राजस्थान के राज्यों के मराठों व अंग्रेजों से संबंध संबंधित प्रश्नोत्तरी

0%
83

राजस्थान के राज्यों के मराठों व अंग्रेजों से संबंध संबंधित प्रश्नोत्तरी

1 / 26

1. 6 जनवरी 1818 ईस्वी को जोधपुर राज्य ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि कर ली इस पर जोधपुर के महाराजा मानसिंह की ओर से किसने हस्ताक्षर नहीं किए थे

1 छतर सिंह
2 बिसन राम व्यास
3 ठाकुर नारायण सिंह
4 सूर्य प्रकाश बिश्नोई

2 / 26

2. सैनिक कार्यवाही तथा रसद आपूर्ति के लिए इन राज्यों पर हमारा पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए अन्यथा यह राज्य अपने साधन हमारे शत्रुओं को उपलब्ध करवा देंगे” उपरोक्त कथन किसका है

3 / 26

3. निम्न में से किन दो रियासतों की संधि यथावत रखी गई

4 / 26

4. राजस्थान में अंग्रेजी संरक्षण स्वीकार करने वाला सबसे पहला राज्य था

5 / 26

5. मान सिंह द्वारा जप्त की गई जागीर को छिनने के लिए राजपूताना के किस एजेंट टू गवर्नर जनरल को 1839 ईसवी को जोधपुर आना पड़ा

6 / 26

6. राज्य संधि के समय शासक

झालावाड़ कल्याणसिंह
कोटा उम्मेद सिंह
बीकानेर सूरतसिंह
किशनगढ़ मदनसिंह

7 / 26

7. हताश होकर किस शासक ने 24 जुलाई 1755 ईस्वी में जयप्पा सिंधिया की हत्या करवा दी

8 / 26

8. 1749 ईस्वी में महाराजा अभय सिंह की मृत्यु के पश्चात महाराजा - - - - - - तथा - - - - - - - - - - - - के बीच उत्तराधिकार संघर्ष आरंभ हो गया

9 / 26

9. 8 अप्रैल 1818 ईस्वी को जयपुर ने विवश होकर संधि पर हस्ताक्षर कर दिए संधि पर जयपुर के महाराजा की ओर से किसने हस्ताक्षर किए थे

10 / 26

10. निम्न में से कौन सा राज्य मराठों को खीराज देते थे

11 / 26

11. जनवरी 1818 ईस्वी को उदयपुर राज्य ने कंपनी के साथ संधि कर दी! इस भर उदयपुर के महाराणा की ओर से संधि पर हस्ताक्षर किसने किए थे

12 / 26

12. जोधपुर के महाराजा मानसिंह ने 1827 में मराठा शासक अब्बा साहब को शरण देकर कहां रखा था

13 / 26

13. जोधपुर राजा ने अंग्रेजों से संधि कब स्वीकार की

14 / 26

14. 1818 की संधियों के दौरान सिरोही का शासक कौन था

15 / 26

15. 1818 ईस्वी में कंपनी की ओर से संधि संपन्न करने वाला अधिकारी कौन था

16 / 26

16. - - - - - - - इसवी में लॉर्ड वेलेजली ने होलकर से युद्ध घोषित कर दिया?

17 / 26

17. 1818 ईस्वी में किस राज्य के साथ संधि में पूरक धाराएं जोड़ी गई

18 / 26

18. 1818 के पूर्व की संधियों के समय अंग्रेज गवर्नर जनरल कौन था

19 / 26

19. असुमेलित को पहचानिए

1 1803 भरतपुर
2 1803 अलवर
3 1803 जयपुर
4 1804 धौलपुर

20 / 26

20. संधि के अनुसार उदयपुर राज्य अपनी आय का कितना भाग प्रतिवर्ष खीराज के रूप मे कंपनी सरकार को देगा?

21 / 26

21. जनरल लेक को किस ने आदेश दिया था कि वह होलकर को गिरफ्तार कर ले ।जनरल लेख नी अपनी सेना सहित भरतपुर का घेरा डाल दिया तथा उसने धमकी दी कि होलकर उसे सौंप दिया जावे अन्यथा भरतपुर के किले को तोपों से उड़ा दिया जावेगा

22 / 26

22. राजस्थान राज्य में सर्वप्रथम अंग्रेजों से 1818 से पूर्व की संधि स्वीकार किसने की थी

23 / 26

23. जनवरी 1818 ईस्वी को उदयपुर राज्य ने कंपनी के साथ संधि कर दी! इस भर उदयपुर के महाराणा की ओर से संधि पर हस्ताक्षर किसने किए थे

24 / 26

24. जयपुर की राजमाता चुंडावत जी ने राजावत एवं नाथावत सामंतों के दमन के लिए किस को बुलवाया था

25 / 26

25. जोधपुर के महाराजा मानसिंह सिंहासन पर कब बैठे थे

26 / 26

26. 1818 इसवी के अंत तक किसको छोड़कर राजस्थान के सभी राज्यों ने कंपनी का संरक्षण स्वीकार कर संधि कर ली थी

Your score is

The average score is 8%

0%

आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे?
How many stars out of 5 would you like to give this exam?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top