संवेग को अंग्रेजी भाषा में Emotion कहते हैं Emotion शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के emover शब्द से हुई है जिसका अर्थ है उत्पत्ति करना है हिला देना उत्तेजित करना भड़क उठना अर्थात संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा को प्रदर्शित करते हैं
व्यक्ति की उत्तेजित अवस्था को ही संवेग कहते हैं सबसे पहले संवेगों पर अध्ययन जे बी वाटसन ने किया था .
ब्रिजेज के अनुसार ‘ 2 वर्ष की आयु तक के बालक में लगभग सभी संवेगों का विकास हो जाता है.
बृजेज के अनुसार जन्म के समय उत्तेजना एक माह बाद आनंद, 3 माह बाद क्रोध, चार माह परेशान, 10 माह प्रेम, 15 माह ईर्ष्या
संवेग दो प्रकार के होते हैं
1 सकारात्मक संवेग- इन्हें सुखकर संवेग भी कहते हैं जैसे- प्रेम आमोद हर्ष स्नेह उल्लास आनन्द
2 नकारात्मक संवेग- इन्हें दुःखदायी या कष्ट कर संवेग भी कहते है जैसे- क्रोध चिन्ता घृणा ईष्या भय आदि
Play Quiz
No of Questions-30
Share your Results: प्र=1संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है” यह कथन है-
प्रश्न=2 संवेग को छद्म रूप से अभिव्यक्त करने की प्रवृत्ति विकसित होती हैं-
प्रश्न=3 मूल प्रवतियो को कहा जाता है-
प्रश्न=4 सभी संवेग बच्चों में विकसित होते हैं-
प्रश्न=5 क्रोध संवेग की तीव्रता किस अवस्था में अधिक होती है-
प्रश्न=6 संवेग का अर्थ है-
प्रश्न=7 संवेग नही है-
प्रश्न=8 कोनसा संवेग हैं-
प्रश्न=9 बालक का संवेगात्मक व्यवहार प्रभावित होता है –
प्रश्न=10 काम भावना की तीव्रता देखी जा सकती हैं-
प्रश्न=11 संवेग के कारण कोई क्रिया करना कहलाता है-
प्रश्न=12 ज्ञान के कारण किसी संवेग का उत्पन्न होता है-
प्रश्न=13 कौनसा भय संवेग का कारण लक्षण नही है-
प्रश्न=14 भय संवेग बच्चा प्राप्त कर लेता है-
प्रश्न=15 कोनसा संवेग नवजात शिशु में होता है-
प्रश्न=16 ब्रिजिस के अनुसार जन्म के समय शिशु मे संवेग होता हैं।
प्रश्न=17 बालक संवेगात्मक व्यवहार की अभिव्यक्ति करता है *
प्रश्न=18 शिशु का संवेगात्मक व्यवहार अत्यधिक ---------होता हैं
प्रश्न=19 संवेगात्मक विकास का अनोखा काल है।
प्रश्न=20 संवेग प्रकाशन मे स्पष्टता होती है।
प्रश्न=21 किशोर अवस्था के आगमन का मुख्य चिन्ह संवेगात्मक विकास में तीव्र परिवर्तन है-?
प्रश्न=22 संवेगात्मक बुद्धि के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया-?
प्रश्न=23 संवेगात्मक बुद्धि के मुख्य तत्व होते हैं-?
प्रश्न=24 विद्वानों ने संवेगात्मक बुद्धि के कौन से तत्व बताएं-?
प्रश्न=25 संवेगात्मक बुद्धि के मापन का प्रशिक्षण है-?
प्रo26 "संवेग एक जटिल भाव की अवस्था होती है जिसमें कुछ खास शारीरिक व ग्रंथिय क्रियायें होती है" यह कथन है-
प्रश्न:27 संवेग होते हैं
प्रश्न:28 यदि एक बच्चा पढ़ने में तेज बच्चे से ईर्ष्या करता है और वह खेल मे स्वयं को आगे कर लेता है तो यह उसके संवेगात्मक विकास का कौनसा प्रकार है?
प्रश्न:29 संवेगात्मक विकास का अनोखा काल है?
प्रश्न:30 बच्चों के संवेगों की विशेषता है-
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )