सम्पूर्ण बाल विकास संबंधित प्रश्नोत्तरी | शिक्षा मनोविज्ञान 0% 2 Best of Luck सम्पूर्ण बाल विकास संबंधित प्रश्नोत्तरी | शिक्षा मनोविज्ञान 1 / 28 1. जन्म से दो बालकों में सोचने विचारने की शक्ति अलग-अलग होती है! A) पियाजे B) हरलॉक C) जॉन डियूवी D) किलपैट्रिक 2 / 28 2. निकट दूर सिद्धांत में विकास किस प्रकार है! A) केंद्र से सिरों की ओर B) ऊपर से नीचे की ओर C) दोनों ओर बराबर D) नीचे से ऊपर की ओर 3 / 28 3. ईमानदारी के मूल्यांकन के लिए एक अध्यापक कृत्रिम वातावरण सृजित करता है जहां बालक पैसा चुरा सकता है यह उदाहरण है! A) प्रक्षेपण परीक्षण का B) पारिस्थिति परीक्षण का C) अवलोकन विधि का D) खेल विधि का 4 / 28 4. इनमे से सामाजिक विकास पर जिसका प्रभाव नहीं पड़ता वह निम्न में से कौन सी है ! A) रुचियां B) आवश्यकताएं C) असुरक्षा D) अभिवृत्ति 5 / 28 5. बाल्यावस्था को प्रतिबंधात्मक समाजीकरण का काल कहा है! A) पियाजे B) हरलॉक C) जॉन डियूवी D) किलपैट्रिक 6 / 28 6. निम्नलिखित में से कौन सा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नहीं करता है! A) बाल अपराध B) कमजोर को डराने वाला C) भगोड़ापन D) स्वलीनता 7 / 28 7. बालक की शताब्दी को बीसवीं शताब्दी माना! A) क्रो एंड क्रो B) स्किनर C) हरलॉक D) जेम्स रॉस 8 / 28 8. भाषा विकास से संबंधित कौन सा तथ्य सही नहीं है ! A) उच्च बुद्धि स्तर पर बालक को का भाषा विकास जल्दी और तेज होता है! B) लड़कियों में भाषा विकास श्रेष्ठ होता है ! C) जुड़वा बच्चों की अपेक्षा अकेले बालकों का भाषा विकास तेज होता है! D) एक भाषा सीखने वाले बालकों में भाषा का विकास एक से अधिक भाषा सीखने वाले बालकों की अपेक्षा अधिक तेजी से नहीं होता है! 9 / 28 9. शारीरिक विकास का क्षेत्र है ! A) स्नायु मंडल B) स्मृति C) अभिप्रेरणा D) समायोजन 10 / 28 10. मानव विकास कुछ विशेष सिद्धांतों पर आधारित है निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास का सिद्धांत नहीं है ! A) निरंतरता B) आनुक्रमिकता C) सामान्य से विशिष्ट D) प्रतिवर्ती 11 / 28 11. शिशु का सर्वप्रथम स्पष्टीकरण भाषा है!. A) रुदन B) बल्बलाना C) हावभाव D) संवेगात्मक अभिव्यक्ति 12 / 28 12. बालक में व्यक्तिव का विकास किसी भी अवस्था में किया जा सकता है ! A) वॉरेन B) क्रो एंड क्रो C) हरलॉक D) ब्रूनर 13 / 28 13. सीखने का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है ! A) कौशल अर्जन B) ज्ञानार्जन C) व्यवहार में परिवर्तन D) व्यक्तित्व समायोजन 14 / 28 14. विकास शुरू होता है-. A) उत्तर बाल्यावस्था से B) शैशवावस्था से C) पूर्व बाल्यवस्था से D) प्रसव पूर्व अवस्था से 15 / 28 15. इनमें से कौन सी विशेषता किशोरावस्था की अवधि नहीं है! A) तीव्र शारीरिक विकास एवं परिवर्तन B) भावनात्मक प्रवृत्तियों का उच्च होना C) विपरीत लिंग की ओर अधिक आकर्षण D) स्पष्ट और स्थिर आत्म प्रत्यय 16 / 28 16. क्रियात्मक विकास से संबंधित कौन सा तथ्य सही नहीं है! A) क्रियात्मक विकास सिर से पैर की दिशा में होता है ! B) इसमें व्यक्तिगत विभिन्नता होती है ! C) क्रियात्मक विकास गर्भकालीन अवस्था में लगभग मध्यकाल से प्रारंभ हो जाता है! D) क्रियात्मक विकास विकासात्मक निर्देशन नियम के अनुरूप नहीं चलता है! 17 / 28 17. भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है! A) अनुबंधन का सिद्धांत B) अनुकरण का सिद्धांत C) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत D) परिपक्वता का सिद्धांत 18 / 28 18. विकास कैसा परिवर्तन है ! A) गुणात्मक B) रचनात्मक C) गणनात्मक D) नकारात्मक 19 / 28 19. शैशव अवस्था की मुख्य विशेषता क्या नहीं है ! A) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता B) जिज्ञासा की प्रवृत्ति C) चिंतन प्रक्रिया D) अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति 20 / 28 20. भाषा का विकास जीभ, होंठ ,दांत, गला, तालु ,नाक आदि अंगों पर निर्भर करता है यह किस सिद्धांत को दर्शाता है! A) अनुबंधन का सिद्धांत B) अनुकरण का सिद्धांत C) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत D) परिपक्वता का सिद्धांत 21 / 28 21. बालक का चिंतन किसके द्वारा प्रदर्शित नहीं होता है! A) आत्मकेंद्रिकता B) सजीवतावाद C) यथार्थवाद D) वैयक्तिवाद 22 / 28 22. किस के अनुसार बालक में भाषा व चिंतन का विकास अलग-अलग स्वतंत्र रूप से होता है! A) जीन पियाजे B) वाइगोत्सकी C) ब्रूनर D) चोमॉस्कि 23 / 28 23. "किशोरावस्था जीवन की सबसे कठिन सीढ़ी है! " यह कथन है! A) पियाजे B) हरलॉक C) जॉन डियूवी D) किलपैट्रिक 24 / 28 24. शिशु के समान किशोर को अपने वातावरण से समायोजन करने का कार्य प्रारंभ करना पड़ता है! A) कालसनिक B) स्टैनली हॉलव C) वैलेंटाइन D) जेम्स रॉस 25 / 28 25. अनुवांशिकता को सामाजिक संरचना माना जाता है! A) प्राथमिक B) गौण C) गयात्मक D) स्थिर 26 / 28 26. स्पिनोजा के अनुसार निम्न में से कौन सा संवेग नहीं है ! A) हर्ष B) इच्छा C) शोक D) भय 27 / 28 27. घनिष्ठ और व्यक्तिगत मित्रता उत्तर किशोरावस्था की विशेषता है ! A) कालसनिक B) स्टैनली हॉल C) वैलेंटाइन D) जेम्स रॉस 28 / 28 28. भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है! A) अनुबंधन का सिद्धांत B) अनुकरण का सिद्धांत C) परिपक्वता का सिद्धांत D) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 45% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? Send feedback