अधिगम स्थानांतरण प्रश्नोतरी | Psychology : Transfer of learning

अधिगम स्थानांतरण प्रश्नोतरी | Psychology

हमने मनोविज्ञान : अधिगम स्थानांतरण प्रश्नोतरी में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, MPTET, UPTET, REET, HTET, SUPER TET, 1st grade Teacher & Lecturer, Rpsc 2nd grade, KVS, DSSSB,आदि में इस टॉपिक से संबंधित 1.-2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं Test भविष्य में होने वाली आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभदायक सिद्ध होंगे 

Free मनोविज्ञान : अधिगम स्थानांतरण प्रश्नोतरी प्रश्नोतरी विशिष्ट निर्देश –

  1. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे
  2. इस टेस्ट में 15 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 15 मिनट का समय रखा गया है
  3. सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा
  4. यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे

0%
54

Best of Luck


अधिगम स्थानांतरण प्रश्नोतरी | Psychology : Transfer of learning

1 / 15

1. अधिगम और प्रशिक्षण का स्थानांतरण उस सीमा तक संभव होता है जहां तक नवीन व पुराने विषयों में समानता पाई जाती है उपरोक्त विचार का मुख्य समर्थक कौन है?

2 / 15

2. सीखे हुई ज्ञान कौशल् विषय का अन्य परिस्थितियों में उपयोग करने को कहते हैं?

3 / 15

3. स्थानांतरण एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान प्रशिक्षण और आदतों का किसी दूसरी परिस्थिति में स्थानांतरण किए जाने की चर्चा करता है प्रशिक्षण के स्थानांतरण के बारे में कथन संबंधित है?

4 / 15

4. अधिगम स्थानांतरण हेतु सर्वाधिक उपयुक्त परिस्थिति आवश्यक है?

5 / 15

5. एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कौशल को विकसित कर लेता है पर यह बल्लेबाजी के कोशल को प्रभावित नहीं करता, इसे कहते हैं?

6 / 15

6. एक शिक्षक नियमित रूप से गणित विषय पढ़ाता है तो वह शिक्षक बालकों को गणित ही पढ़ायेगा परंतु यदि वह बालक को को सामाजिक विज्ञान पढ़ाना शुरू कर दे तो बालक उससे सीखना पसंद नहीं करेंगे यह किस सिद्धांत को दर्शाता है----

7 / 15

7. निम्न में से कौन सा कारक अधिगम के हस्तांतरण में मदद नहीं करता है?

8 / 15

8. किस सिद्धांत के अनुसार जब पहली परिस्थिति एवं दूसरी प्रस्तुति में समान प्रकार के तत्व मौजूद होते हैं तो होने वाले अधिगम अंतरण की मात्रा अधिकतम होंगी---

9 / 15

9. महाराणा प्रताप की मृत्यु 1597 में हुई और भूगोल विषय के अंतर्गत सेर पहाड़ी की ऊंचाई 1597 मीटर है तो इसे मनोवैज्ञानिक भाषा में क्या कहेंगे--

10 / 15

10. यदि शिक्षक को बाल मनोविज्ञान सीखने के सिद्धांतों और व्यक्तिगत भिन्नता ओं का ज्ञान है तो वह अपने इस ज्ञान का प्रयोग कक्षा की समस्याओं का समाधान करने और सफलतापूर्वक पढ़ाने के लिए किया जा सकता है यहां पर निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत उपयुक्त होगा

11 / 15

11. किस सिद्धांत के अनुसार बालक की मस्तिष्क में कल्पना शक्ति चिंतन शक्ति स्मरण शक्ति तर्क शक्ति होती है इनका विकास अभ्यास एवं प्रशिक्षण के माध्यम से किया जाता है

12 / 15

12. अधिगम अंतरण का थांडायक सिद्धांत कहा जाता है?

13 / 15

13. अधिगम स्थानांतरण की योग्यता को बढ़ाने के लिए अध्यापक को नहीं करना चाहिए?

14 / 15

14. किस सिद्धांत के अनुसार बालक की मस्तिष्क में कल्पना शक्ति चिंतन शक्ति स्मरण शक्ति तर्क शक्ति होती है इनका विकास स्वतंत्र रूप से अभ्यास एवं प्रशिक्षण के माध्यम से किया जाता है ------

15 / 15

15. एक टेनिस खेलने वाले व्यक्ति को बैडमिंटन खेलना आसानी से आ जाता है, यह है_

Your score is

The average score is 6%

0%

आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे?
How many stars out of 5 would you like to give this exam?

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर Whatsapp मैसेज करें।

Other Helpful Articles & Test – 

Specially thanks to – राज सैनी महावर & Pradeep Soni

आपको हमारे द्वारा आयोजित मनोविज्ञान : अधिगम स्थानांतरण प्रश्नोतरी कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये – धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top