राजस्थान (Rajasthan) क्षेत्रफल की दृष्टि से हमारे देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान (Rajasthan) देश के उत्तर पश्चिम में स्थित है। छठी सताब्दी के बाद राजस्थानी भू भाग में राजपूत (Rajput) राज्यों का उदय प्रारंभ हुआ । राजपूत(Rajput) राज्यों की प्रधानता के कारण इसे राजपुताना(Rajpuatana) कहा जाने लगा ।
वाल्मीकि ने राजस्थान(Rajasthan) प्रदेश को ‘मरुकांतर’( Marukantar) कहा है। राजस्थान(Rajasthan) शब्द का प्राचीनतम उपयोग ‘राजस्थानियादित्य’ वि संवत 682 में उत्कीर्ण वसंतगढ़ (सिरोही ) के शिलालेख में मिलता है ।उसके बाद मुहणोत(Muhannot) नैणसी की ख्यात(Muhnot Nainsi Ki Khyat) व राजरूपक(Raajroopak) में राजस्थान(Rajasthan) शब्द का प्रयोग हुआ है
परन्तु इस भाग के लिए राजपूताना(RajPutana) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1800 ईसवी में जॉर्ज(George) थॉमस द्वारा किया गया था ।vकर्नल जेम्स(Gems) टॉड (Political agent o f west and middle Rajput States of India) ने इस राज्य को “रायथान” कहा क्योंकि स्थानीय साहित्य एवं बोलचाल में राजाओं के निवास के प्रान्त को ‘रायथान’ (raythan) कहते थे।
Table of Contents
Quiz
No of Question – 10
Share your Results:प्रश्न=1-अरावली पर्वत की चौड़ाई कहां से बढ़ती है?
प्रश्न=2-उकेश?
प्रश्न=3- खेराद?
प्रश्न=4-तीर्थो का भांजा ?
प्रश्न=5-आडावाल पर्वत
प्रश्न=6-सुंधा की पहाड़ियों?
प्रश्न=7-प्याला नुमा आकर ?
प्रश्न=8- राजस्थान में कर्क रेखा ?
प्रश्न=9-मरु त्रि कोण में नही है
प्रश्न =10-समचतुर्भुज के समान आकर ?
Conttinues ….
उन्होंने 1829 ईसवी में लिखित अपनी प्रसिद्ध पुस्तक “Annals and antiquities of Rajas’Than ( or central and Western Rajpoot States of India) में सर्वप्रथम इस भौगोलिक भाग के लिए राजस्थान(Rajasthan) शब्द का प्रयोग किया ।
स्वतंत्रता के पश्चात 26 जनवरी 1950 को ओपचारिक रूप से इस प्रदेश का नाम राजस्थान(Rajasthan) स्वीकार किया गया राजस्थान (Rajasthan) अपने वर्तमान स्वरुप में 1 नवम्बर 1956 को आया। इससे पुर्व राजस्थान(Rajasthan) निर्माण के विभिन्न चरणों से गुजरा
राजस्थान का क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत है इसका अक्षांशीय विस्तार 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा देशांतरीय विस्तार 69°30′ पूर्वी देशांतर से 78°17′ पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है
राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है कर्क रेखा राज्य में डूंगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा से होती हुई बांसवाड़ा जिले के लगभग मध्य से गुजरती है बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक स्थित शहर है कर्क रेखा के उत्तर में होने के कारण जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोषण या शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है
उत्तर से दक्षिण तक राज्य की लंबाई 826 किलोमीटर विस्तार- उत्तर में कोणा गांव गंगानगर से दक्षिण में बोरकुंड गांव कुशलगढ़ बांसवाड़ा तक है पूर्व से पश्चिम तक राज्य की चौड़ाई 869 किलोमीटर है विस्तार -पश्चिम में कटरा गांव सम जैसलमेर से पूर्व में सिलाना गांव राजा खेड़ा धोलपुर तक है आकृति विषमकोण चतुर्भुज या पतंग के समान
- स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर
- अंतर राज्य सीमा 4850 किलोमीटर
जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जयपुर सबसे छोटा जिला जैसलमेर है क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर सबसे छोटा जिला धौलपुर है अंतरवर्ती जिले 8 है पाली, जोधपुर, नागौर, दोसा, टोंक, बूंदी, अजमेर व राजसमंद तथा अंतर राष्ट्रीय सीमा पर स्थित चार जिले बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर
Quiz
No of Question – 20
Share your Results:प्रश्न=1- निम्न में से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर नेशनल कैपिटल रीजन में राजस्थान के कौन से जिले शामिल किए गए हैं
प्रश्न=2- 2011 की जनगणना के अनुसार देश का दसवां सबसे बड़ा नगर कौन सा है
प्रश्न=3- राजस्थान को किस काल में "मरुकान्तर,मरू,मरूवार,रायथान, राजस्थान, राजपूताना रजवाड़ा , इत्यादि नामों से जाना जाता था?
प्रश्न=4- राजपूताना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया
प्रश्न=5- कर्नल जेम्स टॉड की पुस्तक के नाम एंड एंटिक्विटी ऑफ राजस्थान कब प्रकाशित हुई
प्रश्न=6- राजस्थान स्थापना दिवस कब मनाया जाता है
प्रश्न=7- निम्न में से राजस्थान का 26 वा जिला बनाया गया
प्रश्न=8-निम्न में से असुमेलित है
प्रश्न=9- राजस्थान का कुल क्षेत्रफल देश का कितने प्रतिशत है
प्रश्न=10- राजस्थान का कौनसा शहर कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है
प्रश्न=11- बीकानेर जिले का क्षेत्रफल कितना होगा यदि वह राजस्थान राज्य के कुल क्षेत्रफल का 7.96 प्रतिशत अंश रखता है
प्रश्न=12- खुशी से जिले से 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है वह है
प्रश्न=13- राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किसके बराबर है
प्रश्न=14- कौन सा एक जिला सबसे कम अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला है
प्रश्न=15- राजस्थान से कितने भारतीय राज्यों की सीमा लगती है
प्रश्न=16- राजस्थान की सर्वाधिक सीमा किस राज्य से मिलती है
प्रश्न=17- राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई है
प्रश्न=18- निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित नहीं हैं
प्रश्न=19- किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश राज्य से मिलती है
प्रश्न=20- राजस्थान के किस जिले से अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती है वह है
Specially thanks to ( With Regards )
Priyanka Garg and