपुड़ा महाखंड कोयला क्षेत्र को पार करके नर्मदा नदी में मिल जाती है !
15. वर्धा नदी
- यह नदी वर्धन सीकर बेतूल जिला से निकलती है !
- यह महाराष्ट्र में ग्रह चट्टानी क्षेत्र से बहते हुए बेन गंगा में मैं जाकर समाप्त हो जाती है !
16. धसान नदी
- यह नदी सागर जिले से निकलती है इसके पश्चात यह उत्तर कि वह प्रभावित होकर यमुना नदी में मिल जाती है !
17. काली सिंध नदी
- काली सिँध नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के देवास जिला के बागली गाँव के समीप विँध्याचल से हुआ हैं। यह चम्बल नदी की सहायक नदी हैँ।
- शाजापुर और नरसिँहगढ़ जिलो में प्रवाहित होते हुए राजस्थान में प्रवेश करती हैँ। यहाँ झालावाड़ तथा कोटा जिलोँ में बहती हुई नौनेरा नामक स्थान पर चम्बल नदी में मिल जाती हैँ।
- नदी की कुल लम्बाई 150 किलोमीटर हैँ। इसके किनारे बसा प्रमुख नगर सोनकच्छ और देवास हैँ।
18. कुनू नदी
- यह नदी गुना जिले में शिवपुरी पठार से निकलती है !
- इसकी कुल लंबाई 180 किलोमीटर है तथा यह चंबल की सहायक नदी है !
- 180 किलोमीटर बहने के बाद यह चंबल नदी में मिल जाती है !
19. तवा नदी
- तवा नदी मध्यप्रदेश की एक प्रमुख नदी हैं। इसका उदगम मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पंचमढ़ी के महादेव पर्वत श्रंखला की कालीभीत पहाड़ियों से हुआ है।
- होशंगाबाद में मध्यप्रदेश का सबसे लंबा बाँध तवा बाँध है। होशंगाबाद के पास बांद्राभान में नर्मदा से मिल जाती है!
- इसकी सहायक नदियों में मालिनी सबतवा तथा देनवा है इस नदी पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सड़क पुल है !
- तवा नदी के किनारे पर तवानगर और पचमढ़ी शहर स्थित है !
20. बिछिया नदी
- बिछिया नदी को रीवा जिले की जीवन रेखा कहा जाता है बिछिया नदी से रीवा जिले का क्षेत्र लाभान्वित होता है !
21. खान नदी
- खान नदी जो की अब कान नदी के रूप में जानी जाती है, भारतीय राज्य मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में बहती है।
- इसमे मीठे व साफ पानी शामिल नहीं है लेकिन इसके बजाय प्रदूषित पानी है। यही कारण है की यह एक नाले मे तब्दील हो गया है। बहुत समय से सीवेज के कारण प्रदूषण है।
- इंदौर शहर इसी नदी के किनारे पर बसा हुआ है !
मध्य प्रदेश में बहने वाली प्रमुख नदियां
बरगी नदी,सीतारेवा नदी,हथनी नदी,वेदा नदी, हलाली नदी, माही नदी, कोलार नदी, सांभर नदी, उर्मिल नदी, बारना नदी, हालोन नदी, गोई नदी, बावनथड़ी नदी, शिवना नदी आदि नदिया मध्य प्रदेश में प्रवाहित होती है !
मध्य प्रदेश की नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर/ शहर?
- नर्मदा नदी नर्मदा नदी के किनारे पर अमरकंटक, होशंगाबाद, नेमावर, पुनासा, महेश्वर, जबलपुर,नरसिंहपुर, हंडिया, ओमकारेश्वर, बड़वानी, निमाड,मंडला. बड़वाह, मंडलेश्वर ,झाबुआ. धार,निमाड़, शहर बसे हुए हैं !
- चंबल नदी चंबल नदी के किनारे पर महू, शिवपुर, रतलाम, मुरैना, शहर बसे हुए हैं !
- बेतवा नदी बेतवा नदी के किनारे पर ओरछा, सांची, विदिशा, गुना, आदि नगर बसे हुए हैं !
- तापी नदी ताप्ती नदी के किनारे पर मुलताई बुरहानपुर शहर बसे हुए हैं !
- पार्वती नदी पार्वती नदी के किनारे पर शाजापुर, आषटा, राजगढ़, सीहोर शहर बसे हुए हैं !
- सिंध नदी सिंधु नदी के किनारे पर शिवपूरी दतिया नगर बसे हुए हैं!
- काली सिंध नदी कालीसिंध नदी के किनारे पर बागली,देवास, सोनकच्छ नगर बसे हुए हैं !
- क्षिप्रा नदी शिप्रा नदी के किनारे पर महाकाल की नगरी उज्जैन शहर बसा हुआ है !
- खान नदी खान नदी के तट पर इंदौर शहर बसा हुआ है !
- माही नदी माही नदी के तट पर कुक्षी,धार शहर बसे हुए हैं !
- तवा नदी पापा नदी के किनारे तवानगर ,पचमढ़ी शहर बसे हुए हैं !
- बेनगंगा नदी वैनगंगा नदी के किनारे पर बालाघाट जिला स्थित है !
- बिछिया नदी बिछिया नदी के किनारे पर रीवा शहर बसा हुआ है !
- शिवना नदी शिवना नदी के किनारे पर मंदसौर जिला बसा हुआ है !
Play Quiz
No of Questions-30
Share your Results:Q.1 कर्क रेखा मध्यप्रदेश से गुजरती है ?
Q.2 मालवा की गंगा किस नदी को कहते हैं ?
Q.3 मध्यप्रदेश में रजत जल प्रपात कहां स्थित है ?
Q.4 चम्बल घांटी परियोजना मै मध्यप्रदेश के साथ कोंन सा राज्य समील है ?
Q.5 भारतीय वन अनुसँधान मध्यप्रदेश मे कहाँ स्थित हैं ?
Q.6 वल्लभ भवन मध्यप्रदेश मै स्थित हैं ?
Q7.सांची किस नदी के किनारे बसा है ?
Q 8.तवा नदी का उदगम स्थल है ?
Q9.माही नदी का समागम स्थल है ?
Q10. चचाई जलप्रपात की उचाई से गिरता है ?
Q11.पर्वती नदी किस जिले में है ?
Q 12.मध्यप्रदेश में कुल राष्टीय राजमार्ग है ?
Q 13.मधयप्रदेश का सबसे लबा राष्टीय राजमार्ग है ?
Q14. ग्रामीण विकास संस्थान कहां है ?
Q15.खजुराहो प्राचीन नाम है ?
Q.16 मध्य प्रदेश में बहने वाली दिर्गावती किस नदी का प्राचीन नाम है ?
Q.17 इंदिरा सागर परियोजना का शिलान्यास कब किया गया था ?
Q.18 मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन किस जिले में होता है ?
Q.19 जिप्सम मध्य प्रदेश के किस जिले में पाया जाता है ?
Q.20 मध्य प्रदेश रेल सेवा आयोग का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
Q.21 संजय गांधी ताप विद्युत गृह से कितने मेगावाट विद्युत उत्पन्न की जाती है ?
Q.22 मध्य प्रदेश में स्थित निमरानी फूड पार्क कौन से जिले में स्थित है ?
Q.23 मध्यप्रदेश के किस शहर को "मिनी मुंबई" के नाम से जाना जाता है ?
Q.24 कपास (सफेद सोना) उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौनसा स्थान है ?
Q.25 मध्यप्रदेश में पशुधन में सर्वाधिक संख्या किसकी है ?
Q.26 मध्य प्रदेश का जिला ग्वालियर कौन सी नदी के किनारे पर स्थित है ?
Q.27 मध्य प्रदेश में स्थित दुग्ध धारा जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है ?
Q.28 मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को "गेहूं की डलिया का पठार" कहा जाता है ?
Q.29 मध्यप्रदेश में स्थित सूर्य मंदिर के निर्माण का उल्लेख कौन से अभिलेख में मिलता है ?
Q.30 मयूर अभ्यारण मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?