Table of Contents
Metal and Non-Metal
( धातु और अधातु )
धातुओ के भौतिक गुण ( Physical properties of metals )
- तन्यता ( Tensility ) – धातुओ को खिंच कर तार बनाये जा सकते हैं।
- आघाटवर्धन्यता – धातुओ को पीटकर चादर बनाई जा सकती है।
- विद्द्युत चालकता- धातुए विद्धुत की चालक होती हाँ।
- ऊष्मीय चालकता- ये ऊष्मा की चालक होती हैं।
धातुओ के रासायनिक गुण ( Chemical properties of metals )
- अम्ल से क्रिया करके हाइड्रोजन गैस देती हैं।
- धातुओ के ऑक्ससाइड क्षारीय प्रकृति के होते है।
मुख्य धातुओं के अयस्क ( Metals Ore )
धातु मुख्य : अयस्क
- टिन – कैसिटाइट
- निकिल – पैरलेडाइट
- ताँबा – पाइराइट
- लोहा – हैमेटाइट
- जिंक – जिंक ब्लैड, केलामिन
- सीसा – गैलेना, जैमसोनाइट
- पारा – सिनेबार
- कैल्शियम – लाइमस्टोन
- एल्यूमीनियम – बाक्साइट, डायस्पोर
- मैग्नीज – पाइरोलूसाइट
- सोडियम – रॉक साल्ट
Metal and Non-Metal important Question –
- सिल्वर का अयस्क है – हॉर्न सिल्वर (AgC l)
- जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है – सोडियम
- सोने चांदी के अयस्कों के सांद्रण में किस विधि का उपयोग होता है – रासायनिक प्रथकर्ण विधि
- प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है – चाँदी
- कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है – पारा
- जल का ताप बढ़ाने पर इसमें उपस्थित जिप्सम की विलेयता -अपरिवर्तित रहती है
- कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है – चाँदी
- झाग प्लवन विधि किस अयस्क के सांद्रण में प्रयुक्त होती है- सल्फाइट
- फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है – सिल्वर ब्रोमाइट
- पाईरोलुसाइट अयस्क है – मेगनीज का
- नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है – कॉपर सल्फेट
- झाग प्लवन विधि में झाग उतपन्न करने के लिए प्रयुक्त पदार्थ है – चीड़ का तेल
- सबसे कठोर धातु कौन सी है – प्लेटिनम
- व्यावसायिक लेड से Ag का निष्कर्षण किस विधि से संभव है – पार्क विधि
- सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है – प्लेटिनम
- आयरन के संक्षारण को रोकने के लिए किसकी परत चढ़ाई जाती है – Zn की
- विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है- टंगस्टन का
- संचायक बैटरी में प्रयुक्त होने वाली धातु है – Pb
- किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है – थोरियम
- पृथ्वी की सतह पर अधिकतम पायी जाने वाली धातु है – Al
- सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है – बिटुमिनम
- स्थाई चुम्बक बनाया जाता है – इस्पात से
- हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है- क्लोरीन
- गैलेना किस धातु का अयस्क है- लेड
- प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है- हीरा
- धातुओ को तार के रूप में खिंचा जा सकता है? धातु के इस गुण को कहा जाता है – तन्यता
- कार्बन के दो अपरूप कौन से है – हीरा और ग्रेफाइट
- टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने में काम मे लिया जाता है – प्लास्टर ऑफ पेरिस
- हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है – लोहा
- जिप्सम का रासायनिक सूत्र है – CaSO4 2H2O
- वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है – प्लेटिनम का
- क्या सभी खनिज अयस्क होते है – नही
- समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है – सोडियम
- धातुओ का गलनांक व क्वथनांक होता है – उच्च
- धातु की प्रकृति कैसी होती है – विद्युत व उष्मा की सुचालक
- पीतल में कौन सी धातुएँ होती हैं – ताँबा व जस्ता
- कमरे के तापमान में द्रव्य अवस्था मे पायी जाने वाली धातु – पारा(मर्करी)
Quiz
Question – 15
Share your Results:Q1 धातुएं विद्युत धनात्मक तत्व होते हैं क्योंकि
Q2 अभिक्रियाशीलता के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित सामान्य धातुओं की सूची को कहते हैं
Q3 उभयधर्मी ऑक्साइड है
Q4 धातु के गुण धर्म को बेहतर बनाने की अच्छी विधि है
Q5 अधातु के बारे में असत्य कथन है
Q6 अत्यधिक क्रियाशील तत्व होने के कारण प्रकृति में मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता है
Q7 फ्लैश लाइट, फोटोग्राफ़ी, बम बनाने में प्रयोग किया जाता है
Q8 अधातु में क्लोरीन से सहयोग करके बनाते हैं
Q9 सल्फर का उपयोग किया जाता है
Q10 मोनेल मिश्र धातु का उपयोग किया जाता है
11अभी तक कुल कितने तत्वों की खोज हो चुकी हैं?
12चूना पत्थर का रासायनिक नाम है?
13माणिक्य (रूबी ) व नीलम किसके ऑक्साइड हैं?
14 एक धातु कुछ समय तक खुली हवा में पड़ी रही । उस पर हरे कार्बोनेट की परत बन गई। वह धातु है?
15भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
रमेश डामोर सिरोही, चंद्र गुप्त जयपुर, निर्मला कुमारी, जयराज जी नागौर
Sir aap clear btaye ki bijli ki sabse adhik suchalk konsi dhatu hoti h chaandi ya silver
chandi or silver me antar kya hai