No of Question – 15
Share your Results:प्रश्न=1 निम्नलिखित मे से कौन सा युग्म सही है-?
प्रश्न=2-? कथन (A): योजनाओ की तैयारी पर प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रभाव होता है ! कारण (R): प्रधानमंत्री नीति आयोग का अध्यक्ष होता है !
प्रश्न=3 भारत के संविधान मे “अंतराष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि” का उल्लेख कहां है-?
प्रश्न=4 “भारत की प्रभुता,एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें”यह उपबन्ध किसमे किया गया है-?
प्रश्न=5 राज्य के नीति निदेशी तत्वों के बारे मे निम्नलिखित कथनों मे से कौन सा/सें कथन सही है/हैं-? 1. ये तत्व देश के सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की व्याख्या करते है ! 2. इन तत्वों मे अन्तविर्ष्ट उपबन्ध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय (एन्फोर्सिएबल) नही है !
प्रश्न=6 राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के मध्य वर्तमान संबंध निम्नलिखित में से किस अधिनियम के उपबंधों से शासित है-?
प्रश्न=7 किसी विधेयक को राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचारार्थ सुरक्षित रखने के अधिकार के संबंध में निम्न में से कौन कौन से कथन सही हैं-? 1. इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 200 में है ! 2. यह राज्यपाल की विवेकाधीन शक्ति नहीं है ! 3. यदि विधेयक से उच्च न्यायालय की स्थिति को खतरा हो तो ऐसा करना अनिवार्य है ! 4. राज्यपाल राज्य विधायिका द्वारा पारित किसी विधेयक को रोके रख सकता है !
प्रश्न=8 क्षेत्रीय परिषद की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा हुई हैं-?
प्रश्न=9 नगरपालिकाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है-? 1. इन्हीं विभिन्न राज्यों में भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है ! 2. इन पर राज्य सरकारों का नियंत्रण होता है ! 3. इनका अध्यक्ष ही कार्यकारी प्राधिकारी होता है !
प्रश्न=10 निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम में एक ही व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल बनाने संबंधी प्रावधान किया गया है-?
प्रश्न=11 राज्य में संवैधानिक आपातकाल घोषित होने की स्थिति में राष्ट्रपति-? 1. राज्य सरकार और उच्च न्यायालय के सभी कार्यों की जिम्मेदारी स्वयं ले सकता है ! 2. घोषणा कर सकता है कि राज्य विधानमंडल की शक्तियां राज्यपाल के अधिकार में रहेंगी ! 3. उच्च न्यायालय को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यों की जिम्मेदारी स्वयं ले सकता है ! 4. घोषणा कर सकता है कि राज्य विधानमंडल की शक्तियां संसद के अधिकार में रहेंगी !
प्रश्न=12 “अनुच्छेद 154 में उल्लेख है कि राज्यपाल अपने कार्यकारी अधिकारों का प्रयोग सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से ही कर सकता है”- यहां “अधीनस्थ” शब्द में कौन शामिल है-?
प्रश्न=13 राज्यपाल की अध्यादेश जारी करने संबंधी शक्तियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/सें कथन सही है/हैं-? 1. इन शक्तियों का उल्लेख अनुच्छेद 213 में है ! 2. राज्यपाल राष्ट्रपति या राज्य मंत्रिपरिषद की सलाह से ही अध्यादेश जारी कर सकता है ! 3. यह राज्य विधानसभा की विधायी शक्तियों के साथ सहयोजित हैं ! 4. अध्यादेश केवल राज्य विधानसभा के अवसान के समय ही जारी किया जा सकता है, न कि राज्य विधान परिषद के अवसान के समय ! 5. राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश को कभी वापस नहीं किया जा सकता !
प्रश्न=14 जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है-?
प्रश्न=15 राज्य के राज्यपाल से संबंधित निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है-? 1. राज्य की कार्यकारी शक्ति राज्यपाल को प्राप्त होती है ! 2. उसे 35 वर्ष की आयु से कम आयु का नहीं होना चाहिए ! 3. वह राष्ट्रपति की सहमति से ही पद पर बना रह सकता है ! 4. राज्यपाल को पदच्युत करने के आधार का उल्लेख संविधान में किया गया है !