MCQ Of Fundamental Rights | Indian Polity Practice QuizAug 13, 2023Lokesh Kumar Swami1 CommentPolitical Science MCQ Quiz 0% 75 MCQ Of Fundamental Rights | Indian Polity Practice Quiz 1 / 30 1. अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान तीन प्रकार की होती है इसका उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है ? 30 34 32 39 2 / 30 2. प्रतिषेध का अर्थ है? हम आदेश देते हैं रोकना सूचना देना किसी प्राधिकृत या वारंट के द्वारा प्रतिषेध का शाब्दिक अर्थ रोकना है इसे किसी के द्वारा उच्च न्यायालय से उच्च न्यायिक कार्य को करने से रोकने के लिए जारी किया जाता है जिस तरह परमादेश सीधे सक्रिय रहता है पति से सीधे सक्रिय नहीं रहता प्रतिषेध संबंधी रीट सिर्फ न्यायिक एवं अर्ध न्यायिक प्राधिकरणों के विरुद्ध ही जारी की जा सकती है 3 / 30 3. परमादेश किन के द्वारा जारी किया जाता है? न्यायालय द्वारा सार्वजनिक अधिकारियों को न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालय को न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालय को या अधिकरण को लंबित मामलों के खिलाफ वारंट द्वारा परमादेश का शाब्दिक अर्थ है हम आदेश देते हैं यह एक नियंत्रण है जिसे न्यायालय द्वारा सार्वजनिक अधिकारियों को जारी किया जाता है ताकि उनसे उनके कार्य और उसे नकारने के संबंध में पूछा जा सके 4 / 30 4. भारतीय संविधान को वकीलों के लिए स्वर्ग की संज्ञा किसने दी है? सुभाष चंद्र बोस Edward Smith सर आईवर जेनिंग्स make Milan 5 / 30 5. अभिव्यक्ति आदि 6 अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद में प्रदान की गई है? अनुच्छेद 20 अनुच्छेद 25 अनुच्छेद 19 अनुच्छेद 24 6 / 30 6. संपत्ति के मूल अधिकार को कब समाप्त किया गया? 1971 1955 1978 1973 7 / 30 7. संविधान लागू होने के समय से ही कौन सा मूल अधिकार सबसे अधिक विवादास्पद रहा ? समानता का अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकार संपत्ति का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार 8 / 30 8. अनुच्छेद 17 में शामिल हैं? अस्पृश्यता मानव के दुर्व्योपार बलात श्रम का प्रतिषेध उपरोक्त में से कोई नहीं 9 / 30 9. भारत के राज्य क्षेत्र सर्वत्र व्यापार वाणिज्य अबाध गति से करने का अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है? अनुच्छेद 290 अनुच्छेद 295 अनुच्छेद 301 अनुच्छेद 245 10 / 30 10. डॉक्टर अंबेडकर ने किस अनुच्छेद को संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद बताया ? 30 31 32 19 डॉक्टर अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 को सविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद बताया है 11 / 30 11. अल्पसंख्यको की संस्थाओं के बारे में सही कथन है? यह तीन प्रकार की होती हैं राज्य से आर्थिक सहायता एवं मान्यता लेने वाली संस्थान ऐसे संस्थान जो राज्य से मान्यता तो लेते हैं लेकिन उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं होती ऐसे संस्थान जो राज्य से मान्यता या सहायता नहीं लेते उपयुक्त सभी 12 / 30 12. संपत्ति के मूल अधिकार को किस भाग से समाप्त कर दिया गया ? भाग 2 भाग 4 भाग 3 भाग 5 13 / 30 13. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार से सवैधानिक उपचारों का अधिकार प्रदान किया गया है ? 32 31 34 45 14 / 30 14. मूल अधिकारों का रक्षक एवं गारंटी देने वाले है? उच्चतम न्यायालय उच्च न्यायालय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मूल अधिकारों का रक्षक एवं गारंटी देने वाला उच्च न्यायालय है 15 / 30 15. "संपत्ति का अधिकार" शीर्षक के तहत भाग 12 में किस नए अनुच्छेद को शुरू किया गया ? 300A 300B 300C 300D 16 / 30 16. 25 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1971 किस अनुच्छेद को सम्मानित किया गया? 21क 23ख 31ग 41क 17 / 30 17. पक्की ईंटों का शुभारंभ किसके काल में हुआ? वसुमित्र के काल में हर्ष वर्धन के काल में कनिष्क के काल में पुष्यमित्र के काल में 18 / 30 18. मूल अधिकारों के प्रतिवाद के रूप में किस अनुच्छेद को स्थापित किया गया? 31 क 31 ख 31 ग उपरोक्त सभी 19 / 30 19. विधि के प्राधिकार के बिना किसी कर को आरोपित या संग्रहित नहीं किया जाना किस अनुच्छेद में है? अनुच्छेद 290 अनुच्छेद 295 अनुच्छेद 265 अनुच्छेद 245 20 / 30 20. संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्प संख्याओं को अपने बच्चों को अपनी भाषा में शिक्षा का अधिकार भी प्रदान करता है? अनुच्छेद 30 अनुच्छेद 32 अनुच्छेद 29 अनुच्छेद 28 संविधान का अनुच्छेद 30 अल्प संख्याओं को अपने बच्चों को अपनी भाषा में शिक्षा का अधिकार भी प्रदान करता है 21 / 30 21. भारत में मत देने का अधिकार निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा है? मौलिक अधिकार संवैधानिक अधिकार वैधानिक अधिकार प्राकृतिक अधिकार 22 / 30 22. कौन-सा कुषाण शासक था जिसने बौध धर्म अपना लिया था? वसुमित्र नागार्जुन कनिष्क सुमित्र 23 / 30 23. किस अनुच्छेद में विधि के समक्ष समानता एवं कानूनी संरक्षण प्रदान किया गया है? अनुच्छेद 20 अनुच्छेद 25 अनुच्छेद 14 अनुच्छेद 24 24 / 30 24. परमादेश रिट किन के खिलाफ जारी नहीं की जा सकती? निजी व्यक्तियों या इकाई के विरुद्ध ऐसे विभाग जो गैर संवैधानिक है संविदात्मक दायित्व को लागू करने के विरुद्ध उपरोक्त सभी परमादेश रिट निम्न के खिलाफ जारी नहीं की जा सकती- 1. निजी व्यक्तियों या इकाई के विरुद्ध 2. ऐसे विभाग जो गैर संवैधानिक है 3. जब कर्तव्य विवेका अनुसार हो जरूरी नहीं 4. संविदात्मक दायित्व को लागू करने के विरुद्ध 5. भारत के राष्ट्रपति या राज्यों के राज्यपालों के विरुद्ध 6. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जो न्याय क्षमता में कार्यरत हे। 25 / 30 25. विधि के प्राधिकार के बिना व्यक्तियों को संपत्ति से वंचित ने किया जाना किस अनुच्छेद में है? अनुच्छेद 301 ग अनुच्छेद 295 अनुच्छेद 300 क अनुच्छेद 295 ख 26 / 30 26. कौन सा अनुच्छेद संसद के विषय पर कानून बनाने का प्रावधान सुनिश्चित करता है ? अनुच्छेद 31 अनुच्छेद 30 अनुच्छेद 35 अनुच्छेद 40 27 / 30 27. अधिकारों के हनन होने पर कोई व्यक्ति बिना अपीली प्रक्रिया के कहां जा सकता है? उच्चतम न्यायालय राष्ट्रपति के पास प्रधानमंत्री के पास उच्च न्यायालय अधिकारों के हनन होने पर कोई व्यक्ति बिना अपीलीय प्रक्रिया के उच्चतम न्यायालय की शरण ले सकता है 28 / 30 28. उच्चतम न्यायालय ने पहली बार केशवानंद भारती मामले में कब अपने ऐतिहासिक फैसले में संविधान के मौलिक ढांचे के सिद्धांत को प्रतिपादित किया? 24 अप्रैल 1971 25 अप्रैल 1972 24 अप्रैल 1973 25 अप्रैल 1974 29 / 30 29. 7 मूल अधिकारों में से संपत्ति का अधिकार संविधान के किस भाग में उल्लेखित था? भाग 3 भाग 2 भाग 4 भाग 6 30 / 30 30. मुलतः (1951) में नौवीं सूची में कितने अधिनियम एवं विनियम को रखा गया था? 15 अधिनियमो 12 अधिनियमो 14 अधिनियमो 13 अधिनियमो लेकिन इस समय 2016 तक इनकी संख्या 282 हो गई। NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 13% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte For more update, Please visit/subscribe our social media platforms. 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback
Kiran