Sociology Family and Marriage
( परिवार और विवाह )
Quiz
Question -15
प्रश्न=1-एक व्यक्ति द्बारा माता-पिता की सहमति के बिना विवाह करना निम्न अधिनियम द्वारा जायज हे?
प्रश्न=2-वह परिवार जिसमे पति पत्नी इक्कठे निर्णय लेते हे?
प्रश्न=3-विवाह व रक्त पर आधारित सम्बन्ध क्या कहलाता हे?
प्रश्न=4-उस विवाह को क्या संज्ञा देंगे जिसमे स्त्री का पति उससे नीची जाती का हो?
प्रश्न=5-किसी का लालन-पालन मामा के परिवार में हो तो उस अवस्था को क्या कहते हे?
प्रश्न=6-"किनशिप ऑर्गेनाइजेशन इन इंडिया " निम्न में से किसकी कृति हे?
प्रश्न=7-भारतीय समाज में संयुकत परिवार में.....को प्रोत्सांहीत किया?
प्रश्न=8-हिन्दू-विवाह के अन्तर्गत जब एक पिता अपनी कन्या की विदवान चरित्रवान व्यक्ति को देता हे तो उस विवाह को कहा जाता हे?
प्रश्न=9-निम्न में से किसने जन्म परिवार एवम प्रजनन परिवार के मध्य अंतर किया हे?
प्रश्न=10-निम्न में से कौनसा बहुपतित्व समुदाय का उदाहरण हे?
प्रश्न=11-हिन्दू विवाह में कोनसा क्रम नहीं हे?
प्रश्न=12-सोरोरेट विवाह हे?
प्रश्न=13-मुस्लिम विवाह में विवाह के समय दूल्हे द्वारा दुल्हन को अदा की जाने वाली घोसित राशि को कहते हे ?
प्रश्न=14-निम्न में से किसमे बहुपति विवाह की प्रथा प्रचलित हे?
प्रश्न=15-मोर्गन का किससे सम्बन्ध हे?
Sociology Family and Marriage Quiz ( परिवार और विवाह )
बहुत खराब ! आपके कुछ जवाब सही हैं! कड़ी मेहनत की ज़रूरत है
खराब ! आप कुछ जवाब सही हैं! कड़ी मेहनत की ज़रूरत है
अच्छा ! आपने अच्छी कोशिश की लेकिन कुछ गलत हो गया ! अधिक तैयारी की जरूरत है
बहुत अच्छा ! आपने अच्छी कोशिश की लेकिन कुछ गलत हो गया! तैयारी की जरूरत है
शानदार ! आपका प्रश्नोत्तरी सही है! ऐसे ही आगे भी करते रहे
Share your Results:
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
पुष्पेंद्र कुलदीप, लालशंकर पटेल डूंगरपुर, तुलछाराम गुर्जर नागौर, धर्मवीर शर्मा अलवर