हमने विकास की अवस्थाएं संबंधित प्रश्नोत्तरी में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, MPTET, UPTET, REET, HTET, SUPER TET, RPSC 1st grade Teacher & Lecturer, Rpsc 2nd grade, KVS, DSSSB,आदि में इस टॉपिक से संबंधित 1.-2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं Test भविष्य में होने वाली आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभदायक सिद्ध होंगे 

Free  Psychology : विकास की अवस्थाएं संबंधित प्रश्नोत्तरी विशिष्ट निर्देश –

  • सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे
  • इस टेस्ट में 29 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 20 मिनट का समय रखा गया है
  • सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा
  • यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे

0%
80

Best of Luck


विकास की अवस्थाएं संबंधित प्रश्नोत्तरी | बाल विकास MCQ

1 / 29

1. किस अवस्था में बालक का आकर्षण विषम लैंगिक हो जाता है!

2 / 29

2. नई कौशलों एवं क्षमताओं के विकास की नदी में स्वर्णिम काल माना गया है

3 / 29

3. बालक के मन को मोम के तख्ते के समान माना है

4 / 29

4. किस अवस्था में बालक की हड्डियों का सर्वाधिक दृढ़ीकरण होता है -!

5 / 29

5. उत्पाती अवस्था-----है!

6 / 29

6. नैतिकता आचरण शून्यता की अवस्था---!

7 / 29

7. कितने वर्ष की आयु तक बालक का विकास तीव्र गति से होता है !

8 / 29

8. किस अवस्था में बालक में समायोजन का अभाव पाया जाता है.

9 / 29

9. निम्न में से किशोरावस्था की विशेषता नहीं है!

10 / 29

10. मानसिक रुचियों में स्पष्ट परिवर्तन वाली अवस्था माना गया है।

11 / 29

11. किस अवस्था में संवेग तीव्र तथा बाद में धीरे-धीरे मंद हो जाते हैं

12 / 29

12. किस अवस्था में बालक आत्मनिर्भर हो जाता है!

13 / 29

13. शैशव अवस्था से संबंधित नहीं है!

14 / 29

14. निम्न में से बाल अवस्था से संबंधित कौन सी विशेषता नहीं है !

15 / 29

15. जैसे-जैसे शिशु प्रतिदिन, प्रति मास, प्रतिवर्ष बढ़ता जाता है वैसे वैसे उसकी शक्तियों में परिवर्तन होता जाता है!

16 / 29

16. विद्यालय की आयु को शैक्षिक आयु माना है!

17 / 29

17. किस अवस्था में बालक को अपने प्रिय कार्यों में रूचि हो जाती है जो बालक एवं बालिकाओं में पृथक पृथक होती है!

18 / 29

18. बाल्यावस्था से संबंधित नहीं है!

19 / 29

19. किस अवस्था में बालक की प्रवृत्ति अंतर्मुखी हो जाती है

20 / 29

20. किस अवस्था में बालक में हंसने रोने मुस्कुराने ईर्ष्या ,प्रेम आदि संवेग जितनी जल्दी उत्पन्न होते हैं उतनी ही शीघ्रता से परिवर्तित हो जाते हैं

21 / 29

21. ऐसा शायद ही कोई खेल हो जिसे 10 वर्ष के बालक ने खेलते हो!

22 / 29

22. किशोरावस्था से संबंधित नहीं है--

23 / 29

23. मांसपेशियों का विकास बालक में प्रारंभ हो जाता है!

24 / 29

24. शैशव अवस्था को "खतरनाक काल एवं अपीली काल" माना गया है!

25 / 29

25. किस अवस्था को उच्चतर और श्रेष्ठतर मानव- विशेषताओं के दर्शन की अवस्था कहा गया है

26 / 29

26. शैशवावस्था औसतन जन्म से 5 या 6 वर्ष तक चलती है जिसमें इंद्रियां काम करने लगती हैं और बालक रहना चलना तथा बोलना सीखता है!

27 / 29

27. किस अवस्था में बालक खेलों के माध्यम से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना सीखने लगता है

28 / 29

28. नामकरण विस्फोट की अवस्था------!

29 / 29

29. मनुष्य को जो भी कुछ बनना होता है वह प्रथम चार पांच वर्षों में बन जाता है!

Your score is

The average score is 15%

0%

आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे?
How many stars out of 5 would you like to give this exam?

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर Whatsapp मैसेज करें।

Other Helpful Articles & Test – 

Specially thanks to – राज सैनी महावर & Pradeep Soni

आपको हमारे द्वारा आयोजित विकास की अवस्थाएं संबंधित प्रश्नोत्तरी कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये – धन्यवाद

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *