Muslim league ( मुस्लिम लीग )
मुस्लिम लीग का मूल नाम ‘अखिल भारतीय मुस्लिम लीग‘ था। यह एक राजनीतिक समूह था जिसने ब्रिटिश भारत के विभाजन (1947 ई.) से निर्मित एक अलग मुस्लिम राष्ट्र के लिए आन्दोलन चलाया।
बंगाल विभाजन की घोषणा के बाद मुस्लिम लीग अलीगढ़ कॉलेज के प्राचार्य आर्चबोल्ड एवं तत्कालीन वायसराय लॉर्ड मिंटो के निजी सचिव डनलप स्मिथ के प्रयास से आगा खां के नेतृत्व में 36 मुसलमानों का प्रतिनिधिमंडल 1 अक्टूबर 1906 को वायसराय लॉर्ड मिंटो से मिला ।
उन्होंने मांग की कि प्रतिनिधि संस्थाओं में मुस्लिमों के राजनीतिक महत्व और साम्राज्य की रक्षा में उनकी देन के अनुरूप उनका स्थान होना चाहिए ना कि उनके समाज की जनसंख्या के आधार पर विधान परिषदों के लिए मुस्लिम निर्वाचन मंडल स्थापित किए जाएं
इस शिष्टमंडल ने केंद्रीय प्रांतीय वह स्थानीय निकायों में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की मांग की। इस शिष्टमण्डल को भेजने के पीछे अंग्रेज़ उच्च अधिकारियों का हाथ था
अलीगढ़ कॉलेज के प्रिंसपल आर्चबोल्ड इस प्रतिनिधिमण्डल के जनक थे
ढाका के नवाब सलीमुल्लाह ने 30 दिसंबर 1906 को डाका में एक बैठक में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना की घोषणा की। नवाब सलीमुल्लाह मुस्लिम लीग के संस्थापक व अध्यक्ष थे। वकार उल मुल्क मुश्ताक हुसैन इसके प्रथम अध्यक्ष थे। और 1908 में आगा खां के स्थाई अध्यक्ष बने।
मुस्लिम लीग की स्थापना के उद्देश्य।
- ब्रिटिश सरकार के प्रति मुसलमानों की निष्ठा बढ़ाना।
- मुसलमानों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा करना।
- उपरोक्त दोनों को हानि पहुंचाए बिना जहां तक संभव हो मुसलमानों व दूसरी जातियों के बीच मित्रता का भाव उत्पन्न करना।
- यह कांग्रेस के बढ़ते हुए प्रभाव को रोकना चाहती थी
मुस्लिम लीग के 1908 में अमृतसर अधिवेशन में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन की मांग की गई। जिसे 1909 ईस्वी में मार्ले मिंटो सुधारो में स्वीकार किया गया।
लीग ने 1916 ई. के ‘लखनऊ समझौते’ के आधार पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का समर्थन करने के अतिरिक्त कभी भी भारतीयों के राजनीतिक अधिकारों की मांग नहीं की
मुस्लिम लीग ने 23 मार्च 1940 ईस्वी को आयोजित अपने लाहौर अधिवेशन में पहली बार पाकिस्तान की मांग की । जिन्ना ने 23 मार्च 1940 ईस्वी को लाहौर में पाकिस्तान की मांग की घोषणा करते हुए कहा कि यह हिंदू और मुसलमान शब्द नियतनिष्ठा अर्थ में धर्म नहीं है अपितु वास्तव में भिन्न और स्पष्ट सामाजिक व्यवस्था है।
1941 ईस्वी में मुस्लिम लीग ने अपने मद्रास अधिवेशन में इसकी मांग पुनः दोहराया। भारत के मुसलमानों के लिए सर्वप्रथम एक अलग राज्य की मांग करने वाला व्यक्ति मोहम्मद इकबाल था।
Play Quiz
No of Questions-32
प्रश्न=1 1908 में मुस्लिम लीग के स्थाई अध्यक्ष के रुप में किसका चुनाव चुनाव हुआ था-?
प्रश्न=2 निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष बना-?
प्रश्न=3 मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में दो राष्ट्र के सिद्धांतों का प्रतिपादन हुआ-?
प्रश्न=4 भारत के मुसलमानों के लिए सर्वप्रथम एक अलग राज्य की मांग करने वाला व्यक्ति कौन था-?
प्रश्न=5 अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन था-?
प्रश्न=6 किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने बांटो और छोड़ो का नारा दिया-?
प्रश्न=7 पाकिस्तान शब्द के जनक कौन है-?
प्रश्न=8 मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस कब बनाया-?
प्रश्न=9 किस काल में कांग्रेस के मुस्लिम लीग से अच्छे संबंध रहे-?
प्रश्न=10 पाकिस्तान की मांग से संबंधित फार्मूला था-?
11 मुस्लिम लीग का संस्थापक अध्यक्ष था
12 मुस्लिम लीग का प्रधान कार्यालय था 1 का
13 मुस्लिम लीग ने दो पृथक राष्ट्रों का नारा दिया
14 मुस्लिम लीग ने किस अधिवेशन में "बांटो और छोडो का " नारा दिया
15 मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस क्यों मनाया
16.मुस्लिम लीग के पहले अध्यक्ष कौन थे?
17.मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी थी।
18.- मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग सर्वप्रथम कब की
19. मुस्लिम लीग के द्वारा प्रत्यक्ष कार्यवाई कब की गयी
20.- मुस्लिम लीग ने किस दिन को मुक्ति दिवस के रूप में मनाया?
21. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई
22. मुसलमानों को पहली बार पृथक निर्वाचन निर्वाचन व्यवस्था कब दी गई
23. लखनऊ समझौता किस किस के बीच हुआ
24. पाकिस्तान दिवस कब मनाया गया
25. मुस्लिम लीग ने किस में भाग नहीं लिया
26. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस किस दिन मनाया गया
27. सांप्रदायिक पंचाट कब आया
28. संविधान सभा के चुनाव में मुस्लिम लीग ने कितनी सीटें जीती
29. निम्न में से सत्य कथन को चुनिए A. प्रारंभ में मुस्लिम लीग ने संविधान सभा.में भाग नहीं लिया B. संविधान सभा के गठन के कुछ समय बाद मुस्लिम लीग के कुछ सदस्य संविधान सभा में शामिल होंगे
30. लखनऊ समझौता की अध्यक्षता किसने की थी
प्रश्न 31. निम्न लिखित में से मुस्लिम लीग का उद्देश्य है?
प्रश्न 32. मोहम्मद अली जिन्ना कब मुस्लिम लीग के अध्यक्ष बने ?
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )