Psychology Mock Test in Hindi | REET MPTET CTET UPTET 1 Comment / Psychology Test Series / By Lokesh Kumar Swami 0% 67 123456789101112131415161718192021222324252627282930 Best of Luck Psychology Mock Test in Hindi | REET MPTET CTET UPTET 1 / 30 1. विद्यालय में क्रियात्मक अनुसंधान का कार्य सम्पन्न किया जाता है A) किसी भी योग्य व्यक्ति द्वारा B) अनुसन्धानकर्ता द्वारा C) शिक्षक द्वारा D) छात्रों द्वारा 2 / 30 2. मानव शिशु की पहली अवस्था है A) लचीलापन B) अनुकरण C) अपरिपक्वता D) निर्भरता 3 / 30 3. "मनोविज्ञान,व्यवहार का निश्चित विज्ञान है" कथन किसका है? A) विलियम गुड B) वुडवर्थ C) . स्किनर D) वॉटसन 4 / 30 4. मैं शिक्षक बनना चाहता हूँ क्योंकि A) मुझमें शिक्षक बनने की अभिक्षमता है B) मुझमें शिक्षक बनने की क्षमता है C) मुझमें शिक्षक बनने की अभिरुचि है D) मुझमें शिक्षक बनने की रुचि है 5 / 30 5. प्रधानाध्यापक के रूप में आपको किस शिक्षक की बात माननी चाहिए? A) यदि बात उचित हो B) यदि शिक्षक आपके पक्ष का हो C) यदि बात में विद्यालय का हित हो D) यदि शिक्षक आपकी जाति का हो 6 / 30 6. सौतेली माँ के बच्चों में असमायोजन का मुख्य कारण है A) खण्डित व्यक्तित्व B) निम्न निष्पत्ति C) प्रेमयुक्त मान्यता व अपनत्व का अभाव D) मन्द बुद्धि 7 / 30 7. NEP2019 में ECCE क्या है? A) ExtraCapsular Cataract Extraction B) European Centre for Creative Economy C) .Early Childhood Care Education D) European Centre for Community Education 8 / 30 8. बालकों की रूचि, शारीरिक-मानसिक योग्यता तथा विभिन्नताओं का ध्यान किस प्रकार के शिक्षण में रखा जाता है? A) बहुकक्षीय शिक्षण मे B) मनोविज्ञान शिक्षण में C) . सामूहिक शिक्षण में D) उपरोक्त सभी में 9 / 30 9. गेस्टाल्टवाद का जन्मदाता किसे कहा जाता है ? A) ब्राउन को B) कोहलर को C) कोफ्फा को D) मैक्स वर्दाईमर को 10 / 30 10. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प विद्यालय आधारित मूल्यांकन के आधार पर सही है? A) सभी विद्यार्थियों को निदान के माध्यम से और अधिक जानने में मदद करता है। B) शिक्षा बोर्डों की जवाबदेही कम कर देता है। C) उपर्युक्त में से कोई नहीं| D) राष्ट्रीय मानकों को प्राप्त करने में बाधक है। 11 / 30 11. सूक्ष्म शिक्षण प्रक्रिया में मूलतः कितने पद होते हैं? A) 5 B) 2 C) 4 D) 3 12 / 30 12. Father Of Eugenics किसे कहा जाता है? A) अल्फ्रेड बिनेट B) गाल्टन C) अल्फ्रेड बिने D) पिंटर 13 / 30 13. कुछ पाठ ऐसे होते हैं जिनमें सूचनाओं और ज्ञान की प्रधानता होती है, उन्हें शिक्षाविदों ने 'ज्ञान के पाठ' नाम दिया है। ये पाठ हैं- A) चित्रकला, नाटक पाठ B) उपर्युक्त सभी C) इतिहास, भूगोल, विज्ञान पाठ✅ भूगोल, कविता, गद्य पाठ D) इतिहास, बागवानी पाठ 14 / 30 14. वाइगोत्सकी ने बच्चों के अधिगम में निम्नलिखित कारकों में से किसी एक की भूमिका के महत्व पर सबसे ज़्यादा जोर दिया है A) मानसिक B) वंशानुगत C) मानसिक D) सामाजिक 15 / 30 15. मानसिक विकारों के वर्गीकरण ICD का अर्थ है A) Implantable Cardioverter-Defibrillator B) In Circuit Debugger C) International Classification of Diseases D) Integrated Child Development 16 / 30 16. पावलव के सिद्धांत का मूलभूत आधार है A) साहचर्यवाद B) इनमें से कोई नहीं C) समीपस्थता D) 1 व 2 दोनों 17 / 30 17. राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान स्थित है? A) लखनऊ B) हैदराबाद C) फैजाबाद D) कानपुर 18 / 30 18. हमारे शरीर की प्रत्येक क्रिया के लिए क्या आवश्यक है? A) स्मृति B) घटनाएं C) ज्ञान D) सूचनाएं 19 / 30 19. एक बालक हिंदी व्याकरण का प्रश्न हल कर रहा है। वह किस बुद्धि का प्रयोग कर रहा है? A) इनमें से कोई नहीं B) अमूर्त C) सामाजिक D) मूर्त 20 / 30 20. भारत के संविधान में किस अनुच्छेद के अंतगर्त प्राथमिक शिक्षा को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बनाने का प्रावधान है? A) अनुच्छेद 45 B) अनुच्छेद 24 C) अनुच्छेद 33 D) अनुच्छेद 13 21 / 30 21. उद्दीपन-प्रतिक्रिया सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया? A) हल B) थार्नडाइक C) स्किनर D) वॉटसन 22 / 30 22. फ्रायड के अनुसार असामान्य व्यवहार का मौलिक कारण है ? A) कोई नहीं B) पूर्ण दमन C) आंशिक दमन D) प्रतिगमन 23 / 30 23. सुनकर अर्थ ग्रहण करने की योग्यता प्राप्त करने का उद्देश्य है A) ज्ञानात्मक B) भावात्मक C) सभी D) कौशलात्मक 24 / 30 24. बालक में होने वाले शरीरिक परिवर्तन....... को सर्वाधिक प्रभावित करते हैं A) सभी को B) कार्य C) व्यवहार D) . रुचियों 25 / 30 25. प्रकृति के आधार पर व्यक्तित्व का विभाजन किसने किया है- A) विलियम जेम्स B) कैटल C) एडलर D) आईजैंक 26 / 30 26. साहचर्य विधि का प्रतिपादन किसने किया? A) फ्रोबेल B) हेलन पार्क हर्स्ट C) कुक D) मांटेसरी 27 / 30 27. व्यक्ति जन्म से क्रियाशील एवं सूचना संकलन करने वाला प्राणी है, यह मानने वाले प्रथम विचारक कौन थे? A) वाइगोत्सकी B) पियाजे C) ब्रूनर D) पॉवलव 28 / 30 28. लॉरेन्स कोहलबर्ग के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ? A) कोहलबर्ग ने नैतिक विकास को तीन अवस्थाओं में बाँटा है B) कोहलबर्ग ने पूर्व परम्परागत स्तर को 6 से 11 वर्ष के बीच माना है C) कोहलबर्ग ने जीन पियाजे से प्रभावित होकर नैतिक विकास का सिद्धान्त दिया D) कोहलबर्ग एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थे 29 / 30 29. कक्षा 10 का एक बालक राजनीति विज्ञान का प्रश्न पत्र हल कर रहा है। इसकी सहायता से एक शिक्षक उसके किस पक्ष की जांच कर सकता है? A) भावात्मक B) क्रियात्मक C) इनमें से सभी D) ज्ञानात्मक 30 / 30 30. व्यक्ति की संवेदना और अभिवृत्ति जानने की सबसे उपयुक्त विधि है A) उपरोक्त सभी B) प्रश्नावली विधि C) निरीक्षण विधि D) साक्षात्कार विधि NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 19% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback
You’ve the most impressive websites.