Table of Contents
राजस्थान इतिहास की प्रमुख घटनाएँ ( Major events in Rajasthan history )
1. गागरोण का साका
- प्रथम 1423 में ई. में अचलदास खींची के शासन काल मे माण्डू के सुल्तान होशंगशाह के आक्रमण के समय हुआ था.
- 2 साका 1444 में माण्डू के सुल्तान महमुद ख़िलजी के आक्रमण के समय हुआ था।
2. रणथम्भौर का साका
1301 में अलाउदीन ख़िलजी के ऐतिहासिक आक्रमण के समय हुआ था. इसमें हम्मीरदेव चौहान विश्वास घात के कारण वीरगती को प्राप्त हुआ तथा उनकी पत्नी रंगा देवी ने जौहर किया था. यह राजस्थान का प्रथम जोहर कहलाता है।
3.जालोर का साका
कान्हड़देव के शासन काल मे 1311-12 में अलाउद्दीन ख़िलजी के आक्रमण के समय हुआ था.
1⃣ यह 1303 मे राणा रतन सिंह के शासन काल मे अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय हुआ था।
2⃣1534 में राणा विक्रमादित्य के शासन काल मे गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह के आक्रमण के समय हुआ इसमे रानी कर्मवती ने जोहर किया था।
3⃣ यह 1567 मैं राणा उदय सिंह के शासन काल मैं अकबर के आक्रमण के समय हुआ था जिसमें जयमल ओर फत्ता के नेतृत्व में चित्तौड़ कि सेना ने मुगल का जमकर मुकाबला किया और महिलाओं ने जोहर किया।
Question and Quiz
प्रश्न 01. राजस्थान में 1857 की क्रांति में कितनी सैनिक छावनियां थी वह नीमच छावनी का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर राजस्थान में 1857 में 6 सैनिक छावनियां थी व नीमच छावनी नेतृत्व हीरासिंह ने किया
प्रश्न 02 दुधवा खारा आंदोलन के बारे में बताइए ?
उत्तर बीकानेर रियासत के (वर्तमान चूरू जिले के) दूधवाखारा व कांगड़ा गांव के किसानों ने जागीरदारों के अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध किसानों ने आंदोलन किया यही दुधवा खारा आंदोलन है
प्रश्न 3. राजस्थान में किस रियासत में ढाई साके हुए है और इन्हें ढाई साका क्यों कहा जाता है?
उत्तर राजस्थान में जैसलमेर में ढाई साके हुवे है,
ढाई साका इसलिए कहा जाता है क्योंकि जो तीसरा साका था उसमें वीरों ने केसरिया तो पहना लेकिन रानियों ने जौहर नहीं किया इसलिए इसे अर्द्ध साका ही कहा जाता है, ध्यातव्य है कि जिसमें वीर केसरिया पहनते हैं वह रानी जौहर करती है उसे शाका कहते हैं।
प्रश्न 04 डाबड़ा कांड के बारे में बताइए ?
उत्तर – 13 मार्च 1947 को डीडवाना परगना के डाबरा गांव में श्री मोतीलाल चौधरी के घर पर किसान सभा, मारवाड़ लोक परिषद की ओर से एक सम्मेलन बुलाया गया था। डाबड़ा के जागीरदारों ने उन पर लाठी, हथियारों से आक्रमण कर दिया व नेताओं की पिटाई की, इस कांड में चुन्नीलाल शर्मा रुधाराम, रामूराम, पन्नाराम व नंदराम किसान शहीद हो गए
प्रश्न 05 राजस्थान में हुए मीणा आंदोलन के बारे में विस्तार से बताईए?
उत्तर राजस्थान में मीणा जाति के लोग बड़े मेहनती निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी है। राजस्थान के कई भागों में शासन किया था लेकिन कालांतर में मीणाओं का शासन समाप्त हो जाने के कारण है अपनी आजीविका कमाने के लिए चोरी और लूटपाट करने लगे।
सन् 1924 के क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट तथा जयपुर राज्य के जयराम पेशा कानून 1930 के तहत है उन्हें जयराम पेशा मानकर सभी स्त्री-पुरुषों को रोजाना थाने पर उपस्थिति देने के लिए पाबंद किया। मीणा समाज ने इसका तीव्र विरोध किया। इसी के लिए मीणा जाति सुधार कमेटी एवं 1933 में मीणा क्षत्रिय महासभा का गठन किया |
जयपुर के जैन संत मगन सागर की अध्यक्षता में अप्रैल 1944 में मीणों का एक विशाल अधिवेशन है नीमकाथाना में हुआ, जहां पंडित बंशीधर शर्मा की अध्यक्षता में ‘राज्य मीणा सुधार समिति’ का गठन किया गया। इस समिति ने 1945 में जयराम पेशा कानून वापस लेने की मांग करते हुए समिति के संयुक्त मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण झरवाल के नेतृत्व में आंदोलन चलाया। जुलाई, 1946 में सरकार ने स्त्रियों बच्चों को पुलिस थाने में उपस्थितिदेने से मुक्त कर दिया। बाद में कभी भी अपराध नहीं करने वाले को जयराम पेशा कानून के तहत रजिस्टर में नाम दर्ज करवाने में सरकार ने छूट दी।
28 अक्टूबर 1946 को एक विशाल सम्मेलन बागावास में आयोजित कर चौकीदार मीणा ने स्वेच्छा से चौकीदारी के काम से इस्तीफा दिया तथा इस दिन को ‘मुक्ति दिवस’ के रुप में मनाया। मीणा द्वारा लगातार प्रयास करने पर सन 1952 में यह जयराम पेशा संबंधी काला कानून रद्द हुआ।
Q-6 गिरधारी पूरा गांव कांड के बारे में बताइए?
Ans- गिरधारीपुरा गांव का कांड बिजोलिया किसान आंदोलन से संबंधित है!
1897 के दौरान गिरधारीपुरा गांव के सरपंच गंगाराम धाकड़ के पिता मेहर जी धाकड़ का नुक्ता (मृत्युभोज) के दिन धाकड़ किसान एकत्रित हुए, और सभी किसानों ने निर्णय लिया कि ठाकुर कृष्ण सिंह की शिकायत मेवाड़ महाराणा फतहसिंह से करे नानजी पटेल और ठाकरे पटेल कृष्ण सिंह की शिकायत लेकर उदयपुर मेवाड़ पहुंचे महाराणा फतेह सिंह ने दोनों पटेल से मिलने से इंकार कर दिया उधर कृष्ण सिंह ने दोनों को बिजोलिया से हमेशा के लिए निष्कासित करवा दिया!
Q-7 कुशारियां कांड का वर्णन कीजिए?
Ans- कोसरिया किसानों से स्थानीय ठाकुर जबरदस्ती खेती करवाते थे! विजय सिंह पथिक के कहने पर इन किसानों ने इस्तीफे दे दिए, जबकि माणिक्य लाल वर्मा ऐसा नहीं चाहते थे और माणिक्य लाल वर्मा के अनुसार ठाकुर ने पड़ोस के गांव से मजदूर बुलाकर खेती प्रारंभ करवा दी, विजय सिंह पथिक अपने नैतिक हार समझते हुए आंदोलन से अलग हो गए!
Q-8 विजय सिंह पति के बारे में आप क्या जानते हैं?
Ans- विजय सिंह पथिक का मूल नाम भूप सिंह था यह gudavalli गांव, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से थे! विजय सिंह पथिक एक क्रांतिकारी विचारक थे! Yah गोपाल सिंह खरवा के साथ राजस्थान आए राजस्थान में अंग्रेजों के विरुद्ध गतिविधिय फैलाते हुए गिरफ्तार हो गए और उन्हें गिरफ्तार करके टॉडगढ़ जेल में डाल दिया गया यहां से भागकर चित्तौड़ के उमा जी खेड़ा गांव पहुंचे यहां पर इन्होंने विज्ञा प्रसारिणी सभा का गठन किया इस सभा के अध्यक्ष हरिभाऊ केलकर थे इसी सभा में बिजोलिया से निष्कासित सीताराम दास के मुलाकात विजय सिंह पथिक से हुई!
1916-17 के दौरान पथिक ने उपरमाल पंच बोर्ड की स्थापना की इस बोर्ड का अध्यक्ष श्री मन्ना पटेल को बनाया गया इसी बोर्ड के जरिए पथिक ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए प्रताप नामक समाचार पत्र में क्रांतिकारी लेख छपवाए! यह समाचार पत्र हिंदी भाषा का साप्ताहिक समाचार पत्र था जो कानपुर उत्तर प्रदेश से प्रकाशित होता था इस पत्र के प्रधान संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी थे
Q-9 बेंगू किसान आंदोलन का वर्णन कीजिए?
Ans-Bengu पहले भीलवाड़ा में आता था वर्तमान में चित्तौड़गढ़ में आता है इस किसान आंदोलन की शुरुआत मेनाल भेरुकुंड से हुई है! bengu में आंदोलन का नेतृत्व विजय सिंह पथिक के कहने पर रामनारायण चौधरी ने किया! 1921 में स्थानीय ठाकुर अनूप सिंह ने की जनता से 25 कर हटा लिए!
अंग्रेज अधिकारी ट्रेंस वह मेवाड़ ने बोल्शेविक समझौता कहकर अस्वीकार कर दिया और अमरचंद राणावत की नियुक्ति कर दी इसने 25 के बजाय 35 कर लगा दिए! इन उनके खिलाफ गोविंदपुरा गांव में किसान इकट्ठा हुए थे जहां घेरकर ट्रेंस के आदेश पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई इसमें रूपा जी और कृपा जी धाकड़ शहीद हुए थे! यह घटना 13 जुलाई 1923 की है इस घटना की जांच के लिए ट्रेंस आयोग का गठन भी किया गया!
प्रश्न 10. चित्तोडगढ में कितने जोहर हुए वर्णन करो❓
चितौड़ में सर्वाधिक तीन साके हुए है।
प्रश्न 11 जैसलमेर के ढ़ाई साके से क्या तात्पर्य है?
उत्तर*जैसलमेर में ढाई साके होना माना जाता है क्योंकि इसके तीसरे साके वीरों ने केसरिया तो किया था किंतु जोहर नही हुआ इसलिए इसे आधा सा का माना जाता हैं
1 अलाउद्दीन ख़िलजी के आक्रमण के समय हुआ था.
2⃣यह फिरोजशाह तुगलक के आक्रमण के समय हुआ थ
1/2- यह लूणकरण के शासन काल मे कन्धार के शासक अमीर अली के आक्रमण के समय हुआ था।
Play Quiz
No of Question- 52
Share your Results:Q1 भारत में क्रांति का प्रारंभ मेरठ से हुआ
Q2 मालवा के सुल्तान महमूद एवं गुजरात के शासक के मध्य चंपानेर की संधि हुई
Q3 1625 में बूंदी के राव रतन सिंह हाडा को जहांगीर ने उपाधि प्रदान की
Q4 जोधपुर के महाराणा जसवंत सिंह की रानी हाडी रानी ने रानी का बाग हाड़ीपुर नगर बसाया
Q5 महाराणा प्रताप की मृत्यु हुई
Q6 नागौर दरबार कब आयोजित हुआ
Q7 चित्तौड़ के किले के सरदारों द्वारा रणमल की हत्या कब की गई
Q8 1949 में वह्त राजस्थान का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था
Q9 मार्च 1659 इसी में अजमेर के निकट हुए इस युद्ध में और औरंगजेब ने दारा शिकोह को पराजित किया वह युद्ध है
Q10 निम्न में से कौन सा युग्म सही है
Q.11-जयपुर शहर का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
Q.12-हवा महल का निर्माण कब करवाया गया?
Q.13-मेवाड़ लोक परिषद् का गठन कब हुआ?
Q.14-रणथंबोर की गद्दी पर राजा हम्मीर का राज्यारोहण कब हुआ?
Q.15-काकिल देव द्वारा कछवाहा राज्य की राजधानी आमेर स्थापित कब की गई?
Q.16-बप्पा रावल द्वारा चित्तौड़ में मेवाड़ राज्य की स्थापना कब की गई?
Q.17-राणा कुंभा का मेवाड़ के सिंहासन पर राज्यारोहण कब हुआ?
Q.18-राव मालदेव द्वारा हुमायूं को निमंत्रण कब दिया गया?
Q.19-मेवाड़ के राणा अमर सिंह द्वारा मुगलों से संधि कब की गई?
Q.20-सिरोही राज्य की ईस्ट इंडिया कंपनी से संधि कब की गई?
Q.21-किस वर्ष नीमूचाना(अलवर) दुखांत घटना हुई?
Q.22-राजस्थान में ब्रिटिश सरकार का आधिपत्य स्थापित हुआ, संधि के अंतर्गत-
Q.23-राजपूताना मध्य भारत सभा का प्रथम अधिवेशन अजमेर में कब हुआ था?
Q.24-संयुक्त वृहत राजस्थान की निर्माण तिथि हैं?
Q.25-प्रथम राजस्थान नगर पालिका अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
प्रश्न=26-बालाथल सभ्यता की खोज कब की?
प्रश्न=27-बिचोड(बूंदी) का युद्ध कब हुआ था?
प्रश्न=28-सामाजिक कुप्रथा कन्या वध सर्वप्रथम कब व कहां प्रतिबंधित हुई?
प्रश्न=29-कर्नल जेम्स टॉड का जन्म कब हुआ था?
प्रश्न=30-विजयदान देथा को पद्मश्री अवार्ड कब दिया गया?
प्रश्न=31- हाड़ौती का भाषा के अर्थ में प्रयोग सर्वप्रथम केलॉग की हिंदी व्याकरण में कब किया गया?
प्रश्न=32-राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन कब हुआ?
प्रश्न=33-विद्या प्रचारिणी सभा कब स्थापित हुई?
प्रश्न=34-अलवर में मेव जाति का पहला आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
प्रश्न =35-बूंदी सरकार ने अपराध कानून संशोधित अधिनियम 1936 कब पारित किया?
प्रश्न=36-जमींदार एसोसिएशन का गठन कब हुआ?
प्रश्न=37-अजमेर में AGG का कार्यालय कब स्थापित किया गया?
Q.38. राजस्थान का प्रथम साका कब हुआ था?
Q.39. सुगाली माता के कितने सिर और हाथ थे?
Q.40. चलो दिल्ली, मारो फिरंगी *का नारा किस सैनिक छावनी ने दिया था?
Q.41. बीकानेर का कौनसा शासक अंग्रेजों की सहायता के लिए स्वयं सेना लेकर रियासत से बाहर गया?
Q. 42. इनमें से किस कांड की गूंज ब्रिटेन की संसद के सदन हाऊस ऑफ कॉमन्स तक हुई?
Q. 43. जयपुर रियासत का पहला कांड कौनसा था जिसमें जाट किसान हत्यारों को सजा दी गई?
Q.44. किस किसान आंदोलन में ठाकुर और किसान नेताओं के बीच हुए समझौते को बोल्शैविक फैसले की संज्ञा दी गई?
Q.45. रियासत काल में बीकानेर में हुए दूधवा खारा किसान आंदोलन का दूधवा खारा स्थान वर्तमान में किस जिले में स्थित हैं?
Q.46. 1926 में हुए डाबीकांड में किसने अपनी शहादत दी थी?
Q.47. तोल आंदोलन किस रियासत से सम्बन्धित है?
Q.48. मानसिंह नारूका के विश्वासघात के बाद तांत्या टोपे को कहां से गिरफ्तार किया गया?
Q.49 अंग्रेजों के साथ व्यापक एवं विस्तृत संधि करने वाली रियासत कौनसी थी?
Q.50 किस प्रजामंडल ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नही लिया?
Q.51 बिजौलिया किसान आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है?
Q.52 चित्तौड़ का द्वितीय शाका कब हुआ?
Specially thanks to post Writer’s ( With Regards )
निर्मला कुमारी, प्रभुजी स्वामी चूरु, दुर्गेश कुमार मीणा, Phool chand ji