Rajasthan ke Khanij Questions
राजस्थान के खनिज संपदा
प्रश्न 1 = 12 फरवरी 2016 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एमएसएमई टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास भिवाड़ी में किया इसकी लागत कितनी थी
【अ】90 करोड़
【ब】120 करोड़
【स】130 करोड़ ✔
【द】150 करोड़
प्रश्न 2 = राजस्थान में न्यूनतम लघु इकाइयां राज्य के किस जिले में है
【अ】 धौलपुर
【ब】 भरतपुर
【स】 बांसवाड़ा
【द】 बारां ✔
प्रश्न 3 = 2010 -11 की स्थिति अनुसार सर्वाधिक लघु औद्योगिक इकाइयां राज्य के किन जिलों में है
【अ】 उदयपुर चितौड़गढ़
【ब】 जयपुर अलवर ✔
【स】 जोधपुर जयपुर
【द】 जयपुर कोटा
प्रश्न 4 = जिन उद्योगों में विनिर्माण उद्यम श्रेणी के तहत संयंत्र मशीनरी में स्थाई पूंजी निवेश 25 लाख से अधिक व सेवा क्षेत्र की इकाइयों में 10 लाख से अधिक हो उसे क्या कहते हैं
【अ】 मध्यम उद्योग
【ब】 अति लघु उद्योग
【स】 लघु उद्योग ✔
【द】 उपरोक्त तीनों
प्रश्न 5 = गुलाब की खेती के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है
【अ】 पुष्कर ✔
【ब】 पाली
【स】 शाहगढ़
【द】 भिवाड़ी
प्रश्न 6 = भारत में पहली सूती मिल की स्थापना किस वर्ष में हुई
【अ】1662
【ब】1857
【स】1818 ✔
【द】1813
प्रश्न 7 = भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस फॉर टैक्सटाइल राजस्थान के किस जिले को घोषित किया गया है
【अ】 जयपुर
【ब】 भीलवाड़ा ✔
【स】 अजमेर
【द】 कोटा
प्रश्न 8= राजस्थान में सुंदर आकर्षक व मजबूत दरियो के लिए टांकला जगह प्रसिद्ध है यह राजस्थान के किस जिले में स्थित है
【अ】 जोधपुर
【ब】 जयपुर
【स】 नागौर ✔
【द】 भीलवाड़ा
प्रश्न 9 = राजस्थान में देश की कुल कितनी प्रतिशत ऊन पैदा की जाती है
【अ】40 – 45% ✔
【ब】28- 35%
【स】30-40%
【द】45-50%
प्रश्न 10= राजस्थान के किस जिले में भारत सरकार द्वारा एशिया का सबसे बड़ा अनुसंधान केंद्र खोला गया
【अ】 कोटा
【ब】 भरतपुर
【स】 टोंक ✔
【द】 जयपुर
प्रश्न 11= राजस्थान का स्कॉटलैंड किसे कहा जाता है
【अ】 कोटा
【ब】 जोधपुर
【स】 सीकर
【द】 अलवर ✔
प्रश्न 12= राजस्थान में 1964 में पहली वनस्पति घी की मिल कहां स्थापित की थी
【अ】 भीलवाड़ा ✔
【ब】 झालावाड़
【स】 बूंदी
【द】 सिरोही
प्रश्न 13= निम्न में से गलत कथन कौन सा है
【अ】 सीमेंट उद्योग में उत्पादन के क्षेत्र में भारत का चौथा स्थान है
【ब】 भारत में सर्वप्रथम सीमेंट कारखाना मद्रास प्रेसिडेंसी में स्थापित हुआ
【स】 राजस्थान में पहला कारखाना 1912 -13 मे लाखेरी, बूंदी में स्थापित हुआ
【द】 सीमेंट उत्पादन में राजस्थान का दूसरे स्थान है ✔
प्रश्न 14= जेके वाइट सीमेंट 1984 में भारत का पहला सफेद सीमेंट संयंत्र कहां स्थापित किया गया
【अ】 राजस्थान में ✔
【ब】 आंध्र प्रदेश में
【स】 उत्तर प्रदेश में
【द】 पश्चिम बंगाल में
प्रश्न 15 = सैंट गोबैन ग्लास फैक्ट्री किस देश की कंपनी है
【अ】 रूस
【ब】 ऑस्ट्रेलिया
【स】 फ्रांस ✔
【द】 अमेरिका
प्रश्न 16= राजस्थान में देश का कुल कितना प्रतिशत नमक उत्पादन होता है
【अ】5%
【ब】9% ✔
【स】12%
【द】22%
प्रश्न 17= भारत में निवेश के लिए सबसे ऊभरते से शहरों में राजस्थान का कौनसा जिला दूसरे नंबर पर है
【अ】 अजमेर
【ब】 जयपुर ✔
【स】 कोटा
【द】 उदयपुर
प्रश्न 18 = निम्न में से गलत कथन है
【अ】 सूती कपड़े के उत्पादन में भारत का विश्व में तीसरे स्थान है
【ब】 राजस्थान राज्य की प्रथम सूती वस्त्र मिल द कृष्णा मिल लिमिटेड ब्यावर अजमेर में स्थापित की गई
【स】 यह सार्वजनिक छेत्र में स्थापित की गई ✔
【द】 राजस्थान में सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल उम्मेद मिल्स पाली में है
प्रश्न 19= निम्न में से गलत कथन कौन सा है
【अ】 राजस्थान में पहली शुगर मिल 1932 में स्थापित हुई
【ब】 विश्व में चीनी उत्पादन में भारत का चौथा स्थान है
【स】 यूपी में सर्वाधिक चीनी मिले हैं
【द】 राजस्थान में केवल एक चीनी मिले हैं ✔
प्रश्न 20= निम्न को सही सुमेलित नही है
【1】आम पापड़ – झालावाड़ ✔
【2】टमाटर – आबू सिरोही
【3】मेथी – जोधपुर
【4】 रसदार फल- गंगानगर
प्रश्न 21= भारत का विश्व में चीनी उत्पादन में कौन सा स्थान है
【अ】 पहला
【ब】 दूसरा
【स】 चौथा ✔
【द】 छट्टा
प्रश्न 22= निम्न में से गलत कथन है
【अ】 द मेवाड़ शुगर मिल लिमिटेड भोपाल सागर चितौड़गढ़ में है
【ब】 यह पहली निजी मिल है जो 1932 में स्थापित है
【स】 राजस्थान में केवल तीन चीनी मिल है
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं ✔
प्रश्न 23= भारत में प्रथम सीमेंट कारखाना 1904 में कहां स्थापित किया गया
【अ】 मुंबई
【ब】 कलकाता
【स】 मद्रास ✔
【द】 गुवाहाटी
प्रश्न 24= सफेद सीमेंट के कारखाने राजस्थान में कहां स्थित है
【अ】 गोटन नागौर
【ब】 भोपालगढ़ जोधपुर
【स】 खारिया खंगार जोधपुर
【द】उपर्युक्त सभी ✔
प्रश्न 25= राजस्थान कीस खारे पानी की झील में सोडियम सलफैट की मात्रा अधिक है
【अ】पचपदरा
【ब】सांभर
【स】डीडवाना ✔
【द】उपर्युक्त में से कोई नही
प्रश्न 26= निम्न में से गलत कथन कौन सा है
【अ】 राजस्थान में संगमरमर का देश का कुल 95 प्रतिशत उत्पादन होता है
【ब】 सबसे अधिक चितौड़गढ़ में होता है ✔
【स】 किशनगढ़ अजमेर राजस्थान की पहली संगमरमर मंडी घोषित की गई
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 27= भीलवाड़ा राजस्थान के अलावा देश का ऐसा कौन सा राज्य है जहां वहीं केवल अभ्रक कि ईट्टे बनाई जाती है
【अ】छत्तीसग़ढ
【ब】झारखण्ड ✔
【स】ओडिशा
【द】मध्यप्रदेश
प्रश्न 28= निम्न में से गलत कथन कौन सा है
【अ】 सिमको कंपनी राजस्थान के भरतपुर में स्थित है
【ब】 इसमें रेल के डिब्बे का उत्पादन होता है
【स】 उपक्रम की क्षमता 10000 वेगन प्रति वर्ष है
【द】 इसकी स्थापना 1950 में हुई थी ✔
प्रश्न 29= हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (खेतड़ी )की स्थापना किस वर्ष हुई थी
【अ】नवम्बर 1967 ✔
【ब】फ़रवरी 1996
【स】जनवरी 1956
【द】दिसम्बर 1991
प्रश्न 30= प्रथम औद्योगिक नीति 24 जून 1978 में घोषित हुई इसमें किसको प्राथमिकता दी गई
【अ】 खनन व कृषि आधारित उद्योगों का
【ब】 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी पर जोर
【स】 खादी ग्रामोद्योग हथकरघा व हस्तशिल्प पर ✔
【द】 विनिवेश बढ़ाना
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )