राजस्थान चौहान राजवंश संबंधित प्रश्नोत्तरी | Rajasthan History QuizApr 6, 2023Lokesh Kumar Swami1 CommentRajasthan History Test SeriesOnline Test of Chauhan Vansh, Rajasthan Chauhan Vansh History Questions, Rajasthan GK in Hindi, rajasthan history mcqs, Rajasthan History Quiz, Rajasthan ka Chauhan Vansh Question Answer, चौहान राजवंश अति महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी, चौहान वंश के महत्वपूर्ण प्रश्न, चौहान वंश से संबंधित प्रश्न उत्तर, राजस्थान का चौहान वंश से संबंधित क्वेश्चन, राजस्थान के प्रमुख राजवंश से महत्पूर्ण प्रश्न, राजस्थान के राजवंश Question, राजस्थान के राजवंश प्रश्नोत्तरी, राजस्थान के राजवंश से संबंधित प्रश्न 0% 396 राजस्थान चौहान राजवंश संबंधित प्रश्नोत्तरी | Rajasthan History Quiz 1 / 30 1. असत्य कथन की जांच करे A) तराईन का द्वितीय युद्ध पृथ्वीराज चौहान तथा मौहमद गौरी के मध्य होता है। B) मौहमद गौरी विजय हुए C) इस युद्ध मे पृथ्वीराज चौहान को कैद कर लिया गया। D) पृथ्वीराज रासो/चन्द्रवरदायी के अनुसार पृथ्वीराज चौहान को गुजरात ले जाया गया। 2 / 30 2. किस शासक के राज्य काल के दौरान दिल्ली शिवालिक स्तंभ अभिलेख उत्कीर्ण कराया गया था? A) थ्वीराज तृतीय B) अर्णोराज C) विग्रहराज चतुर्थ D) पृथ्वीराज द्वितीय 3 / 30 3. नाट्यरम्भा किसके घोड़े का नाम था? A) गोविन्द राज B) हमीरदेव C) कान्हड़देव D) पृथ्वीराज तृतीय 4 / 30 4. चन्दबरदाई के पृथ्वीराजरासो में चौहानों की उत्पति ___ से बताई गई? A) धरा B) अग्निकुण्ड C) समुद्र मंथन D) इनमें से कोई भी नहीं चन्दबरदाई के पृथ्वीराजरासो में चौहानों की उत्पति अग्निकुण्ड से बताई गई, इसके अनुसार आबु में गुरू वशिष्ठ द्वारा जो यज्ञ किया गया इस यज्ञ में चौथे यौद्धा के रूप में चौहानों की उत्पत्ति हुई। 5 / 30 5. राजस्थान का प्रथम जल जौहर कहा पर हुआ था? A) चित्तौड़ B) झालावाड़ C) रणथम्भौर D) जैसलमेर 1301 में अलाउद्दीन खिलजी द्वारा रणथंभौर पर आक्रमण करने पर हम्मीर देव ने केसरिया किया तथा उस की रानी रंग देवी ने जल जौहर पदमा नामक तालाब में किया 6 / 30 6. आनासागर झील का निर्माण किसने करवाया था? A) विग्रहराज चतुर्थ B) अर्णोराज C) बीसलदेव D) कीर्तिपाल तुर्कों पर विजय के उपलक्ष्य में अर्णोराज ने अजमेर शहर के बीचां-बीच अनासागर झील का निर्माण कराया था। 7 / 30 7. कोटियजन यज्ञ किसमे करवाया था? A) गोविंद राज B) वीसलदेव C) हम्मीर देव D) आनजी 8 / 30 8. "सोनगरा चौहान" के नाम से प्रसिद्ध हैं? A) रणथम्भौर के चौहान B) जालौर का चौहान राजवंश C) गुजरात का चौहान राजवंश D) उपरोक्त सभी जालौर को प्राचीनकाल में जाबलीपुर तथा जालोर के किले को स्वर्णगिरी या सोनगढ़ कहा जाता है, इसी कारण जालौर का चौहान राजवंश सोनगरा चौहान कहलाते हैं। 9 / 30 9. अर्णोराज और चालुक्य शासक कुमारपाल के मध्य आबू के निकट युद्ध हुआ इस युद्ध का वर्णन किस में मिलता है ? A) हरिकेली B) अर्ली चौहान डायनेस्टी C) प्रबंध चिंतामणी D) बिजोलिया शिलालेख 10 / 30 10. रणथंभौर दुर्ग पर आक्रमण के क्या कारण माने जाते हैं A) दोनों राजाओं का अत्यधिक महत्वकांक्षी होना B) अलाउद्दीन के मंगोल विद्रोह आश्रय देना C) बरनी के अनुसार अमीर द्वारा राजकर न देना D) उपर्युक्त सभी 11 / 30 11. गोविंदराज ने रणथम्भौर में चौंहान वंश की स्थापना कब की? A) 1194 B) 1195 C) 1197 D) 1193 कुतुबुद्दीन ऐबक ने पृथ्वीराज चौहान के पुत्र गोविंद राज से अजमेर लेकर उसे रणथंबोर का राज्य प्रदान किया इस प्रकार गोविंद राज ही रणथंबोर मे चौहान वंश का संस्थापक बना 12 / 30 12. सांभर झील का निर्माण कराया था? A) पृथ्वीराज चौहान B) विग्रहराज C) बीसलदेव D) वासुदेव चौहानों का प्रारम्भिक शासक वासुदेव इसे ही चौहानों का संस्थापक या आदि पुरूष कहते हैं, ने ही सांभर झील का निर्माण कराया था। 13 / 30 13. किस शासक ने आशापुरा देवी के मंदिर का निर्माण कराया? A) पृथ्वीराज चौहान B) बीसलदेव C) विग्रहराज द्वितीय D) गूवक प्रथम विग्रहराज द्वितीय ने भरूच गुजरात में आशापुरा देवी के मंदिर का निर्माण कराया ,सर्वप्रथम विग्रहराज द्वितीय ने भरूच के चालुक्य शासक मूलराज प्रथम को पराजित किया इस कारण विग्रहराज द्वितीय को मतंगा शासक कहा गया । 14 / 30 14. अलाउद्दीन खिलजी की विजयो को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए? A रणथंभौर B जालौर C चितौड़ D सिवाना A) A,C,D,B B) A,B,C,D C) A,B,D,C D) A,C,B,D 15 / 30 15. प्रारम्भिक चौहान राजाओं की राजधानी थी? A) सीकर B) अहिच्छत्रपुर C) तारागढ़ D) इनमें से कोई नहीं प्रारम्भिक चौहान राजाओं की राजधानी अहिच्छत्रपुर थी ,जिसे वर्तमान में नागौर के नाम से जानते हैं। 16 / 30 16. "कटिबंधु" के नाम से किस शासक को जाना जाता हैं? A) विग्रहराज चतुर्थ B) अर्णोराज C) बीसलदेव D) कीर्तिपाल विग्रहराज चतुर्थ 1153 ई में अजमेर के सिंहासन पर बैठा तथा सर्वप्रथम विग्रहराज ने तोमारों को परास्त कर दिल्ली के आसपास वाले भू-भाग पर अधिकार किया इस प्रकार चौहानों के हाथ में पहली बार दिल्ली का राज्य आया, इस कारण विग्रहराज चतुर्थ को 'कटिबंधु' के नाम से भी जाना जाता था। 17 / 30 17. किस शासक ने संस्कृत पाठशाला का निर्माण करवाया था? A) अणोंराज B) विग्रहराज चतुर्थ C) बीसलदेव D) ब ओर स बीसलदेव चौहान को ही विग्रहराज चतुर्थ कहा जाता है इसका का शासन काल चौहानों का स्वर्ण युग कहलाता है विग्रहराज चतुर्थ ने अजमेर में संस्कृत पाठशाला का निर्माण करवाया जिसे अब ढाई दिन के झोपड़े के नाम से जाना जाता है व्याख्या:-विग्रहराज ने संस्कृत को महत्व देते हुए अजमेर में संस्कृत पाठशाला एवं संस्कृत मंदिर की स्थापना की, लेकिन दिल्ली के सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक ने जब अजमेर पर आक्रमण किया इस समय ऐबक ने इस मंदिर व पाठशाला को ध्वस्त कर एक मस्जिद का निर्माण करवाया जिसे ढाई दिन के झोंपड़े के नाम से जाना जाता है। 18 / 30 18. कौन से अभिलेख में बूंदी का नाम वृन्दावति मिलता है ? A) रणकपुर अभिलेख B) बिजौलिया अभिलेख C) चिरवा अभिलेख D) घोसुण्डी अभिलेख 19 / 30 19. रणथंभौर के दुर्ग पर अलाउद्दीन खिलजी द्वारा किए गए हमले में अलाउद्दीन खिलजी के साथ निम्न मे से कौनसा नहीं था? A) उलुग खां B) अलप खां C) नुसरत खां D) मुहम्मद शाह 20 / 30 20. किस दुर्ग को गढ़बीठली के नाम से भी जाना जाता हैं? A) अजयमेरू दुर्ग B) तारागढ़ दुर्ग C) उपरोक्त दोनों D) इनमें से कोई नही अजयराज ने 1113ई में अजयमेरू दुर्ग का निर्माण कराया ,यही अजयमेरू/तारागढ़/ गढ़बीठली के रूप में जाना जाने लगा । 21 / 30 21. चौहान राजवंश को निम्न में से किसने सूर्यवंशी नहीं माना है? A) पृथ्वीराज विजय B) सुर्जन चरित्र C) सूर्यमल्ल मिश्रण D) बेदला शिलालेख 22 / 30 22. कवि विजादित्य किसके दरबारी कवि थे? A) बीसलदेव B) पृथ्वीराज चौहान C) हम्मीर देव D) वासुदेव 23 / 30 23. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था? A) 1190 B) 1191 C) 1192 D) 1193 तराइन का प्रथम युद्ध 1191 मे पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच हुआ। इस युद्ध मे पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को पराजित किया था। 24 / 30 24. ईस्ट इंडिया कंपनी से सबसे पश्चात में संधि करने वाली कौन सी रियासत थी? A) झालावाड़ B) सिरोही C) कोटा D) बूंदी सिरोही की स्थापना 1425 ईसवी में साहसमल ने की तथा 1823 ईसवी में शासक शिव सिंह ने ईस्ट इंडिया कंपनी से राजस्थान रियासतों में सबसे पश्चात में संधि की 25 / 30 25. देलो का युद्ध किनके मध्य हुआ A) पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा मोहम्मद गोरी के बीच B) पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा परमार्दीदेव चन्देल के बीच C) पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा भारमल के बीच D) पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा मुगलो के बीच पृथ्वीराज चौहान तृतीय ने महोबा विजय अभियान के तहत चन्देरो के शासक परमार्दी देव चंदेल पर 1182 में आक्रमण किया जिसे तुमुल का युद्ध कहते हैं 26 / 30 26. रणथम्भौर में हम्मीर देव और अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध हुआ था? A) 11 जुलाई 1301 B) 12 जून 1301 C) 12 फरवरी 1301 D) 11 मई1301 इस युद्ध रणथंबोर युद्ध के नाम से जाना जाता है इस युद्ध मैं हमीर देव चौहान की हार हुई और चौहानों की रणथंबोर शाखा का समापन हुआ 27 / 30 27. नाडौल के चौहानों की शाखा का संस्थापक कोन थे A) वासुदेव B) गोविन्द राज C) a & b दोनो D) लक्ष्मण 28 / 30 28. चौहानो की प्रथम राजधानी रही थी? A) नागोर B) अजमेर C) सपालदक्षय D) जयपुर 29 / 30 29. ------ ने कीर्तिपाल को कितू एक महान राजपूत कहकर संबोधित किया A) बाल्मीकि B) चन्द्रबरदाई C) नैणसी D) इनमे से कोई नही नैणसी ने कीर्तिपाल को कितू एक महान राजपूत कहकर संबोधित किया 30 / 30 30. कदम्बवास किसका मंत्री था? A) वीसलदेव B) हमीरदेव C) पृथ्वीराज तृतीय D) गोविंद राज NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 8% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte For more update, Please visit/subscribe our social media platforms. 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback
Pingback: प्राचीन काल के गुरू | Teacher's Day Special