राज्य सरकार उच्च न्यायालय संबंधित प्रश्नोत्तरी | भारतीय संविधान 1 Comment / Political Science MCQ Quiz / By Lokesh Kumar Swami 0% 42 राज्य सरकार उच्च न्यायालय संबंधित प्रश्नोत्तरी | भारतीय संविधान 1 / 25 1. किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में सबसे अधिक राज्य हे? गुवाहाटी महाराष्ट्र राजस्थान चंडीगढ़ 2 / 25 2. दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक शादी है उच्च न्यायालय की स्थापना किस अनुच्छेद के तहत की जाती है? अनुच्छेद 232 अनुच्छेद 232(क) अनुच्छेद 231 अनुच्छेद 230 (क) 3 / 25 3. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशो के वेतन भत्ते दिए जाते हे? भारत की समेकित निधी से राज्य की समेकित निधी से भारत की आकस्मिक निधी से राज्य की आकस्मिक निधी से 4 / 25 4. उच्च न्यायालय मे मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुल कितने न्यायाधीशों का प्रावधान संविधान मे है। 36 48 64 कोई सीमा नहीं 5 / 25 5. सबसे बाद में किस उच्च न्यायालय का गठन हुआ कोलकाता मुंबई मद्रास इलाहाबाद 6 / 25 6. . भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागु है ? मेघालय केरल गोआ हरियाणा 7 / 25 7. हाईकोट के अधिकार क्षेत्र को बढाने या घटाने की शक्ति किसके पास हे? भारत के राष्ट्रपति के पास संबधित राज्यो की विधानपालिका के पास भारत के मुख्य न्यायधीश के पास संसद के पास 8 / 25 8. किसी मामले में क़ानूनी कार्यवाही रोकने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा निम्न में से कौनसा लेख जारी किया जाता है ? बंदी प्रत्यक्षीकरण प्रतिषेध अधिकार पृच्छा उत्प्रेक्षण 9 / 25 9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत कोई उच्च न्यायालय मौलिक अधिकारो की रक्षा के लिए रिट जारी कर सकता है ? 15 32 237 226 10 / 25 10. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है। अन्ना चण्डी कार्नेलिया सोराबजी दुर्बा बनर्जी लीला सेठ 11 / 25 11. किस अनुच्छेद अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उस राज्य जिसमे उच्च न्यायालय स्थित है का राज्यपाल उसके पद की शपथ दिलाता है - 213 214 216 219 12 / 25 12. भारत के किसी राज्य विधी की सवैधानिकता को चुनौती दी जा सकती हे? सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संसद द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा उच्च व सर्वोच्च दोनो न्यायालय द्वारा 13 / 25 13. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की शपथ अथवा प्रतिज्ञान के संबंध में असत्य कथन है? अनुच्छेद 219 में शपथ का वर्णन है पद संभालने से पूर्व न्यायाधीश को राज्यपाल की अनुपस्थिति में द्वारा नियुक्त अन्य व्यक्ति के सामने शपथ लेनी पड़ती है संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा पालन की शपथ लेता है न्यायाधीश उपरोक्त में से कोई नहीं 14 / 25 14. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किस अनुच्छेद के तहत की जाती है ? अनुच्छेद 223 अनुच्छेद 224 अनुच्छेद 231 अनुच्छेद 225 15 / 25 15. उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में असत्य कथन का चयन कीजिए? उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है संबंधित राज्य में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश और संबंधित राज्य के राज्यपाल से परामर्श करने के बाद ही करता है दो या दो से अधिक राज्यों के साझा उच्च न्यायालय में नियुक्ति में राष्ट्रपति संबंधित राज्यों के राज्यपाल भी परामर्श करता है उपर्युक्त में से कोई नही 16 / 25 16. भारत मे चलित न्यायालय इनका मानसपुंज है। न्यायमूर्ति भगवती राजीव गांधी डा.APJ अब्दुल कलाम श्रीमति प्रतिभा पाटिल 17 / 25 17. उच्च नयायालय में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है राज्यपाल मुख्यमंत्री राष्ट्रपति संसद 18 / 25 18. 24 वाँ उच्च न्यायालय था। झारखंड उच्च न्यायालय त्रिपुरा उच्च न्यायालय मेघालय उच्च न्यायालय मणिपुर उच्च न्यायालय 19 / 25 19. उच्च न्यायालय मे मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुल कितने न्यायाधीशों का प्रावधान संविधान मे है। 36 48 64 कोई सीमा नहीं 20 / 25 20. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश किसके समक्ष शपथ लेता है राष्ट्रपति राज्यपाल सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश मुख्यमंत्री 21 / 25 21. राजस्थान उच्च न्यायालय का उदघाटन 29 अगस्त 1949 जोधपुर मे किसके द्वारा किया गया था? महाराजा सवाई मानसिंह द्वारा महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय द्वारा महाराजा सवाई रामसिंह द्वारा महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय द्वारा 22 / 25 22. किस संशोधन अधिनियम द्वारा संसद को अधिकार दिया गया कि वह दो या दो से अधिक राज्यों एवं एक संघ राज्य क्षेत्र के लिए एक साझा उच्च न्यायालय की स्थापना कर सकती है छठ में संशोधन 7 वा संशोधन आठवां संशोधन नोवा संशोधन 23 / 25 23. उच्च न्यायालय संस्था का सर्वप्रथम गठन कब हुआ 1861 1862 1863 1864 24 / 25 24. सबसे पहेले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि बंद असंवैधानिक है। आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय केरल उच्च न्यायालय ओडिशा उच्च न्यायालय 25 / 25 25. उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की योग्यताओं से संबंधित अनुच्छेद है? अनुच्छेद 216 अनुच्छेद 217 अनुच्छेद 218 अनुच्छेद 219 NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 12% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte For more update, Please visit/subscribe our social media platforms. 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? Send feedback
😃😃👍