1857 ई. का स्वतंत्रता संग्राम एवं राजस्थान संबंधित प्रश्नोत्तरी

0%
43

1857 ई. का स्वतंत्रता संग्राम एवं राजस्थान संबंधित प्रश्नोत्तरी

1 / 31

1. 1857 क्रांति के दौरान किस राज्य की महिलाओं ने भी विद्रोह मे भाग लिया ?

2 / 31

2. निम्न लिखित कुशाल सिंह साथ देने वाला सामंत थ
1 गूलर के बिशन सिंह
2 अलनियावास के अजीत सिंह
3 आसोपा के जोध सिंह
उपरोक्त में कौन सा सही है

3 / 31

3. मेजर होम्स ( Major Homes) ने कब आउवा पर अधिकार कर किया ?

4 / 31

4. कोटा का पोलिटिकल एजेंट कौन था

5 / 31

5. तात्या टोपे और रोबर्ट के बीच हुए कूआड़ा का युद्ध किस नदी के किनारे हुआ था

6 / 31

6. अलवर के विद्रोह में राजा - - - - - - - ने अंग्रेजों का साथ दिया तथा दीवान - - - - - - ने विद्रोहियों का साथ दिया

7 / 31

7. निम्न में कहां के विद्रोह का प्रारंभ करने वाली सेनाएं राजस्थान के बाहर से आई थी

8 / 31

8. राजस्थान की किन दो छावनीओं में विद्रोह नहीं हुआ

9 / 31

9. कोटा के विद्रोह को किसने समाप्त किया

10 / 31

10. पुरबिया सैनिकों की छावनी किसे कहा जाता था

11 / 31

11. निम्न में से कौन जयपुर मैं विद्रोही सैनिक नहीं था

12 / 31

12. 1832 में एजेंट टू गवर्नर जनरल की नियुक्ति के समय इस का हेड क्वार्टर कहां था

13 / 31

13. कोटा राज्य से खदेड़ा जाने के पश्चात क्रांतिकारी सैनिकों ने कहां शरण ली थी

14 / 31

14. धौलपुर में विद्रोह का प्रारंभ करने वाली सेनाएं ग्वालियर तथा इंदौर से आई थी

15 / 31

15. तात्या टोपे ने बांसवाड़ा पर अधिकार कब किया था

16 / 31

16. मेजर बर्टन और उसके पुत्रों की हत्या के संबंध में महाराव को दंड स्वरूप की तोपों की सलामी - - - - - - - - से घटाकर - - - - - - - - कर दी गई

17 / 31

17. इतिहासकार मेलीसन 1857 की क्रांति को क्या मानते हैं

18 / 31

18. नरवर के जागीरदार - - - - - - - - - - ने विश्वासघात करके तात्या टोपे को अंग्रेजों के हाथों पकड़वा दिया था

19 / 31

19. कोटा में जय दयाल और मेहराब खा के नेतृत्व में क्रांति की शुरुआत कब हुई

20 / 31

20. तात्या टोपे राजस्थान में सबसे पहले आए थे

21 / 31

21. तात्या टोपे राजस्थान की किस रियासत में नहीं गया था

22 / 31

22. जयपुर की पोलिटिकल एजेंट का क्या नाम था?

23 / 31

23. मथुराधीश जी मंदिर के गोस्वामी कन्हैया लाल की अध्यक्षता में एक समझौता हुआ जिसके अनुसार मेजर बर्टन तथा उसके पुत्रों की हत्या महाराव के आदेश की पालना में हुई है में कितने अनुच्छेद थे

24 / 31

24. राजस्थान के किस राज्य ने क्रांति के समय कोटा महाराव की सहायता की

25 / 31

25. कोटा में क्रांति से पहले कोटा कंटिजेंट को 19 मई 1857 कहां के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था

26 / 31

26. कोटा की क्रांतिकारी सैनिकों ने किस डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया था

27 / 31

27. तात्या टोपे राजस्थान में कितनी बार सहायता के लिए आए थे

28 / 31

28. राजस्थान का प्रथम ए जी जी कौन था

29 / 31

29. तात्या टोपे की छतरी कहां स्थित है

30 / 31

30. 1857 की क्रांति में राजस्थान के प्रथम शहीद कौन थे

31 / 31

31. क्रांति के समय मारवाड़ क्षेत्र के वहां के राजा तथा पोलिटिकल एजेंट कौन थे ?

Your score is

The average score is 52%

0%

आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे?
How many stars out of 5 would you like to give this exam?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *