Steady Electricity ( स्थिर विघुत )
घर्षण आवेश उत्पन्न नहीं करता है । वस्तुतः घर्षण की प्रक्रिया में दो विद्युत रोधी वस्तुओं में एक वस्तु से दूसरी वस्तु में कुछ विशिष्ट आवेश कणों का स्थानांतरण होता है ।फलस्वरुप एक वस्तु धनावेशित और दूसरी ऋण आवेशित हो जाती है।
विजातीय आवेश एक दूसरे को आकर्षित तथा सजातीय आवेश एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं! आवेश संरक्षण नियमानुसार विलगित निकायो में कुल आवेश निकाय में किसी प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत भी परिवर्तित नहीं होता है ।
आवेश अदिश राशि है किसी निकाय में कुल आवेश निकाय मैं इनके बीजगणितीय योग से प्राप्त होता है विद्युत विभव उस कार्य के बराबर है जो इकाई धनावेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र में लाने में करना होता है । इसकी इकाई वोल्ट है ।
विद्युत क्षेत्र में इकाई धनावेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किए गए कार्य को इन बिंदुओं के बीच विद्युत विभवांतर कहते हैं !
विधुत स्थितिज ऊर्जा ( Stateless Potential Energy ) :- अनंत से किसी आवेश को दूसरे आवेश के विद्युत क्षेत्र में इससे R दूरी पर लाने में दूसरे आवेश की तीव्रता के विरुद्ध किया गया कार्य, आवेश तंत्र की स्थितिज ऊर्जा होती है ।
समविभव पृष्ठ :- वह पृष्ठ जिसके किन्ही दो बिंदुओं के बीच विभवांतर शून्य हो ।
विद्युत द्विध्रुव :-वह निकाय जिसमें दो बराबर परंतु विपरीत प्रकार के बिंदु आवेश एक दूसरे से अल्प दूरी पर स्थित होते हैं!
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण:- द्विध्रुव के आवेश के परिमाण एवं इसके दो बिंदु आवेशों के मध्य दूरी के गुणनफल को कहते हैं ! द्विध्रुव आघूर्ण की दिशा ऋण आवेश से धन आवेश की ओर इंगित होती है!
Play Quiz
No of Questions-15
Share your Results: Q1 वैद्युत आवेश हो सकता है
Q2 सदिश राशि है
Q3 पृथ्वी Answer Titleका तथा अनंत वाले बिंदु का विभव माना जाता है
Q4 किसी बिंदु आवेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य उस आवेश की स्थितिज ऊर्जा से
Q5 एक विद्युत द्विध्रुव को एक समान विद्युत क्षेत्र में रखने पर यह बलयुग्म अनुभव करता है एवं गति करता है
Q6 विद्युत आवेश मूल इलेक्ट्रॉन आवेश के पूर्णांक गुणक होते हैं इस तथ्य को प्रायोगिक रुप से सिद्ध किया था
Q7 एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन के सम वैघुत क्षेत्र में स्थित है उनके त्वरणों का अनुपात होगा
8.विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है:-
9.एक समरूप आवेशित अचानक ठोस गोले के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती है :-
10.निम्न में से कौन सा विद्युत क्षेत्र का मात्रक नहीं है:-
11. द्विध्रुव आघूर्ण का मान है:-
12. जब दो आवेशों के बीच की दूरी बढ़ाई जाती है तो आवेशों की स्थितिज ऊर्जा :-
13. एक समान विद्युत क्षेत्र में रखा हुआ विद्युत द्विध्रुव अनुभव करता है :-
14.जब एक परीक्षण आवेश को किसी विद्युत द्वि ध्रुव की निरक्ष रेखा के अनुदिश अनंत से द्वि ध्रुव के निकट लाया जाता है तो किया गया कार्य होगा :-
15. दो आवेशों के मध्य बल F है यदि उनके मध्य दूरी को 3 गुणा करने पर इन आवेशों के मध्य विद्युत बल होगा:
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
धर्मराज जी मीना, निर्मला कुमारी