Quiz
Question -27
Share your Results:प्रश्न=1.सरदार पटेल की अध्यक्षता में "रियासती सचिवालय "की स्थापना कब की गई-?
प्रश्न=2.राजस्थान के एकीकरण के समय 'लावा' ठिकाना स्थित था-?
प्रश्न=3.राजस्थान की सबसे प्राचीन रियासत है-?
प्रश्न=4.1947 से पूर्व राजस्थान की एकमात्र रियासत जिसमें संवैधानिक सुधार व उत्तरदायी सरकार स्थापित करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया-?
प्रश्न=5.मेवाड़ रियासत से भारतीय संविधान परिषद में माणिक्य लाल वर्मा के साथ किसे भेजा गया था-?
प्रश्न=6.15 अगस्त,1947 को जब भारत आजाद हुआ,उस समय किन रियासतों ने स्वतंत्र रहने की घोषणा की-?
प्रश्न=7.मारवाड़ सत्याग्रह दिवस कब मनाया गया-?
प्रश्न=8."पड़त स्वराज्य आंदोलन" का संचालन किसने किया-?
प्रश्न=9.'जाट झंडा खतरे में' नारा किसने दिया था-?
प्रश्न=10.राजस्थान के एकीकरण में मत्स्य संघ नाम किसके सुझाव पर दिया गया था-?
प्रश्न 11. राजस्थान के एकीकरण के सम्बन्ध में किसने कहा कि "में अपने मृत्यु दस्तावेज(डेथ वारंट) पर हस्ताक्षर कर रहा हु।"
प्रश्न 12.मेवाड़ ने सँयुक्त राजस्थान के विलय पत्र पर हस्ताक्षर कब किये-?
प्रश्न 13.सँयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया था-?
प्रश्न 14.26 जनवरी,1950 को अपने निर्माण के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था-?
प्रश्न 15.कौनसे संविधान संशोधन द्वारा राजप्रमुख पद समाप्त कर दिया गया-?
16.राजस्थान के राजपूत राजाओं पर एक परिसंघ बना दिया जाए! यह सुझाव किसने दिया ?
17. 25 मार्च 1948 को गठित राजस्थान संघ का प्रधान मंत्री बनाया गया था !
18.टॉडगढ़ को राजस्थान में कब सम्मिलित किया गया?
19.उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय हुआ !
20. राजस्थान संभाग के किस राज्य के नरेश ने सर्वप्रथम भारत में सम्मिलित पत्र पर हस्ताक्षर किए?
21. राजस्थान की सभी रियासतों को मिलाकर राजस्थान यूनियन का गठन करने हेतु 25 - 26 जून 1946 ईस्वी को राजपूताना, गुजरात व मालवा की नरेशों का सम्मेलन किसने बुलाया था ?
22.स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात "राजस्थान यूनियन" के गठन के समय इनमें से कौन सी रियासते सम्मिलित हुई ?
23.निम्न में से किसने माउंट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया ?
24. 1817 ई. में राजस्थान की कौनसी रियासत वारेन हेस्टिंग की आश्रित पार्थक्य की नीति का प्रथम शिकार हुई?
25.18 मार्च 1948 को मत्स्य संघ का उद्घाटन कहां हुआ ?
26. आज के राजस्थान को 19वीं शताब्दी में राजपूताना नाम किसने दिया था ?
27. किस आयोग की सिफारिशों पर आबू देलवाडा तहसीलों एवं अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया?
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
रमेश डामोर डूंगरपुर, निर्मला कुमारी, S.R BUNKAR, शैलजा जी जयपुर, ओमप्रकाश जी जांगु, शानू जी सीकर