Home » Vishisht Balak MCQ Test | Psychology Mock Test in HindiVishisht Balak MCQ Test | Psychology Mock Test in Hindiby Lokesh Kumar SwamiFebruary 1, 2023June 17, 2023 0% 58 123456789101112131415 Best of Luck Vishisht Balak MCQ Test | Psychology Mock Test in Hindi 1 / 15 1. बाल अपराध विज्ञान के जनक----! A) स्टेनले हॉल B) हरलॉक C) सीजर लोमब्रेसो D) पेस्टोलॉजी 2 / 15 2. योजना विधि किन बालको के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है! A) मंदबुद्धि बालक B) पिछड़े बालक C) प्रतिभाशाली बालक D) सृजनशील बालक 3 / 15 3. प्रत्येक कक्षा के छात्रों को 1 वर्ष में शिक्षा का एक निश्चित कार्यक्रम पूरा करना पड़ता है जो छात्रों उसे पूरा नहीं कर पाते हैं उनको मंदबुद्धि छात्र कहते हैं। A) वॉटसन B) स्किनर C) क्रो एंड क्रो D) हरलॉक 4 / 15 4. निम्न में से किन बालको को को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाए! A) सृजनशील बालक B) मंद बुद्धि बालक C) वंचित एवं अलाभान्वित बालक D) प्रतिभाशाली बालक 5 / 15 5. किन बालक को को लकड़ी का सामान बनाना सिखाना मिट्टी के बर्तन बनाना सिखाना कपड़ा सिलना सिखाना- उपयुक्त है! A) अत्यधिक कोमल या नाजुक वाले बालकों को B) दृष्टि रहित वाले बालको को C) पूर्ण रूप से बेहरे बालको को को D) आंशिक रूप से बहरे बालको को 6 / 15 6. बालक को मैं सृजनात्मकता का विकास कैसे करें! A) सृजनात्मक चिंतन में आने वाले अवरोधों से बचाए जैसे --चिंता कुंठा को दूर करना B) सृजनात्मकता के लिए विशेष तकनीकी का प्रयोग किया जाए ! C) उपरोक्त सभी D) उत्तर देने की स्वतंत्रता दी जाए ! 7 / 15 7. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है! A) एक बालक जो समाज द्वारा स्वीकृत आचरण का पालन नहीं करता अपराधी कहा जाता है ! B) मंदबुद्धि बालक अपने स्तर का कार्य भी आसानी से नहीं कर पाते ! C) यदि एक व्यक्ति जन्मजात गूंगा है तो आवश्यक नहीं है कि वह बहरा हो ! D) एक प्रतिभाशाली बालक सर्जनशील हो सकता है लेकिन सर्जनशील बालक प्रतिभाशाली बालक नहीं हो सकता ! 8 / 15 8. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है! A) विशिष्ट बालकों का संवेगो पर प्राय नियंत्रण नहीं होता जिसके फल स्वरुप में प्रेम क्रोध ईर्ष्या घृणा तथा आनंद आदि को असहज ढंग से प्रदर्शित करते हैं ! B) विशिष्ट बालक प्रायः आशावादी या अति निराशावादी विचार के होते हैं जिसके फलस्वरूप ज्यादा व्यवहारिक नहीं माने जाते ! C) विशिष्ट बालक शारीरिक रूप से ग्रस्त होने के कारण मानसिक बीमारियों से ग्रस्त होते हैं! D) विशिष्ट बालक अति महत्वकांक्षी नहीं होते बल्कि वे मध्यम सोच रखते हैं ! 9 / 15 9. सर्वाधिक जिज्ञासु प्रवृत्ति के बालक कौन से होते हैं! A) मंदबुद्धि बालक B) पिछड़े बालक C) प्रतिभाशाली बालक D) सृजनशील बालक 10 / 15 10. अल्पबल मानसिक मंदता होती है । A) 8 से 11 साल के सामान्य बालक की तरह B) 2 से 6 वर्ष के सामान्य बालक की तरह C) 6 वर्ष के सामान्य बालक की तरह D) 4 से 6 वर्ष सामान्य बालक की तरह 11 / 15 11. समस्यात्मक बालक को का आई क्यू होता है ! A) अनिश्चित B) 90 से 110 C) 80 से 90 D) 70 से 80 12 / 15 12. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है! A) आंख व कान से विकृत बालको के अलावा शरीर के अन्य किसी भी अंग से विकृत बालक हैं तो उसे सामान्य बालक को के साथ शिक्षा देनी चाहिए! B) एक व्यक्ति जिससे कोई इस प्रकार का शारीरिक दोष होता है जो किसी भी रूप में उसे सामान्य क्रियाओं में भाग लेने से रोकता है या उसे सीमित रखता है उसे हम विकलांग बालक कह सकते हैं बाल अपराधी को न्यायालय से ! C) अंधे बालकों के अध्ययन की सर्वश्रेष्ठ विधि ब्रेल लिपि विधि है ! D) दंड मिलने पर जेल में भेजकर कुछ शर्तों पर समाज में रहने की आज्ञा मिल जाती है उसे किशोर न्यायालय की श्रेणी में रखेंगे! 13 / 15 13. सामान्य बालक की दृष्टि से कौन सा कथन सही नहीं है! A) सामान्य बालक प्राय आशावादी होते हैं तथा जीवन को व्यवहारिक ढंग से जीने की इच्छा रखते हैं! B) सामान्य बालक को की शैक्षिक उपलब्धि अच्छी होती है जिसके कारण असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता है ! C) सामान्य बालक शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा खिलाड़ी शरीर के होते हैं ! D) सामान्य बालक अपने निजी व साथियों के साथ भली-भांति समायोजन नहीं कर पाते हैं! 14 / 15 14. मंदबुद्धि बालक की चार श्रेणियां बताएं A) एस एन मेंगेज B) आर डी लैटिना C) एल एस पेनरोज़ D) जे एन रिमसी 15 / 15 15. निम्न में से कौन सा कथन सही है! A) विशिष्ट बालक मे अंर्तनिहित क्षमताओं को प्रस्फुटित करने हेतु विशेष शिक्षा व विशेष सेवाओं की आवश्यकता पड़ती है! B) विशिष्ट बालक कक्षा में बताई जाने वाली सूचनाओं या बातों को या तो अति शीघ्र नहीं सीखते या फिर बार-बार समझाने पर भी समझ आसानी से समंझ जाते हैं ! C) विशिष्ट बालक घर विद्यालय या समाज में अच्छा समायोजन कर पाते हैं! D) विशिष्ट बालकों का अपने निजी व साथियों के साथ समायोजन करना कठिन नहीं होता है! NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 15% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.