Taylor’s Continental Principle ( टेलर का महाद्वीपीय सिद्धांत )
टेलर का महाद्वीपीय सिद्धान्त
फ्रैंक बर्स्ले टेलर ने बिना विस्तार के महाद्वीपीय प्रवाह को प्रस्तावित किया, उन्होंने 1908 में सुझाव दिया (1910 में प्रकाशित हुआ) महाद्वीप, क्रेटेशियस के दौरान चन्द्रमा के गुरुत्व बल से भूमध्य रेखा की ओर खिंच गए
इसी कारण हिमालय तथा आल्प्स दक्षिण की ओर निर्मित हुए। हालांकि टेलर का सिद्धांत पूरी तरह से विकसित नहीं है क्योंकि उन्होनें बहुत सीमित मात्रा में इसके बारे में लिखा है।
नदी अपहरण
एक प्राकृतिक प्रक्रम जिसके द्वारा एक प्रबल नदी अपने शीर्ष की ओर अधिक अपरदन करके अपने समीप प्रवाहित होने वाली अन्य नदी के जल को अपनी धारा में मिला लेती है।
नदी अपहरण की क्रियाएं अधिकांशतः नदी की युवावस्था में उसके शीर्ष अपरदन द्वारा होती हैं। नदी के शीर्ष अपरदन से जलविभाजक पीछे हटता जाता है जिससे दो नदियां परस्पर जुड़ जाती हैं।
जिस नदी का तल नीचा होता है उसमें उच्चतल वाली नदी का जल गिरने लगता है और धीरे-धीरे नदी का आंशिक अथवा पूर्ण अपहरण हो जाता है। नदी अपहरण की क्रिया क्षैतिज अपरदन तथा नदी विसर्प के प्रतिच्छेदन द्वारा भी होती है किंतु इनकी आवृत्ति प्रायः कम होती है।
Play Quiz
No of Questions-20
Share your Results:प्रश्न. 1-अपरदर का महत्वपूर्ण कारक माना जाता हैं
प्रश्न. 2 नदी सर्वाधिक अपरदन करती है
प्रश्न. 3 नदीजलोढ पंक का जमाव करती है
प्रश्न.4 एसकर्स होते है
प्रश्न. 5 सेफ की उत्पति हाती है
प्रश्न. 6 छोटी पर्वतीय झीलो को विशेषत: उन्हे जो सर्क बेसिन के पृष्ठभाग में पथरीले पादार्थ के पीछे बनती है।कहा जाता है।
प्रश्न. 7 प्लेट विवर्तनी मे प्रतिगामी सीमाओ की विशेषता है
प्रश्न. 8 अपरदन शब्द 'Erodere(कुतरना)' किस भाषा के शब्द से बना है
प्रश्न. 9 एकरूपतावाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किनके द्वारा किया गया
प्रश्न 10 'स्थलरूप संरचना प्रक्रम तथा समय का प्रतिफल होता है'यह कथन प्रतिपादित किया गया-
प्रश्न. 11 'डेविस के त्रिकूट' में सम्मिलित नहीं है
प्रश्न.12 डेविस महोदय ने अपरदन चक्र की अवस्थाएं बताई
प्रश्न.13 'मार्फोलॉजिकल सिस्टम'या 'मार्फोलोजिकल एनालिसिस' मॉडल किसके द्वारा दिया गया
प्रश्न.14 पैंक के अनुसार विकास की दर का क्रम है 1 आफस्तीजिंडे इटिवकलुंग 2 ग्लीखफार्मिंग इटिवकलुंग 3 आब्सतीजिंडे इटिवकलुंग
प्रश्न.15 पैंक ने स्थलरूप संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का प्रतिफल ना मानकर किन के बीच अनुपात का प्रतिफल माना 1 उत्थान की दर 2 अपरदन 3 पदार्थों के विस्थापन की दर
प्रश्न.16 पैंक के अनुसार प्रथम दशा व अंतिम दशा है
Q.17 नदी का सर्वप्रमुख कार्य
Q.18 निम्न में से किस क्रिया में जल का वेग अधिक महत्वपूर्ण होता है
Q.19 विसर्प के अवतल किनारे को कहते है
Q.20 जब नदी की तली के साथ चट्टानों के बड़े बड़े टुकड़े लुढकते हुए चलते है तो इस क्रिया को क्या कहते है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
P K Nagauri, जसवंत चौधरी हनुमानगढ़, LOKESH GADRI, रमेश बुनकर, राजवीर प्रजापत