1 – अभिप्रेरणा के दायरे से बाहर है –
1) मूल प्रवृत्तियां
2) लक्ष्य या उत्प्रेरक
3) अंतर्नोद आवश्यकताएं
4) इनमें से कोई नहीं ✅
2 – “अभिप्रेरणा से तात्पर्य एक प्रेरक तथा कर्षण बल से होता है जो खास लक्ष्य की ओर व्यवहार को निरंतर ले जाता है ।” यह कथन है-
1) किंग,विस्ज,मोर्गन,तथा कैंटोविज का
2)किंग,विस्ज,बेरोन तथा स्कोपलर का
3) किंग,विस्ज,स्कोपलर तथा मोर्गन का ✅
4) बर्न,किंग,विस्ज तथा कैन्टोविज का
3 – एक व्यक्ति भोजनालय में जाकर भोजन के बारे में पूछताछ करता है ।अभिप्रेरणात्मक चक्र का यह कौन सा तत्व होगा –
1) प्रणोद
2) भूख
3) आवश्यकता ✅
4) प्रोत्साहन या लक्ष्य
4 – निम्न में से धनात्मक लक्ष्य नहीं है –
1) दंड ✅
2)पानी
3)भोजन
4)लैंगिक क्रिया
5 – किसी भी अभिप्रेरणा में सर्वप्रथम उत्पन्न होता है-
1) प्रणोद
2)आवश्यकता ✅
3)लक्ष्य
4) उपरोक्त सभी
6 – अभिप्रेरणात्मक चक्र के प्रोत्साहन या लक्ष्य तत्व में –
1) प्रणोद में कमी आ जाती है
2) आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है
3) 1, 2 दोनों ✅
4) केवल 2
7 – दंड ,आंखों पर सीधी पड़ने वाली तीव्र रोशनी, अत्यधिक गर्मी तथा अत्यधिक ठंड किस प्रकार का लक्ष्य है –
1) धनात्मक
2) ऋणात्मक ✅
3) क्रियात्मक
4) प्रभावात्मक
8 – अंतर्नोद को जन्म देती है-
1) उपलब्धि
2) उद्वेलन
3) आवश्यकता ✅
4) उद्वेलन की कमी
9 – जैविक अभिप्रेरक के संबंध में गलत कथन है –
1) जैविक अभिप्रेरक जन्मजात होते हैं
2) जैविक अभिप्रेरक की अभिव्यक्ति में एक ही प्रजाति के सभी सदस्यों में समरूपता होती है
3) अभिप्रेरक प्राणी में जैविक मांग अर्थात क्षुब्ध आंतरिक संतुलन के प्रति एक प्रतिक्रिया उत्पन्न करता है
4) जैविक मांग अर्थात क्षुब्ध शारीरिक संतुलन के प्रति की गई प्रतिक्रिया से प्राणी में एक उत्तेजित अवस्था उत्पन्न होती है ✅
10 – ‘अंतर्नोद ‘ है –
1) आवश्यकता के कारण उत्पन्न तनाव ✅
2) आंतरिक या बाह्य कारणों से उत्पन्न आवश्यकता
3) अभिप्रेरण की उत्पत्ति में सबसे पहले उत्पन्न आवश्यकता
4)आवश्यकता की पूर्ति एवं प्रणोद में कमी
11 – सही उत्तर का चयन कीजिए –
‘प्यास ‘ परिणाम है –
A- कोशिकाओं में पानी की कमी का
B- रक्त की मात्रा में कमी का
1) केवल A
2) केवल B
3) A, B दोनों ✅
4) A, B दोनों ही नहीं
12 – निम्न में मनोसामाजिक अभिप्रेरक है –
1) संबंधन अभिप्रेरक
2) शक्ति अभिप्रेरक
3) उपलब्धि अभिप्रेरक
4) उपरोक्त सभी ✅
13 – अभिप्रेरणा का ‘आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत ‘ किसने दिया –
1) बेरोन
2) अब्राहम एच. मैस्लो ✅
3) बर्न तथा कैन्टोविज
4) विस्ज तथा स्कोपलर
14 – अभिप्रेरणा के संबंध में असत्य कथन है –
1) यह आंतरिक अवस्था काल्पनिक होती है
2) इसमें व्यक्ति में कुछ क्रियाएं उत्पन्न होती हैं
3) इसमें उत्पन्न क्रियाएं एक अनिश्चित दिशा की ओर होती है ✅
4) यह उद्देश्य प्राप्ति तक जारी रहती है
प्र०15 अभिप्रेरको का जन्म होता है
A अभ्यास से
B आवश्यकता से ✅
C तत्परता से
D सभी
प्र०16 गैरट के अनुसार अभिप्रेरको के प्रकार है
A 1
B 2
C 3 ✅
D 4
प्र०17 अभिप्रेरणा के आन्तरिक स्त्रोत है
A अन्तनोंद
B आवश्यकता
C प्रोत्साहन
D सभी ✅
प्र०18 मैस्ले के आवश्यकता पदानुक्रम सिद्वांत में सबसे उच्च स्तर है
A सुरक्षा की अवस्था
B सम्मान/आत्मसम्मान
C आत्मसिद्धि ✅
D शारीरिक आवश्यकता
प्रश्न=19- अभिप्रेरणा का निम्न में से कौन सा सिद्धांत नहीं है ?
अ) मूलप्रवृत्यात्मक सिद्धांत
ब) थार्नडाइक का सिद्धांत ✅
स) मनोविश्लेषणात्मक
द) प्रणोद न्यूनता का सिद्धांत
प्रश्न=20- दशाएँ जो कार्य करने को प्रेरित करती हैं उसे कहते हैं ?
अ) अभिप्रेरणा ✅
ब) अभिवृत्ति
स) अभिरुचि
द) अभिवृद्धि
प्रश्न=21- अभिप्रेरणा की व्याख्या जन्मजात मूल प्रवृतियों के आधार पर की जा सकती है ,किसने कहा है ?
अ) स्केनर
ब) कर्ट लेविन
स) फ्रायड
द) मैक्डूगल ✅
प्रश्न=22- “अभिप्रेरणा अधिगम का सर्वोत्कृष्ट राजमार्ग है “किसने कहा ?
अ) किल पैट्रिक
ब) पीटर सेलोनी
स) जॉन हर्सल
द) स्कीनर ✅
प्रश्र 23- अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता है ?
अ) आवश्यकता
ब) भौतिक संरचना ✅
स) वातावरण
द) जन्मजात
प्रश्न=24- अभिप्रेरणा को अधिगम का आधार किसने कहा ?
अ) सोरेनसन ✅
ब) हरलोक
स) वैलेंटाइन
द) वाटसन
प्रश्न=25- पुरस्कार एवं दंड किस प्रेरणा का प्रकार है ?
अ) बाह्रा प्रेरणा ✅
ब) भाषायी प्रेरणा
स) आंतरिक प्रेरणा
द) उक्त में से कोई नहीं
प्रश्न=26- “अभिप्रेरणा सामान्य क्रिया-कलापों का प्रभाव है; जो प्राणों के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता ह”ै यह परिभाषा दी ?
अ) हरलोक
ब) एडलर
स) जॉनसन ✅
द) वाटसन
प्रश्न=27- अधिगम तक पहुंचाने के राजमार्ग को कहते हैं ?
अ) उद्दीपन
ब) प्रवाहिता
स) संवेदना
द) अभिप्रेरणा✅
प्रश्न=28- अभिप्रेरणा प्रदान करने में कौन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ?
अ) शिक्षक ✅
ब) सहपाठी
स) माता पिता
द) नेता
29. सीखने के पठार के कारण है ?
(अ) थकान
(ब) दूषित वातावरण
(स) कार्य की जटिलता
(द) उपरोक्त सभी ✅
30. रचनात्मक सिद्धांत के प्रवर्तक हैं ?
(अ) जीन पियाजे
(ब) जेरोम ब्रूनर ✅
(स) जॉन डिवी
(द) मन
31. संरचनात्मक से तात्पर्य हैं
(अ) अधिगम की क्रिया
(ब) शिक्षया क्रिया
(स) ज्ञान की सरंचना ✅
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
32. अधिगम में सबसे पहली भूमिका होती है ?
(अ) आत्मीकरण की ✅
(ब) समायोजन की
(स) अनुकूलन की
(द) अनुक्रिया की
33. अधिगम होता है ?
(अ) सक्रिय रहकर ✅
(ब) निष्क्रिय रहकर
(स) सक्रिय व निष्क्रिय रहकर
(द) शान्त रहकर
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )