Memory and Forgetting
स्मृति एवं विस्मरण
प्रश्न=1- निम्नलिखित में से स्मृति हैं
अ) प्रत्यक्षीकरण
ब) संवेदना
स) चिन्तन
द) उक्त सभी ✔
प्रश्न=2- ज्ञानेन्द्रियो द्वारा अर्जित सूचनाओ को संगठित व परिमार्जित कर मस्तिष्क में संचित करना कहलाता है
अ) चिंता
ब) स्मरण ✔
स) संचयन
द) उक्त सभी
प्रश्न=3- सीखने के पश्चात उस बात को याद रखना व पुनः प्रस्तुत करना स्मृति कहलाता है उक्त परिभाषा किसने दी
अ) वाट्सन
ब) गेट्स
स) वुडवर्थ ✔
द) स्किनर
प्रश्न=4- स्मृति की प्रमुख प्रक्रिया या तत्व कितने है
अ) कुतसंकेतन
ब) संचयन
स) पुनः प्राप्त
द) उक्त सभी ✔
प्रश्न=5- स्मृति की प्रथम अवस्था कौनसी हैं
अ) संचयन
ब) कुतसंकेतन ✔
स) प्रत्यक्षीकरण
द) संवेदन
प्रश्न=6- निम्लिखित में से कौनसी अवस्था को पंजीकरण की अवस्था कहा जाता हैं
अ) कुतसंकेतन✔
ब) कूटनीति
स) प्रकटीकरण
द) चिंतन
प्रश्न=7- व्यक्ति द्वारा सीखे हुए पाठ को बहुत प्रयास कर अपने चेतना पटल पर लाना है
अ) कुतसंकेतन
ब) प्रयास युक्त कुतसंकेतन ✔
स) स्वचालित कुतसंकेतन
द) उक्त सभी
प्रश्न=8- व्यक्ति द्वारा प्राप्त सूचनाओ व उत्तेजनाओं को प्राप्त कर उसे कुछ समय के लिए संचित करना कहलाता है
अ) संचयन
ब) भंडारण
स) उक्त दोनों ✔
द) कुतसंकेतन
प्रश्न=9- बिना प्रयास के सूचनाओ को याद करना या स्मृति में रखना क्या कहलाता है
अ) प्रयास युक्त कुतसंकेतन
ब) स्वचालित कुतसंकेतन ✔
स) भंडारण
द) प्रत्यक्षीकरण
प्रश्न=10- सूचनाओ के संचयन में मस्तिष्क में एक विशेष प्रकार की प्रक्रिया होती हैं
अ) दृढ़ीकरण पुनरुद्धार ✔
ब) पुनरुथान
स) सूचना प्रक्रम उपागम
द) उक्त सभी
प्रश्न=11- स्थायी स्मृति कब नहीं बन पाती है
अ) चेतनावस्था खोने पर
ब) दृढ़ीकरण प्रक्रिया भंग होने पर
स) उक्त दोनों ✔
द) दोनो में से कोई नहीं
प्रश्न=12- सूचना प्रक्रम उपागम का प्रथम अवस्था मॉडल किसने प्रस्तुत किया
अ) एटकिंसन
ब) शिफरीन
स) दोनों ✔
द) बेडले
प्रश्न=13- सूचना पपराक्रम उपागम में मनुष्य स्मृति में सूचनाओ के संचयन किसकी भांति होता है
अ) संवेदी सम्रति
ब) अल्पकालिक स्मृति
स) कंप्यूटर ✔
द) cpu
प्रश्न=14- स्मृति तंत्र कितने प्रकार का होता हैं
अ) संवेदी स्मृति
ब) अल्पकालिक स्मृति
स) दीर्घकालिक स्मृति
द) सभी ✔
प्रश्न=15- किस स्मृति में संचयन क्षमता बड़ी किंतु संचयन अवधि कम होती हैं
अ) अल्पकालिक
ब) संवेदी ✔
स) दीर्घकालिक
द) स्थायी स्मृति
प्रश्न=16- किस स्मृति में सूचनाऍ शीघ्र ही अपना अस्तित्व खो देती हैं
अ) अल्पकालिक
ब) संवेदी ✔
स) दीर्घकालिक
द) उक्त में से कोई नहीं
प्रश्न=17- अल्पकालिक स्मृति की संचय अवधि कितनी होती हैं
अ) 19 सेकंड
ब) 25 सेकंडसे कम
स) 30 सेकंड से कम ✔
द 1 सेकंड
प्रश्न=18- संवेदी स्मृति में संचय की अवधि कितनी होती हैं
अ) 1 सेकंड से ज्यादा
ब) 1 सेकंड से कम ✔
स) 1 से 2 सेकंड के बीच
द) उक्त में से कोई नहीं
प्रश्न=19- सूचनाओ का स्थायी तौर पर संचरण कहा होता हैं
अ) अल्पकालिक स्मृति
ब) दीर्घकालिक स्मृति ✔
स) संवेदी स्मृति
द) स्थायी स्मृति
प्रश्न=20- निम्लिखित में से अल्पकालिक स्मृति नहीं है
अ) प्राथमिक
ब) सक्रिय
स) तत्कालीन
द) लगुकालिक
य) उक्त में से कोई नहीं ✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )