Home » हमारा देश भारत सम्बंधित MCQ Test | Free GS Quizहमारा देश भारत सम्बंधित MCQ Test | Free GS Quizby Lokesh Kumar SwamiAugust 13, 2023August 13, 20231 Comment 0% 53 हमारा देश भारत सम्बंधित MCQ Test | Free GS Quiz 1 / 44 1. अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीप समूह कौन से हैं? A) अंडमान एवं निकोबार दीप समूह B) . लक्षद्वीप दीपसमूह C) . मालदीव D) इनमें से कोई नहीं 2 / 44 2. पाक जल संधि किन देशों के बीच स्थित है? A) . श्रीलंका तथा मालदीव B) भारत तथा श्रीलंका C) भारत तथा मालदीव D) पाकिस्तान तथा श्री लंका 3 / 44 3. हिमालय पर्वत को तीन मुख्य समानांतर श्रृंखलाओं में बांटा जाता है जिनका सही क्रम है? A) वृहत हिमालय मध्य हिमालय शिवालिक हिमालय B) शिवालिक हिमालय मध्य हिमालय वृहत हिमालय C) वृहत हिमालय शिवालिक हिमालय मध्य हिमालय D) इनमें से कोई नहीं हिमालय पर्वत को तीन मुख्य समानांतर श्रृंखलाओं में बांटा जाता है सबसे ऊपर में स्थित श्रृंखला को वृहत हिमालय या हिमाद्री कहते हैं इसी श्रृंखला में विश्व की सबसे ऊंची शिखर हैं मध्य हिमालय या हिमाचल हिमाद्रि के दक्षिण में स्थित है बहुत से लोकप्रिय पहाड़ी स्थान यहां स्थित है शिवालिक सबसे दक्षिण में स्थित श्रृंखलाएं है 4 / 44 4. सुंदरवन डेल्टा कहां स्थित है? A) मध्य प्रदेश B) ओडिशा C) हिमाचल प्रदेश D) पश्चिम बंगाल 5 / 44 5. एक नदी या सरिता जो की मुख्य नदी में किसी भी तरफ से आकर मिलती है तथा अपने जल को मुख्य नदी में विसर्जित करती है कहलाती है ? A) सहायक नदी B) पठारी नदी C) सदानीरा नदी D) प्रायद्वीप नदी 6 / 44 6. भारत के कितने राज्य हैं कम से कम 2 देशों के साथ अपनी सीमा को साझा करते हैं ? A) 8 राज्य B) 9 राज्य C) 7 राज्य D) 6 राज्य 1. जम्मू और कश्मीर -पाकिस्तान चीन, अफगानिस्तान 2. उत्तराखंड -नेपाल और चीन 3. सिक्किम -नेपाल, भूटान और चीन 4. अरुणाचल प्रदेश -चीन ,भूटान, म्यांमार 5. असम भूटान और बांग्लादेश 6. पश्चिम बंगाल- बांग्लादेश, भूटान और नेपाल 7. मिजोरम -बांग्लादेश और म्यांमार 7 / 44 7. एक विशाल सागरीय तरंग जो समुद्र तल पर भूकंप के कारण उत्पन्न होती है कहलाती है ? A) बाढ़ B) सुनामी C) तूफान D) चक्रवात 8 / 44 8. भारत में राज्यों का निर्माण मुख्यतः किस आधार पर हुआ है? A) जनसंख्या के आधार पर B) जाति के आधार पर C) भाषा के आधार D) इनमें से कोई नहीं 9 / 44 9. हिमालय के सबसे दक्षिणी भाग को क्या कहा जाता है? A) शिवालिक B) हिमाद्री C) हिमाचल D) महान हिमालय 10 / 44 10. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है? A) गुजरात B) मध्य प्रदेश C) उत्तर प्रदेश D) राजस्थान 11 / 44 11. हिमालय पर्वत को तीन मुख्य समानांतर श्रृंखलाओं में बाटा जाता है उत्तर से दक्षिण की और उनका सही क्रम क्या है ? A) वृहत हिमालय ,शिवालिक, मध्य हिमालय B) मध्य हिमालय, शिवालिक, वृहत हिमालय C) शिवालिक ,वृहत हिमालय, मध्य हिमालय D) वृहत हिमालय, मध्य हिमालय, शिवालिक उत्तर में बर्फ से ढका हिमालय हमारे देश के लिए संतरी का कार्य करता है। हिम + आलय का मतलब होता है बर्फ का घर। हिमालय पर्वत को तीन मुखी समानांतर श्रृंखलाओं में बांटा जाता है। सबसे उत्तर में स्थित श्रृंखला को वृहद हिमालय या हिमाद्री कहते है। मध्य हिमालय या हिमाचल हिमाद्रि के दक्षिण में स्थित है। शिवालिक सबसे दक्षिण में स्थित श्रंखला है। 12 / 44 12. . नर्मदा नदी कहां गिरती है? A) अरब सागर में B) . बंगाल की खाड़ी में C) 1 और 2 दोनों में D) . इनमें से कोई नहीं 13 / 44 13. . तेलंगाना भारत का 29 वां राज्य बना इसकी स्थापना किस तिथि को हुई ? A) 10 अगस्त 2013 B) 2 जून 2014 C) 5 मई 2015 D) 15 जनवरी 2016 14 / 44 14. सहाद्रि को अन्य किस नाम से जाना जाता है? A) अरावली B) पश्चिमी घाट C) पूर्वी घाट D) हिमाद्रि 15 / 44 15. सुंदरबन डेल्टा के संदर्भ में नीचे दिए गए कथन में से कौन सा/से कथन सत्य है/ है ? A) केवल 1 B) केवल दो C) 1 और 2 दोनों D) न तो एक और नहीं दो गंगा एवं नदियां विश्व के सबसे बड़े डेल्टा का निर्माण करती है। इस डेल्टा की आकृति त्रिभुजाकार है। डेल्टा स्थल का वह भाग जो नदी मुहाने पर बनता है। जहां नदियां समुद्र में प्रवेश करती है उस जगह को नदी का मुहाना कहा जाता है। 16 / 44 16. कौन सी नदियां पश्चिम की ओर बहती हुई अरब सागर में गिरती है? A) गंगा और यमुना B) सिंधु और ब्रह्मपुत्र C) नर्मदा और ताप्ती D) सोना तथा घाघरा 17 / 44 17. स्थल का वह भाग जो तीन तरफ से जल से घिरा होता है कहलाता है ? A) द्वीप B) प्रायद्वीप C) झील D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 18 / 44 18. तापी नदी के संदर्भ में नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा/ से कथन सत्य है /है?1. तापी नदी सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के दक्षिण में बहती है 2. तापी नदी भारतीय प्रायद्वीप की एकमात्र नदी है जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है 3. तापी नदी के उत्तर में अजंता और सतमाला पर्वत अवस्थित है A) केवल 1 B) 2 एवं 3 C) 1 एवं 3 D) मैं से कोई नहीं तापी नदी के अलावा नर्मदा भी पूर्व से पश्चिम दिशा में बहती हुई खंभात की खाड़ी में गिरती है तथा अजंता एवं सतमाला पर्वत तापी नदी के दक्षिण में अवस्थित है। 19 / 44 19. 1 डिग्री देशांतर के लिए स्थानीय समय में कितने मिनट का अंतर होता है ? A) 3 मिनट B) 4 मिनट C) 9 मिनट D) 5 मिनट 20 / 44 20. भारत की सबसे लंबी स्थलीय सीमा किस देश के साथ बनती है? A) चीन B) पाकिस्तान C) म्यांमार D) बांग्लादेश भारत की सबसे लंबी स्थलीय सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है 21 / 44 21. विंध्य एवं सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के बीच से कौन सी नदी बहती है ? A) तापी B) नर्मदा C) चंबल D) सोन नर्मदा नदी के उत्तर में विंध्य पर्वत श्रेणी है तथा दक्षिण में सतपुड़ा पर्वत श्रेणी है अर्थात नर्मदा नदी विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के बीच बहती है। 22 / 44 22. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है? A) अरावली B) पश्चिमी घाट C) . हिमालय D) विंध्याचल 23 / 44 23. सुंदरवन डेल्टा की आकृति है? A) विषम चतुर्भुज B) त्रिभुजाकार C) चतुर्भुज चतुर्भुज D) षटकोण 24 / 44 24. पश्चिम से लेकर पूर्व तक भारत का विस्तार देशांतर के बीच है ? A) 65°7' पू. से 100° 25'पू. B) 64°8'पू. से 98°20'पू. C) 50°12' पू. से95 °10'पू. D) 68°7' पू. से 97°25'पू. 25 / 44 25. महानदी गोदावरी कृष्णा तथा कावेरी नदियां गिरती है A) बंगाल की खाड़ी में B) अरब सागर में C) हिंद महासागर में D) लक्ष्यदीप में 26 / 44 26. संयुक्त राज्य अमेरिका में कितने मानक समय को अपनाया गया है ? A) 7 B) 6 C) 9 D) 11 27 / 44 27. स्थल का वह भाग जो तीनों तरफ से जल से घिरा होता है कहते हैं? A) प्रायद्वीप B) महाद्वीप C) अऔर बदोनों D) डेल्टा 28 / 44 28. भारत का कौन सा राज्य तीन तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा से गिरा हुआ है ?1. मणिपुर 2. असम 3. सिक्किम 4. त्रिपुरा A) 1 एवं 3 B) 2 एवं 4 C) 3 एवं 4 D) 2, 3 एवं 4 सिक्किम एवं त्रिपुरा तीन तरफ से दूसरे देशों के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं सिक्किम -नेपाल' भूटान एवं चीन से तीन तरफ से घिरा है जबकि त्रिपुरा ,बांग्लादेश से तीन तरफ से घिरा है। 29 / 44 29. लघु हिमालय स्थित है? A) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय के मध्य B) शिवालिक और महान हिमालय के मध्य C) ट्रांस हिमालय और शिवालिक के D) शिवालिक और ब्रह्म हिमालय 30 / 44 30. भारत का कुल क्षेत्रफल है? A) 32. 8लाख वर्ग किलोमीटर B) 27. 9 लाख वर्ग किलोमीटर C) 34. 9 लाख 1 किलोमीटर D) इनमें से कोई नहीं भारत का क्षेत्रफल 32. 88 वर्ग किलोमीटर है उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक इसका विस्तार लगभग 3200 किलोमीटर है तथा पूर्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम में कच्छ तक इसका विस्तार लगभग 2900 किलोमीटर तक है 31 / 44 31. हिमाद्रि कहा जाता है? A) हिमालय के मध्य भाग को B) हिमालय के उत्तरी भाग को C) हिमालय के दक्षिणी भाग को D) उपयुक्त में से कोई नहीं 32 / 44 32. ग्रीनविच रेखा से तात्पर्य है? A) 0 डिग्री अक्षांश B) 0 डिग्री देशान्तर C) 180डिग्री पूर्वी देशान्तर D) 180डिग्री पश्चिम देशान्तर 33 / 44 33. भारत का कौन सा द्वीप प्रवाल द्वीप है? A) लक्ष्यद्वीप B) अंडमान द्वीप C) निकोबार द्वीप D) पामबन द्वीप भारत में दो द्वीप समूह है -अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप। लक्ष्यद्वीप द्वीपसमूह अरब सागर में स्थित है। यह केरल के तट से कुछ दूर स्थित प्रवाल द्वीप है। अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, भारत के दक्षिण पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी में स्थित है। 34 / 44 34. छोटे समुंद्री जंतुओं के कंकाल को कहा जाता है? A) प्रवाल कंकाल B) प्रवाल भित्ति C) पॉलिश D) पॉलिप 35 / 44 35. भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सिमा है? A) 6 डिग्री उतरी अक्षांश B) 7 डिग्री 4' उतरी अक्षांश C) 8 डिग्री 4' उतरी अक्षाश D) 6 डिग्री 8' इतरी अक्षांश 36 / 44 36. याम्योत्तर रेखा निम्न में से किस राज्य से होकर नहीं जाती है? A) उत्तर प्रदेश B) मध्य प्रदेश C) छत्तीसगढ़ D) बिहार 37 / 44 37. भारत की स्थलीय सीमा कितने देशों के साथ जुड़ी है? A) 6 B) 5 C) 8 D) 7 भारत देश की स्थलीय सीमा 7 देशों के साथ जुड़ी हुई है। यह देश है- चीन ,नेपाल, भूटान ,म्यांमार, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान। 38 / 44 38. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ? A) उत्तर प्रदेश B) मध्य प्रदेश C) राजस्थान D) अरुणाचल प्रदेश 39 / 44 39. अमेरिका मे मानक समय है? A) 6 B) 7 C) 8 D) 11 40 / 44 40. . संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा में क्रमशः कितने मानक समय हैं? A) 5 एवं 6 B) 6 एवं 5 C) 7 एवं 6 D) 6 एवं 7 41 / 44 41. कर्क रेखा (23°30'उ. ) किन राज्यों से होकर गुजरती है? 1. गुजरात 2. राजस्थान 3. त्रिपुरा 4. मिजोरम कूटः A) केवल 1 और 2 B) केवल 1, 3 और 4 C) टेबल 2 ,3 और 4 D) उपरोक्त सभी कर्क रेखा देश के लगभग मध्य भाग से होकर गुजरती है। यह रेखा भारत के 8 राज्यों से होकर गुजरती है ,जो इस प्रकार है- गुजरात ,राजस्थान, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम 42 / 44 42. नीचे दिए गए नदियों के नाम को ध्यान से देखिए ?1. महानदी 2. गोदावरी 3. कृष्णा 4. कावेरी उपरोक्त में से कौन सी नदियां डेल्टा बनाती है A) 1, 2 एवं 3 B) 2, 3 एवं 4 C) 2एवं 4 D) उपरोक्त सभी महानदी ,गोदावरी, कृष्णा ,कावेरी ,यह सभी पूर्व की ओर बहने वाली नदियां हैं ।तथा बंगाल की खाड़ी में गिरती है ।यह नदियां अपने मुहाने पर उपजाऊ डेल्टा का निर्माण करती है। 43 / 44 43. भारत के सर्वाधिक पूर्व व पश्चिम में स्थित स्थानों के स्थानीय समय में कितना अंतर है? A) 1 घण्टा B) 1 घण्टा 30 मिनट C) 2 घण्टा D) 2 घण्टा 30 मिनिट 44 / 44 44. भारत की मुख्य भूमि का विस्तार दक्षिण से उत्तर की ओर किन अक्षांशो के मध्य है? A) 8°4'उ. से 37°6'उ. B) 8°6'उ. से 37°4 उ. C) 9°4'उ. से 36°6'उ D) 7°6' उ. से38°4'उ. भारत देश उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित है। दक्षिण से उत्तर की ओर भारत की मुख्य भूमि का विस्तार 8° 4 'उ. से 37° 6' अक्षांश के बीच है। NamePhone NumberEmailComment Your score is The average score is 15% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे? How many stars out of 5 would you like to give this exam? See review Send feedback 1 thought on “हमारा देश भारत सम्बंधित MCQ Test | Free GS Quiz” Kiran August 13, 2023 at 9:40 am Reply Very nice test 👍👍 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Very nice test 👍👍