Table of Contents
राजस्थान समसामयिक
( Rajasthan Current Affairs 2018 Part 03 )
Play Quiz
No of Questions-36
Share your Results:(1) किस राज्य में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत पहले स्वास्थ्य केन्द्र को लॉन्च किया है-
(2) बैंक बोर्ड ब्यूरो के नए अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है
(3) हाल ही में जारी आर्थिक स्वतंत्रता के सूचकांक में भारत को कोनसा स्थान प्राप्त हुआ हैं?
(4) युवाओं में विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए भारत में कौन सी नई परियोजना शुरू की गई है?
(5) राजस्थान के किस क्षेत्र में डलब लेन की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की- ?
(6) किस जिले में प्राचीन दुर्लभ हस्तलिखित संग्रहों का डिजिटलाइजेशन कराया जाएगा?
(7) हाई लर्निंग स्टेशन की स्थापना किस जिले में की जाएगी?
(8) वर्ष 2018 19 का राजकोषीय घाटा जीएसडीपी (ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट) का कितना प्रतिशत है?
(9) 10 करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना कहां प्रस्तावित है?
(10) नौगांवा कृषि अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
(11) राज्य के नए राज्य की क्रीड़ा संस्थान की स्थापना किस जिले में की जाएगी?
(12) कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को कौन सा अवार्ड दिया गया है?
(13) मेडिकल कॉलेज की स्थापना किस जिले में की जाएगी?
(14) राजस्थान में सर्वाधिक कपास किस जिले में होती है
15. राजस्थान की मुख्यमंत्री ने (2018-19) मे बजट विधानसभा मे पेश किया?
16.दीनदयाल स्पर्श योजना की शुरुआत कब ओर किस मंत्री के द्रारा की गई थी?
17. 2-3 दिसम्बर 2017 को राजस्थान डिजी फेस्ट 2017 का आयोजन कहा किया गया है?
18.वर्तमान मे प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त कौन हैं?
19. 30 दिसम्बर,2017 को प्रदेश के नये मुख्य सचिव नियुक्त किए गया है?
20 राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति दूध का उत्पादन होता है
21 राज्य में पोल्ट्री फार्म कहां स्थित है
22 राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस बीकानेर की स्थापना कब की गई
23 डेरी फेडरेशन को को औधोगिक विकास के क्षेत्र में ज्ञानज्योती पुरस्कार कब मिला
24.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति द्वारा 28 मार्च 2018 को स्वीकृति नई एकीकृत शिक्षा योजना जिसमें सर्व शिक्षा अभियान SSA राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आरएमएसए और शिक्षक शिक्षा अभियान समाहित होंगे को बनाने के लिए कितनी राशि की मंजूरी की गई ?
25... राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रकरण उद्योग मंत्री हरसिमरत कोर बादल ने 29 मार्च 2018 को कहां पर किया??
26... विश्व प्रसंता रिपोर्ट 2018 में भारत का कौन सा स्थान है??
27.... सर्वोच्च न्यालय ने इच्छा मृतु की अनुमति कब प्रधान की गई ?
28. लोकायुक्त का कार्यकाल 5 वर्ष से बडा करते 23 मार्च 2018 को कितना वर्ष का दिया गया?
29.. 6 अप्रैल 2018 को की गई घोषणा के अनुसार icici के निदेशक मंडल में भारत की केंद्र सरकार का नया प्रतिनिधि कौन है?
30. RSRTC की बसों में किस आयु से अधिक आयु के वृद्धजनो को मुफ्त यात्रा की सुविधा के साथ एक अटेंडेंट को 50 प्रतिशत की रियायती दर पर यात्रा की सुविधा इस बजट में दी गई है ?
31. निम्न कथनों पर विचार कीजिए 1 ब्राह्मणी बनास परियोजना। 2 बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने हेतु इस योजना को स्वीकृति दी गई है
32. बांसवाड़ा जिले में किस नई बांध योजना का विस्तार पेयजल सुविधा के लिए किया जा रहा है ?
33. शहरी क्षेत्रो में घरेलु विद्युत कनेक्शनों को किस योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है ?
34. सौर ऊर्जा पंप सयंत्रो पर सरकार द्वारा अनुदान को बढाकर कितना कर दिया गया है ?
35. ऊँटनी के दूध के प्रसंकरण हेतु जयपुर में मिनी प्लांट का निर्माण किसके माध्यम से किया जायेगा ?
*36. राज्य में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना किस जिले में की जायेगी *?